Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श्रीनगर जा रहा स्पाइसजेट विमान बनिहाल में अचानक नीचे गिरने लगा, यात्रियों में मची गई चीख-पुकार, कैद हुआ खौफनाक मंजर

    Updated: Mon, 14 Jul 2025 07:21 PM (IST)

    दिल्ली से श्रीनगर जा रही स्पाइसजेट की उड़ान संख्या SG-385 में बनिहाल के पास विमान अचानक नीचे की ओर गोता लगाने लगा। यात्री अर्जुमंद तालिब हुसैन ने इस घटना का वीडियो साझा किया जिसमें विमान में सवार यात्रियों की चीख-पुकार सुनाई दे रही है। स्पाइसजेट ने इस दावे को खारिज करते हुए कहा कि यह मानसून के कारण सामान्य टर्बुलेंस थी और विमान सुरक्षित रूप से श्रीनगर में उतरा।

    Hero Image
    बनिहाल के पास स्पाइसजेट विमान में खौफनाक मंजर, यात्रियों में मची चीख-पुकार!

    डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। अहमदाबाद में एयर इंडिया के एक यात्री विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने और उसमें 260 लोगों की मौत के एक महीने बाद अब दिल्ली से श्रीनगर जा रहा स्पाइसजेट का एक विमान बनिहाल के पास कई सौ मीटर तक फ्री-फॉल में चला गया, जिससे सभी के होश उड़ गए। इस खौफनाक मंजर को एक यात्री ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया जो अब इंटरनेट मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियों में विमान में सवार यात्रियों की चीख-पुकार होश उड़ाने वाली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह मामला शनिवार का है जब दिल्ली-श्रीनगर स्पाइसजेट की उड़ान संख्या SG-385 के एक यात्री अर्जुमंद तालिब हुसैन ने एक वीडियो साझा किया, जिसमें दावा किया गया कि विमान जब बनिहाल के ऊपर से गुजर रहा था तभी अचानक तेज झटके लगे और विमान तेजी से नीचे की ओर गोता लगाने लगा।

    सोशल मीडिया पर वायरल हो रही 29 सेकेंड के यह वीडियो होश उड़ाने वाली है। विमान में सवार कुछ यात्रियों की चीखें इस वीडियो में साफ सुनी जा सकती हैं।

    twitter.com/arjimand/status/1944347376426307722

    यात्रियों को विमान की सीटों को कसकर पकड़े हुए देखा जा सकता है जबकि एक फ्लाइट अटेंडेंट विमान के अंदर रेंगती हुई दिखाई दे रही है और कैप्टन घोषणा कर रहा है कि "सभी कृपया अपनी सीट बेल्ट बांध लें।"

    यह भी पढ़ें- लद्दाख के विकास के लिए सभी के साथ मिलकर करेंगे काम, उपराज्यपाल नियुक्त होने पर कविंदर गुप्ता ने कही यह बात

    एक्स पर अपलोड की गई इस पोस्ट में यात्री अर्जुमंद हुसैन ने कहा, "मैंने अपनी पूरी ज़िंदगी में, दुनिया भर में, सैकड़ों उड़ानों में, हर तरह के मौसम में यात्रा की है, लेकिन ऐसा अनुभव कभी नहीं किया।"

    "कल (शनिवार को) स्पाइसजेट की दिल्ली-श्रीनगर उड़ान G-385 के कुछ खतरनाक पल। बनिहाल के ऊपर विमान कई सौ मीटर नीचे गिर गया। ऐसा लगा जैसे सभी के लिए जीवन का अंत हो गया हो। यह कोई सामान्य उथल-पुथल नहीं थी। मैंने ऐसे कई तरह के अनुभव किए हैं।"

    "मैं उस तबाही के केवल आखिरी कुछ पल ही कैद कर पाया, जब एक क्रू मेंबर केबिन में रेंग रहा था। सबसे बुरी बात यह थी कि कुछ ही पल पहले सभी खिड़कियों के शीशे बंद करने के निर्देश दिए गए थे और किसी को भी पता नहीं था कि क्या हो रहा है।"

    उन्होंने सवाल किया कि "क्या तूफ़ानों के बीच सीधे उड़ान भरना कोई नई बात हो गई है या जलवायु परिवर्तन में कुछ बदलाव आया है? जब उत्पात समाप्त हो गया तो सीट बेल्ट चेतावनी क्यों जारी की गई? मौसम संबंधी पूर्व चेतावनियां और बचाव के उपाय कहां हैं? इसका जवाब कौन देगा?"

    यह भी पढ़ें- 'सत्ता कम सिखाती है, बेबसी ज्यादा सिखाती है...', मौलवी फारूक ने मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला पर क्यों की यह टिप्पणी?

    वहीं स्पाइसजेट ने इस दावे को पूरी तरह खारिज किया है। एयरलाइन का कहना है कि 12 जुलाई को हुई इस उड़ान में केवल हल्की टर्बुलेंस थी, जो मानसून के मौसम की वजह से सामान्य थी। स्पाइसजेट ने बताया कि न तो कोई बड़ा हादसा हुआ और न ही क्रू मेंबर्स को कोई चोट आई। फ्लाइट सुरक्षित श्रीनगर में उतर गई और उस वक्त सीटबेल्ट का साइन ऑन था।