पाक की शह पर काम करने वाले आतंकी टारगेट, धरपकड़ के लिए अभियान जारी; कोर कमांडर ने लिया तैयारियों का जायजा
जम्मू संभाग में आतंकियों की बढ़ती गतिविधियों के मद्देनजर भारतीय सेना ने किश्तवाड़ क्षेत्र में सैन्य अभियानों को तेज कर दिया है। सेना की सोलह कोर के जीओसी लेफ्टिनेंट जनरल नवीन सचदेव ने सैनिकों को उच्चतम स्तर की सर्तकता बरतने का निर्देश दिया है। कोर कमांडर ने किश्तवाड़ का दौरा कर सुरक्षा हालात का जायजा लिया और सैन्य अधिकारियों के साथ क्षेत्र की चुनौतियों पर चर्चा की।
राज्य ब्यूरो, जम्मू। Jammu Kashmir News: जम्मू संभाग की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालने वाली सेना की सोलह कोर के जीओसी लेफ्टिनेंट जनरल नवीन सचदेव ने सैनिकों को किश्तवाड़ क्षेत्र में सैन्य अभियानों के दौरान उच्चतम स्तर की सर्तकता बरतने के लिए कहा है।
कोर कमांडर ने मंगलवार को किश्तवाड़ जिले का दौरा कर सेना की ऑपरेशनल तैयारियों का जायजा लेने के साथ क्षेत्र के मौजूदा सुरक्षा हालात पर भी विचार विमर्श किया।
किश्तवाड़ क्षेत्र के किजई इलाके में पहुंचे कोर कमांडर के साथ सेना की डेल्टा फोर्स के जीओसी व अन्य कुछ वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।
इस दौरे के दौरान कोर कमांडर ने सैन्य अधिकारियों के साथ क्षेत्र की मौजूदा चुनौतियों व उनका सामना करने के लिए हो रही कार्रवाई पर विचार विमर्श किया। इसके साथ उन्हें क्षेत्र में कड़ी सर्तकता बरत रहे सैनिकों के साथ बातचीत कर उनका मनोबल भी बढ़ाया।
यह भी पढ़ें- अफसरों के तबादले पर उमर सरकार और उपराज्यपाल के बीच तकरार, इस अधिकारी के ट्रांसफर से खुश नहीं हैं CM अब्दुल्ला
आतंकियों की धरपकड़ के लिए सेना का अभियान जारी
पाकिस्तान की शह पर आतंकी इस समय जम्मू संभाग में देशविरोधी गतिविधियों को शह देने की रणनीति पर काम कर रहे हैं। ऐसे हालात में पिछले कुछ समय के दौरान किश्तवाड़ में आतंकी गतिविधियों में तेजी देखी गई है। ऐसे में क्षेत्र में आतंकियों की धरपकड़ के लिए सेना का अभियान जारी है।
गत माह क्षेत्र में आतंकियों से लोहा लेते हुए सेना का एक जेसीओ भी बलिदान हो गया था जबकि कुछ सैनिक घायल हुए थे। इसके बाद से सेना, सुरक्षाबलों, खुफिया एजेंसियों, जम्मू कश्मीर पुलिस के साथ बेहतर समन्वय के साथ देशविरोधी तत्वों पर लगातार दवाब बना रही है।
आतंकियों के मंसूबों को नाकाम करने के प्रयास जारी
सेना की उत्तरी कमान की अहम सोलह कोर इस समय जम्मू संभाग के राजौरी, पुंछ जिलों में नियंत्रण रेखा के साथ अंदरूनी इलाकों में भी आतंकियों के मंसूबों को नाकाम बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। कोर कमांडर संभाग के विभिन्न हिस्सों के दौरे कर ऑपरेशनल तैयारियों को तेजी दे रहे हैं।
ऐसे में किश्तवाड़ जिले से पहले कोर कमांडर ने पिछले कुछ समय के दौरान राजौरी जिले, डोडा जिले के साथ जम्मू जिले के अखनूर का दौरा कर क्षेत्र के सुरक्षा हालात के बारे में जानकारी लेने के साथ देशविरोधी तत्वों के खिलाफ जारी सेना के अभियान को तेजी दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।