Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Amarnath Yatra 2024: अमरनाथ यात्रियों के लिए खुशखबरी, हेलिकॉप्टर सेवा की ऑनलाइन बुकिंग हुई शुरू; इतना होगा किराया

    Updated: Sat, 15 Jun 2024 08:16 PM (IST)

    Amarnath Yatra 2024 जम्म कश्मीर में अमरनाथ यात्रा के लिए हेलिकॉप्‍टर सेवा की ऑनलाइन बुकिंग शुरू की गई है। वहीं यात्रा के लिए तैयारियां जोरों पर है। वहीं लंगर वाली सामग्री के ट्रकों में सेवादारों को बैठने की अनुमति न मिलने से लंगर संगठन परेशान हैं। लंगर संगठनों की श्री अमरनाथ जी श्राइन बोर्ड से मांग है कि सेवादारों को ट्रकों में बैठने की इजाजत दी जाए।

    Hero Image
    Amarnath Yatra के लिए हेलिकॉप्टर सेवा की ऑनलाइन बुकिंग शुरू (फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो, जम्मू। बाबा अमरनाथ की वार्षिक यात्रा (Amarnath Yatra 2024) के लिए हेलिकॉप्टर सेवा की ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो गई है। यात्रा के दोनों मार्गों बालटाल व पहलगाम से हेलिकॉप्टर की सेवा उपलब्ध होगी।

    बाबा अमरनाथ की वार्षिक यात्रा 29 जून से शुरू हो रही है जो 19 अगस्त को रक्षा बंधन वाले दिन संपन्न होगी। बालटाल रूट के लिए नीलग्राथ-पंजतरणी-नीलग्राथ और पहलगाम रूट से पहलगाम-पंजतरणी-पहलगाम रूट पर सेवा उपलब्ध करवाई जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये होगा किराया

    पहलगाम से पंजतरणी तक एक तरफ का किराया 4900 रुपये, दो तरफ का किराया 9800 रुपये, नीलग्राथ से लेकर पंजतरणी तक का एक तरफ का किराया 3250 रुपये और दोनों तरफ का किराया 6500 रुपये रखा गया है।

    बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट जेकेएसएएसबी डाट एनआइसी डाट इन पर जाकर हेलिकॉप्टर की सेवा की ऑनलाइन बुकिंग करवाई जा सकती है। बोर्ड के अनुसार आफलाइन टिकट या प्राथमिकता उपलब्ध नहीं होगी इसलिए बुकिंग पहले आओ पहले पाओ के आधार पर होगी और ये सीधे ही श्रद्धालु को मिलेगी।

    श्रद्धालुओं के पास स्‍वास्‍थ्‍य प्रमाणपत्र होना जरूरी

    इसमें कोई मिडलमैन नहीं होगा। बुकिंग के बाद हेलिकॉप्टर सेवा का इस्तेमाल करते समय श्रद्धालु के पास स्वास्थ्य प्रमाणपत्र होना चाहिए। पंजतरणी हेलीपैड से पवित्र गुफा तक और वापस यात्रा में काफी समय लगता है, इसलिए हेलिकॉप्टर सेवा का लाभ उठाने वाले यात्री के लिए आने-जाने के बीच उपलब्ध स्लाट कम से कम 6 घंटे के अंतराल के साथ दिखाई देंगे।

    यह भी पढ़ें: Jammu Terror Attack: ढकी नंबर प्लेट, हथियारों से लैस अंदर बैठे लोग... क्या है सफेद गाड़ी का राज, पुलिस ने बताया सच

    स्‍लॉट बुक करने के लिए इस्‍तेमाल करें ये डॉक्यूमेंट

    हर यात्री को यात्रा के दौरान अपने साथ अपना मूल फोटो पहचान पत्र और प्रमाण पत्र साथ रखना होगा। श्रद्धालुओं को बुक किए गए स्लाट समय से कम से कम 30 मिनट पहले संबंधित हेलीपैड पर पहुंचना करना होगा। वहीं चार्टर बुकिंग केवल श्रीनगर और नीलग्राथ के बीच यात्रा के लिए दी गई है, जिसमें नीलग्राथ और पंजतरणी के बीच चलने वाली कनेक्टिंग सेवा में प्राथमिकता वाली सीटें होंगी।

    जोरों पर यात्रा की तैयारियां

    वहीं यात्रा के लिए तैयारियां जोरों पर है। वहीं लंगर वाली सामग्री के ट्रकों में सेवादारों को बैठने की अनुमति न मिलने से लंगर संगठन परेशान हैं। लंगर संगठनों की श्री अमरनाथ जी श्राइन बोर्ड से मांग है कि सेवादारों को ट्रकों में बैठने की इजाजत दी जाए।

    यह भी पढ़ें: Amarnath Yatra: दहशतगर्दों के हर मंसूबे पर नजर... अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा को लेकर ADGP जम्मू ने की रिव्यू मीटिंग

    बाबा बर्फानी लंगर आर्गेनाइजेशन के प्रधान राजन गुप्ता ने कहा कि सेवादारों को राशन सामग्री के ट्रकों में बैठ कर यात्रा के आधार शिविरों में जाने की इजाजत नहीं दी जा रही है। उन्होंने कहा कि इस तरह से सेवादारों के पहुंचने में बहुत मुश्किल हो जाएगी।