Jammu Terror Attack: ढकी नंबर प्लेट, हथियारों से लैस अंदर बैठे लोग... क्या है सफेद गाड़ी का राज, पुलिस ने बताया सच
जम्मू में आतंकी हमलों के बाद अफवाह फैलने लगी हैं। केंद्रशासित प्रदेश में सोशल मीडिया पर आतंकियों को लेकर फर्जी सूचनाएं प्रसारित होने पर पुलिस ने लोगों से अपील की। पुलिस ने बढ़ती अफवाहों को लेकर स्पष्ट किया कि लोगों से ऐसी अफवाहों पर विश्वास न करने का आग्रह किया जाता है। कुछ भी संदिग्ध देखने पर नजदीकी पुलिस स्टेशन में जानकारी दें। उसे इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित न करें।

एएनआई, जम्मू। जम्मू संभाग में पिछले कुछ दिनों में हुए आतंकी हमले के बाद अब अफवाहों का दौर भी शुरू हो चुका है। इसी क्रम में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक बुलेरो कार में सादे कपड़ों में कुछ लोग हथियारों के साथ दिख रहे हैं।
जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ लोगों के बीच दहशत फैल गई। लेकिन अब पुलिस ने इस मामले पर प्रकाश डाला है। पुलिस द्वारा स्पष्ट किया गया कि वाहन केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) के जवानों को ले जा रहा था।
कुछ लोगों ने की वीडियो वायरल
https://t.co/kQnYg0lUhU
— District Police Jammu (@Dis_Pol_Jammu) June 14, 2024
As confirmed the vehicle in the video was carrying CAPF personnel,some social media handles unnecessarily try to create panic among general masses & spread misinformation.People are advised to keep watch around but don’t pay heed to rumour & fear-mongering
कुछ लोगों ने फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें सुरक्षाबलों पर हथियारबंद लोगों के संदिग्ध वाहन को अनुमति दिए जाने पर सवाल उठाया गया। इस वाहन की नंबर प्लेट अखबार के टुकड़े से छिपी हुई थी।
पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि जैसा कि पुष्टि की गई है कि वीडियो में दिख रहे वाहन में सीआरपीएफ के जवान सवार थे और कुछ सोशल मीडिया हैंडल अनावश्यक रूप से आम जनता में दहशत पैदा करने और गलत सूचना फैलाने का काम कर रहे हैं। प्रवक्ता ने कहा कि लोगों को अफवाहों और भय फैलाने वाली बातों पर ध्यान न देने की सलाह दी जाती है।
अपने वाहनों को चालू करने से पहले जांच लें: पुलिस
सूत्रों के अनुसार, सुरक्षा बलों को ले जा रहे वाहनों की नंबर प्लेट ढकी हुई होती हैं। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने इससे पहले बुधवार को जम्मू क्षेत्र में 'अलर्ट एडवाइजरी' जारी की, जिसमें निवासियों से संदिग्ध व्यक्तियों और वस्तुओं की आवाजाही के बारे में सतर्क रहने का आग्रह किया गया।
अधिकारियों ने बताया कि उन्होंने जम्मू और राजौरी के निवासियों को सलाह दी है कि वे अपने वाहनों को चालू करने से पहले उन्हें अच्छी तरह से जांच लें।
इसी के साथ पुलिस ने अफवाहों से जुड़े एक अन्य मामले को लेकर कहा कि जिस व्यक्ति की तस्वीर रियासी हमले के आतंकवादी के रूप में प्रसारित की जा रही है। वह अखनूर के जाद गांव का निवासी मुकेश है। वह लेह से लौट रहा एक कुली है। कोई आतंकवादी नहीं है अफवाह फैलाने से बचें। अपने स्थानीय पुलिस स्टेशन से जानकारी की पुष्टि करें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।