Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jammu Terror Attack: ढकी नंबर प्लेट, हथियारों से लैस अंदर बैठे लोग... क्या है सफेद गाड़ी का राज, पुलिस ने बताया सच

    Updated: Sat, 15 Jun 2024 05:06 PM (IST)

    जम्मू में आतंकी हमलों के बाद अफवाह फैलने लगी हैं। केंद्रशासित प्रदेश में सोशल मीडिया पर आतंकियों को लेकर फर्जी सूचनाएं प्रसारित होने पर पुलिस ने लोगों से अपील की। पुलिस ने बढ़ती अफवाहों को लेकर स्पष्ट किया कि लोगों से ऐसी अफवाहों पर विश्वास न करने का आग्रह किया जाता है। कुछ भी संदिग्ध देखने पर नजदीकी पुलिस स्टेशन में जानकारी दें। उसे इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित न करें।

    Hero Image
    इंटरनेट मीडिया पर इस गाड़ी की तस्वीर वायरल हो रही है

    एएनआई, जम्मू। जम्मू संभाग में पिछले कुछ दिनों में हुए आतंकी हमले के बाद अब अफवाहों का दौर भी शुरू हो चुका है। इसी क्रम में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक बुलेरो कार में सादे कपड़ों में कुछ लोग हथियारों के साथ दिख रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ लोगों के बीच दहशत फैल गई। लेकिन अब पुलिस ने इस मामले पर प्रकाश डाला है। पुलिस द्वारा स्पष्ट किया गया कि वाहन केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) के जवानों को ले जा रहा था।

    कुछ लोगों ने की वीडियो वायरल

    कुछ लोगों ने फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें सुरक्षाबलों पर हथियारबंद लोगों के संदिग्ध वाहन को अनुमति दिए जाने पर सवाल उठाया गया। इस वाहन की नंबर प्लेट अखबार के टुकड़े से छिपी हुई थी।

    यह भी पढ़ें- 'काली रात में निकले थे, दिन के उजाले...', नम आंखों से बोले कश्मीरी हिंदू, मीरवाइज बोले- यह टूटे रिश्ते जोड़ने का वक्त, फारूक अब्दुल्ला ने भी कही बड़ी बात

    पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि जैसा कि पुष्टि की गई है कि वीडियो में दिख रहे वाहन में सीआरपीएफ के जवान सवार थे और कुछ सोशल मीडिया हैंडल अनावश्यक रूप से आम जनता में दहशत पैदा करने और गलत सूचना फैलाने का काम कर रहे हैं। प्रवक्ता ने कहा कि लोगों को अफवाहों और भय फैलाने वाली बातों पर ध्यान न देने की सलाह दी जाती है।

    अपने वाहनों को चालू करने से पहले जांच लें: पुलिस

    सूत्रों के अनुसार, सुरक्षा बलों को ले जा रहे वाहनों की नंबर प्लेट ढकी हुई होती हैं। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने इससे पहले बुधवार को जम्मू क्षेत्र में 'अलर्ट एडवाइजरी' जारी की, जिसमें निवासियों से संदिग्ध व्यक्तियों और वस्तुओं की आवाजाही के बारे में सतर्क रहने का आग्रह किया गया।

    अधिकारियों ने बताया कि उन्होंने जम्मू और राजौरी के निवासियों को सलाह दी है कि वे अपने वाहनों को चालू करने से पहले उन्हें अच्छी तरह से जांच लें।

    इसी के साथ पुलिस ने अफवाहों से जुड़े एक अन्य मामले को लेकर कहा कि जिस व्यक्ति की तस्वीर रियासी हमले के आतंकवादी के रूप में प्रसारित की जा रही है। वह अखनूर के जाद गांव का निवासी मुकेश है। वह लेह से लौट रहा एक कुली है। कोई आतंकवादी नहीं है अफवाह फैलाने से बचें। अपने स्थानीय पुलिस स्टेशन से जानकारी की पुष्टि करें।

    यह भी पढ़ें- Amarnath Yatra: दहशतगर्दों के हर मंसूबे पर नजर... अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा को लेकर ADGP जम्मू ने की रिव्यू मीटिंग