Amarnath Yatra: दहशतगर्दों के हर मंसूबे पर नजर... अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा को लेकर ADGP जम्मू ने की रिव्यू मीटिंग
Jammu Kashmir News जम्मू संभाग में आतंकी हमलों के बाद वैष्णो देवी और अमरनाथ धाम पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इस बाबत जम्मू एडीजीपी ने बीते शुक्रवार रिव्य ...और पढ़ें

एएनआई, जम्मू। पवित्र अमरनाथ वार्षिक यात्रा 29 जून से शुरू हो रही है। यात्रा की तैयारियों को लेकर जम्मू अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) ने शुक्रवार को हाईलेवल मीटिंग बुलाई।
जम्मू और कश्मीर पुलिस ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर बैठक को लेकर पोस्ट करते हुए लिखा कि 'एडीजीपी आनंद जैन ने एक उच्च स्तरीय बैठक में श्री अमरनाथ जी यात्रा की व्यवस्थाओं की समीक्षा की है। मुख्य फोकस तीर्थयात्रियों की सुरक्षा, सावधानीपूर्वक सुरक्षा योजना समेत इमरजेंसी के लिए किया इंतजाम किए गए हैं। इत्यादि पर जोर रहा।
अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा पर रिव्यू मीटिंग
T-93
— Zonal Police Media Centre Jammu (@ZPHQJammu) June 14, 2024
ADG @anandjainips reviewed arrangements for #ShriAmarnathJiYatra in a high-level meeting. Key focus: coordinated efforts for pilgrims' safety, meticulous security planning, & emergency response measures.
@JmuKmrPolice
More Details on ; 👇https://t.co/98TUMak0LR
बैठक में पुलिस और सुरक्षा बलों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ-साथ सभी जिला वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) और रेंज उप महानिरीक्षक (डीआईजी) भी शामिल थे। बैठक के दौरान जैन ने तीर्थयात्रियों के लिए किसी भी संभावित खतरे और चुनौतियों से निपटने के लिए सुरक्षा उपायों की सावधानीपूर्वक योजना और उसके चरणों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की।
यात्री निवास भगवती नगर जम्मू और अन्य आवास केंद्रों में तीर्थयात्रियों के आधार शिविर में ठहरने के दौरान तीर्थयात्रियों को दी जा रही सुरक्षा पर भी चर्चा की गई।
बता दें कि जम्मू में आतंकी हमलों के बाद से ही सुरक्षाबल अलर्ट मोड पर है। पिछले रविवार से बुधवार के बीच जम्मू संभाग में तीन आतंकी हमले हुए। रविवार को रियासी में श्रद्धालुओं की बस पर हमला हुआ। उसके दो से तीन दिन बाद कठुआ और डोडा में आतंकियों ने दहशत फैलाने का काम किया। जिसमें सुरक्षाकर्मियों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया।
वैष्णो देवी धाम पर बढ़ाई गई सुरक्षा
आतंकियों के लगातार अटैक के बाद जम्मू प्रशासन ने वैष्णो देवी भवन और अमरनाथ धाम पर सुरक्षा को बढ़ा दिया है। इस बाबत केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह रविवार को जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा स्थिति और अमरनाथ यात्रा की तैयारियों की समीक्षा के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करेंगे।
इससे पहले शुक्रवार को केंद्रीय गृह मंत्री ने राष्ट्रीय राजधानी में गृह मंत्रालय (एमएचए) के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक में जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की और इस मुद्दे पर 16 जून को एक और विस्तृत बैठक बुलाने का निर्देश दिया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।