Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Amarnath Yatra: दहशतगर्दों के हर मंसूबे पर नजर... अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा को लेकर ADGP जम्मू ने की रिव्यू मीटिंग

    Updated: Sat, 15 Jun 2024 04:23 PM (IST)

    Jammu Kashmir News जम्मू संभाग में आतंकी हमलों के बाद वैष्णो देवी और अमरनाथ धाम पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इस बाबत जम्मू एडीजीपी ने बीते शुक्रवार रिव्य ...और पढ़ें

    Hero Image
    अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा को लेकर रिव्यू मीटिंग करते हुए एडीजीपी

    एएनआई, जम्मू। पवित्र अमरनाथ वार्षिक यात्रा 29 जून से शुरू हो रही है। यात्रा की तैयारियों को लेकर जम्मू अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) ने शुक्रवार को हाईलेवल मीटिंग बुलाई।

    जम्मू और कश्मीर पुलिस ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर बैठक को लेकर पोस्ट करते हुए लिखा कि 'एडीजीपी आनंद जैन ने एक उच्च स्तरीय बैठक में श्री अमरनाथ जी यात्रा की व्यवस्थाओं की समीक्षा की है। मुख्य फोकस तीर्थयात्रियों की सुरक्षा, सावधानीपूर्वक सुरक्षा योजना समेत इमरजेंसी के लिए किया इंतजाम किए गए हैं। इत्यादि पर जोर रहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा पर रिव्यू मीटिंग

    बैठक में पुलिस और सुरक्षा बलों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ-साथ सभी जिला वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) और रेंज उप महानिरीक्षक (डीआईजी) भी शामिल थे। बैठक के दौरान जैन ने तीर्थयात्रियों के लिए किसी भी संभावित खतरे और चुनौतियों से निपटने के लिए सुरक्षा उपायों की सावधानीपूर्वक योजना और उसके चरणों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की।

    यात्री निवास भगवती नगर जम्मू और अन्य आवास केंद्रों में तीर्थयात्रियों के आधार शिविर में ठहरने के दौरान तीर्थयात्रियों को दी जा रही सुरक्षा पर भी चर्चा की गई। 

    बता दें कि जम्मू में आतंकी हमलों के बाद से ही सुरक्षाबल अलर्ट मोड पर है। पिछले रविवार से बुधवार के बीच जम्मू संभाग में तीन आतंकी हमले हुए। रविवार को रियासी में श्रद्धालुओं की बस पर हमला हुआ। उसके दो से तीन दिन बाद कठुआ और डोडा में आतंकियों ने दहशत फैलाने का काम किया। जिसमें सुरक्षाकर्मियों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया।

    वैष्णो देवी धाम पर बढ़ाई गई सुरक्षा

    आतंकियों के लगातार अटैक के बाद जम्मू प्रशासन ने वैष्णो देवी भवन और अमरनाथ धाम पर सुरक्षा को बढ़ा दिया है। इस बाबत केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह रविवार को जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा स्थिति और अमरनाथ यात्रा की तैयारियों की समीक्षा के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करेंगे।

    इससे पहले शुक्रवार को केंद्रीय गृह मंत्री ने राष्ट्रीय राजधानी में गृह मंत्रालय (एमएचए) के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक में जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की और इस मुद्दे पर 16 जून को एक और विस्तृत बैठक बुलाने का निर्देश दिया।

    यह भी पढे़ं- Jammu Terror Attack: 'गिने चुने आतंकी रह गए, जो चूहों की तरह...', घुसपैठियों को पनाह देने वालों को भी कुचला जाएगा, बोले DGP आरआर स्वैन