Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jammu Terror Attack: 'गिने चुने आतंकी रह गए, जो चूहों की तरह...', घुसपैठियों को पनाह देने वालों को भी कुचला जाएगा, बोले DGP आरआर स्वैन

    Updated: Sat, 15 Jun 2024 02:19 PM (IST)

    Jammu Terror Attack जम्मू-कश्मीर में पिछले चार आतंकी हमलों के बाद डीजीपी आरआर स्वैन ने हालात का जायजा लेने कठुआ के सैडा सोहाल गांव में पहुंचे हैं। इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान पर जमकर निशाना साधा। इसके साथ ही उन्होंने घुसपैठियों को पनाह देने वालों को भी कड़ी चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि जो लोग पनाह देते हैं उन्हें भी कुचला जाएगा।

    Hero Image
    Jammu Terror Attack: आतंकी हमलों पर क्या बोले डीजीपी आरआर स्वैन

    जम्मू ब्यूरो, कठुआ। जम्मू-कश्मीर के कठुआ में तीन दिन पहले हीरानगर के सैडा सोहाल में हुए आतंकी हमले के बाद पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) रश्मि रंजन स्वैन शनिवार को हालात का जायजा लेने गांव पहुंचे हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि सीमा पार से आने वाले घुसपैठियों को पनाह देने वाले लोगों को भी कुचला जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीजीपी आरआर स्वैन ने कहा कि उनके साथ भी अब कड़ी सख्ती बरती जाएगी। हमारे सुरक्षा बाल ऐसे प्रयासों को नाकाम करने में पूरी तरह से सक्षम हैं। उन्होंने कहा कि लोग भी सतर्क रहें और ऐसी संदिग्ध गतिविधि देखने पर तुरंत पुलिस तक पहुंचाएं। डीजीपी ने कहा कि अब गिने चुने ही आतंकी रह गए हैं। अब चूहों की तरह जहां-तहां घुसने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन उनके प्रयास सफल नहीं हो पाएंगे।

    'आतंक तो मारे ही जाएंगे, लेकिन...'

    इससे पहले पुलिस महानिदेशक आरआर स्वैन ने कहा था कि पाकिस्तान भाड़े के आतंकियों की घुसपैठ कराकर जम्मू-कश्मीर का माहौल बिगाड़ने की कोशिश में है। जम्मू में चार दिन में चार आतंकी हमले इसी षड्यंत्र की उपज है। डीजीपी ने चेतावनी दी कि ये आतंकी तो मारे ही जाएंगे, इनके स्थानीय मददगारों को भी नहीं छोड़ा जाएगा। आतंकियों के ये सहयोगी अपने किए पर पछताएंगे कि आखिर क्यों उन्होंने दहशतगर्दों का साथ दिया।

    जल्द कर ली जाएगी पहचान

    डीजीपी ने कहा था कि पाकिस्तानी आतंकियों के लिए वहां कोई रोने वाला नहीं है, किंतु उनके मददगारों को यहीं रहना है और उन्हें ध्यान रखना है कि उनका परिवार है, बच्चे हैं और जमीन-जायदाद भी। उन्होंने कहा कि कुछ राष्ट्रविरोधी तत्व चंद पैसों और नशे की पूर्ति के लिए आतंकियों की मदद कर रहे हैं। ऐसे तत्वों की जल्द पहचान कर ली जाएगी।

    यह भी पढ़ें- Ksheer Bhawani: जम्मू-कश्मीर का वो खास मंदिर, जहां से हजारों मुस्लिमों की चलती है रोजी-रोटी, पहले हिंदुओं का...; पढ़िए इससे जुड़ी रोचक बातें