Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कूड़ा बीनने के नाम पर करते थे रेकी, पुलिस ने 72 घंटे में पकड़ा अंतरराज्यीय चोर गिरोह, तीन महिलाएं भी शामिल

    Updated: Tue, 15 Jul 2025 01:43 PM (IST)

    जम्मू-कश्मीर के नौशहरा में ज्वेलर्स की दुकान में हुई चोरी की घटना को पुलिस ने 72 घंटों में सुलझा लिया है। पुलिस ने एक अंतरराज्यीय चोर गिरोह को गिरफ्तार किया है और उनसे लगभग 13 लाख रुपये के आभूषण जब्त किए हैं। गिरोह कूड़ा बीनने के बहाने दुकानों की रेकी करता था। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों तक पहुंची।

    Hero Image
    आरोपियों में हरियाणा, पंजाब और राजस्थान के निवासी शामिल हैं।

    संवाद सहयोगी, जागरण, नौशहरा : नौशहरा में ज्वेलर्स की दुकान पर हुई चोरी की घटना को 72 घंटों में सुलझाने का दावा किया है। साथ ही अंतरराज्यीय चोर गिरोह को दबोचकर और उनसे लगभग 13 लाख के आभूषण भी जब्त किए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह गिरोह कूड़ा बीनने के नाम पर बाजार में दुकानों और अन्य स्थल की रेकी करता था और बाद में वारदात को अंजाम देता है। ऐसी ही वारदात 10 जुलाई को नौशहरा में अंजाम दिया गया। उसके बाद सीसीटीवी फुटेज व अन्य तकनीकी सर्वेलांस के आधार पर पुलिस जल्द आरोपितों तक जा पहुंची और गिरोह को दबोच लिया।

    पुलिस के अनुसार 10 जुलाई को ज्वेलर्स प्रदीप कुमार ने अपनी दुकान में चोरी की शिकायत दी थी। इसमें उन्होंने सोने और चांदी के आभूषण चोरी होने की शिकायत दी थी। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को खंगााला और अन्य तरीकों से आरोपितों को दबोच लिया।

    यह भी पढ़ें- जम्मू के लोगों के लिए जरूरी खबर, जल्द से कर लें ये काम नहीं तो जब्त हो जाएंगे वाहन; चेतावनी जारी

    पुलिस के अनुसार 72 घंटों के भीतर 120 ग्राम सोना (लगभग 12 लाख मूल्य) और 530 ग्राम चांदी के आभूषण (लगभग 65 हजार रुपये मूल्य) बरामद किया। इस मामले में छह अंतरराज्यीय चोरों को गिरफ्तार कर लिया है। इनमें महिलाएं भी शामिल हैं।

    पकड़े गए आरोपितों में चार हरियाणा के फतेहाबाद जिले के निवासी हैं। इनमें जसवंत सिंह, राज कुमार, गगन कुमार के अलावा जसवंत की पत्नी रितु भी शामिल है। इनके अलावा बठिंडा (पंजाब) निवासी सीमा रानी व पूनम पत्नी राम प्रताप निवासी राजस्थान को गिरफ्तार किया गया है।

    यह गैंग अंतरराज्यीय गिरोह का हिस्सा

    पुलिस के अनुसार यह गैंग एक बड़े अंतरराज्यीय गिरोह का हिस्सा है और यह हरियाणा, पंजाब और राजस्थान में सक्रिय रहा है। ये सभी नौशहारा में कबाड़ चुनते और घूमते फिरते रहते हैं। पुलिस ने इस मामले से इन्कार नहीं किया कि यह अन्य मामलों में भी वांछित हो सकते हैं और इस बिंदु पर जांच जारी है। पुलिस यह भी पता लगाने का प्रयास कर रही है कि इन्होंने जम्मू-कश्मीर या प्रदेश के बाहर अन्य किन वारदात में शामिल रहे थे। जांच में गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में भी सुराग मिलने की उम्मीद है।

    यह भी पढ़ें- Jammu: विदेश में नौकरी का सपना दिखाकर युवक को लगाया 17 लाख का चूना, सिर्फ टूरिस्ट वीजा थमाया, पढें पूरा मामला

    comedy show banner