जम्मू के लोगों के लिए जरूरी खबर, जल्द से कर लें ये काम नहीं तो जब्त हो जाएंगे वाहन; चेतावनी जारी
जम्मू में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर ट्रैफिक पुलिस सख्त हो गई है। एसपी ट्रैफिक फारूक केसर ने बताया कि बड़ी संख्या में वाहनों पर चालान लंबित हैं। वाहन मालिकों को 15 दिनों के भीतर जुर्माना भरने का निर्देश दिया गया है। ऐसा न करने पर मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी और वाहन जब्त किए जा सकते हैं।

जागरण संवाददाता, जम्मू। जिला जम्मू में बड़ी संख्या में ऐसे वाहन पाए गए हैं। जिनके विरुद्ध विभिन्न प्रकार के ट्रैफिक उल्लंघनों के चलते कई चालान लंबित हैं।
यह जानकारी एसपी ट्रैफिक जम्मू फारूक केसर ने दी। उन्होंने बताया कि ट्रैफिक पुलिस कार्यालय द्वारा जारी किए गए एक नोटिस के माध्यम से ऐसे सभी वाहन मालिकों को 15 दिनों की अवधि में चालान राशि का भुगतान करने का निर्देश दिया गया था।
हालांकि, बड़ी संख्या में वाहन मालिकों ने न तो ऑनलाइन चालान राशि का भुगतान किया और न ही विशेष मोबाइल मजिस्ट्रेट ट्रैफिक, जम्मू की अदालत में उपस्थित होकर चालानों का निपटारा किया।
ट्रैफिक पुलिस ने एक बार फिर ऐसे लोगों को सूचित किया है कि ऐसे सभी वाहन मालिक या चालानधारी तत्काल वेबसाइट https://echallan.parivahan.gov.in और https://courts.gov.in पर जाकर अपने लंबित चालानों का विवरण देखकर अगामी 15 दिनों के भीतर जुर्माना राशि का भुगतान करें।
एसएसपी ट्रैफिक जम्मू फारूक केसर का कहना है कि यदि निर्धारित समय सीमा के भीतर चालान की राशि का भुगतान नहीं किया गया, तो मोटर वाहन अधिनियम के तहत संबंधित वाहन जब्त किए जा सकते हैं। ट्रैफिक पुलिस जम्मू ने साफ शब्दों में चेताया है कि उल्लंघनकर्ताओं के खिलाफ अब सख्त कार्रवाई की जाएगी।
12368 वाहन चालकों के चालान लंबित
ट्रैफिक पुलिस जम्मू द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार जिला जम्मू में 12368 वाहनों के चालान अभी लंबित पड़े हैं। इस में अभी वह वाहन शामिल है। जिनमें पांच से अधिक चालान हैं। सबसे अधिक चालान एक वाहन के 194 हुए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।