Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    अब एनसीसी पाठ्यक्रम में ड्रोन-कौशल आधारित प्रशिक्षण शामिल, कैडेटों की सुविधाओं में भी होगी वृद्धि

    Updated: Thu, 21 Aug 2025 08:31 PM (IST)

    नेशनल कैडेट कोर के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल गुरबीरपाल सिंह ने कहा कि एनसीसी पाठ्यक्रम में ड्रोन व कौशल प्रशिक्षण शामिल किए गए हैं। अब एनसीसी कैंप में जाने वाले कैडेट एसी थ्री टियर में यात्रा कर सकते हैं। कारगिल में कैडेटों को संबोधित करते हुए उन्होंने भत्तों में वृद्धि की बात कही।

    Hero Image
    कैडेटों से राष्ट्र निर्माण में योगदान देने का आग्रह किया और एनसीसी स्टाफ सदस्यों को सम्मानित किया।

    राज्य ब्यूरो, जागरण, जम्मू। नेशनल कैडेट कोर के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल गुरबीरपाल सिंह ने कहा है कि भविष्य कर जरूरतों के लिए कैडेटों को तैयार करने के लिए अब एनसीसी पाठ्यक्रम में ड्रोन व कौशल आधारित प्रशिक्षण शामिल किए गए हैं। देश के किसी हिस्सें में एनसीसी कैंप में हिस्सा लेने वाले कैडेट अब रेलगाड़ी में एसी थ्री टियर में यात्रा करने के हकदार हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कश्मीर के बाद लद्दाख में एनसीसी गतिविधियों का जायजा लेने के लिए वीरवार को कारगिल पहुंचे महानिदेशक ने कारगिल के एनसीसी कैडेटों को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें मिलने वाले भत्तों में वृद्धि की गई है।

    यह भी पढ़ें- मां वैष्णो देवी के दर्शन करने का अभी सबसे अच्छा मौका, बिल्कुल भी नहीं है भीड़; आसानी से मिल रही घोड़े और पालकी की सेवा

    महानिदेशक ने वीरवार को अपने लद्दाख दौरे की शुरूआत द्रास में कारगिल वार मेमोरियल में सेना के बलिदानियों को श्रद्धासुमन अर्पित करने के साथ की। उनके साथ इस मौके पर जम्मू कश्मीर, लद्दाख एनसीसी निदेशालय के अतिरिक्त महानिदेशक मेजर जनरल अनुपिंदर बेवली भी मौजूद थे।

    कारगिल में 2 लद्दाख एनसीसी बटालियन के गठन के बाद अपने पहले दौरे पर पहुंचे एनसीसी महानिदेशक ने कैडेटों की सामुदायिक सेवा की भावना व राष्ट्र निर्माण के प्रति उनकी प्रतिबद्धता की सराहना की।

    उन्होंने जोर दिया कि कैडेट एनसीसी के आदर्श वाक्य एकता और अनुशासन को अपने जीवन का अभिन्न अंग बनाएं। उन्होंने कहा कि लद्दाख जैसे प्रदेश के कैडेटों को कैडेट पर्वतीय व शीतकालीन खेलों में प्रतिभाशाली दिखाने के लिए उचित मौके दिए जा रहे हैं।

    यह भी पढ़ें- जम्मू कश्मीर संशोधन विधेयक पर उपमुख्यमंत्री ने केंद्र पर साधा निशाना, बोले- अपने राजनीतिक विरोधियों को दबाने के लिए बनाया

    उन्होंने कैडेटों से आग्रह किया कि वे अपनी रुचि के अनुसार क्षेत्र चुनें व असफलता से कभी न घबराएं। उन्होंने कहा कि कैडेटों को अपने स्वास्थ्य को उचित महत्व देते हुए हमेशा फिट रहना चाहिए। वे राष्ट्र के ज़िम्मेदार नागरिक बन कर देश की प्रगति में योगदान दें।

    कार्यक्रम के दौरान एनसीसी महानिदेशक ने एनसीसी गतिविधियों, खेलों में उपलब्धियों व आपरेशन सिंदूर के दौरान योगदान के लिए एनसीसी कैडेटों व एनसीसी स्टाफ के सदस्यों को सम्मानित किया। इस मौके पर लद्दाख एनसीसी के कई अधिकारी भी मौजूद थे।

    इससे पहले एनसीसी महानिदेशक ने कश्मीर के कुपवाड़ा, बारामूला का दौरा कर सीमांत क्षेत्रों में एनसीसी को बढ़ावा देने की दिशा में की जा रही कार्रवाई की समीक्षा की थी। कश्मीर के दौरे के दौरान महानिदेशक को संभाग में एनसीसी का विस्तार करने की दिशा में किए जा रहे प्रयासों के बारे में जानकारी दी गई थी। एनसीसी महानिदेशक ने कुपवाड़ा में 7 जम्मू-कश्मीर एनसीसी बटालियन का दौरा कर कैडेटों का मनोबल बढ़ाया था।

    यह भी पढ़ें- जम्मू में छह महीने बाद मायके से ससुराल लौटी महिला की संदिग्ध मौत, परिजन बोले- ससुराल में कुछ अनहोनी हुई, पुलिस पता लगाए