मां वैष्णो देवी के दर्शन करने का अभी सबसे अच्छा मौका, बिल्कुल भी नहीं है भीड़; आसानी से मिल रही घोड़े और पालकी की सेवा
वीरवार को कटड़ा में मां वैष्णो देवी (Mata Vaishno Devi) के श्रद्धालुओं के लिए सुखद अनुभव रहा। मौसम साफ रहने से दोपहर तक हेलीकॉप्टर सेवा जारी रही हालांकि बाद में स्थगित कर दी गई। भवन मार्ग पर ठंडी हवाओं और धुंध के बावजूद श्रद्धालु उत्साहपूर्वक आगे बढ़ते रहे। बुधवार को 20383 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए और वीरवार शाम तक 12600 पंजीकरण करवा चुके थे।

संवाद सहयोगी, कटड़ा। वीरवार का दिन श्रद्धालुओं के लिए सुखद अनुभव लेकर आया। दोपहर तक मौसम साफ रहा। करीब एक बजे तक श्रद्धालुओं के लिए हेलीकॉप्टर सेवा भी उपलब्ध रही।
हालांकि, त्रिकुटा पर्वत पर बादलों के कारण बाद में हेलीकॉप्टर सेवा को स्थगित करना पड़ा। दिनभर आसमान में सूर्य देव और बादलों का लुका-छिपी का खेल चलता रहा।
दोपहर के बाद भवन मार्ग पर श्रद्धालुओं को ठंडी हवाओं और धुंध का सामना करना पड़ा, फिर भी श्रद्धालु उत्साह के साथ भवन की ओर बढ़ते रहे। यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए सभी मार्गों पर आपदा प्रबंधन दल, श्राइन बोर्ड प्रशासन, पुलिस विभाग और सीआरपीएफ के अधिकारी तथा जवान तैनात हैं।
मां वैष्णो देवी की यात्रा सुगम बनी हुई है और श्रद्धालु पूरी श्रद्धा के साथ अपनी यात्रा कर रहे हैं। बुधवार को 20,383 श्रद्धालुओं ने मां वैष्णो देवी के चरणों में हाजिरी लगाई थी।
वहीं, वीरवार शाम चार बजे तक लगभग 12,600 श्रद्धालु अपना पंजीकरण करवाकर भवन की ओर रवाना हो चुके थे। श्रद्धालुओं का आना लगातार जारी है, जो इस धार्मिक स्थल की महिमा को दर्शाता है। मां वैष्णो देवी की कृपा से श्रद्धालुओं की यात्रा सुखद और सुरक्षित बनी हुई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।