Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'रोपवे प्रोजेक्ट में विधायक ने ली है कमीशन', वैष्णो देवी संघर्ष समिति के सदस्य का गंभीर आरोप; MLA ने भेजा लीगल नोटिस

    Updated: Mon, 02 Dec 2024 08:42 PM (IST)

    श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड द्वारा कटड़ा में मां वैष्णो देवी के ताराकोट मार्ग पर बन रही रोपवे परियोजना के विरोध में प्रदर्शन के दौरान विधायक बलदेव राज शर्मा पर लगाए गए आरोपों को लेकर श्री माता वैष्णो देवी संघर्ष समिति कटड़ा के सदस्य करण सिंह के खिलाफ लीगल नोटिस भेजा गया है। विधायक ने सार्वजनिक माफी मांगने या फिर कोर्ट का सामना करने को कहा है।

    Hero Image
    विधायक बलदेव शर्मा के लीगल नोटिस पर क्या बोले करण सिंह।

    संवाद सहयोगी, कटड़ा। श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड द्वारा कटड़ा में मां वैष्णो देवी के ताराकोट मार्ग पर लगाए जा रहे 350 करोड़ रुपये की लागत से महत्वपूर्ण रोपवे परियोजना के खिलाफ गठित श्री माता वैष्णो देवी संघर्ष समिति कटड़ा के सदस्य करण सिंह के खिलाफ श्री माता वैष्णो देवी विधानसभा के विधायक बलदेव राज शर्मा ने लीगल नोटिस भेजा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विधायक बलदेव राज शर्मा द्वारा वकील के द्वारा भेजे गए लीगल नोटिस में कहा गया है कि बीते 27 नवंबर को कटड़ा के शालीमार पार्क में रोपवे परियोजना के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों को संबोधित करते हुए पंचायत पुराना दरूड के निवासी करण सिंह ने एक और जहां विधायक बलदेव शर्मा पर अनाप-शनाप आरोप लगाए हैं तो दूसरी ओर प्रदर्शन कर रहे लोगों को उनके विरुद्ध भड़काने का प्रयास किया है।

    माफी मांगे या कोर्ट का सामना करे

    अपने संबोधन में करण सिंह ने कहा है कि विधायक बलदेव राज शर्मा एक ओर जहां रोपवे परियोजना के विरुद्ध प्रदर्शनकरियों का साथ नहीं दे रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि महत्वपूर्ण रोपवे परियोजना को लेकर विधायक ने 7 से 8 प्रतिशत की कमीशन ली है, जो अति गंभीर मामला है।

    नोटिस में कहा गया है कि आरोप लगाने वाले करण सिंह या तो 5 दिन के भीतर सार्वजनिक माफी मांगे या फिर कोर्ट का सामना करें।

    यह भी पढ़ें- Shikara Ride in Dal Lake: ऑनलाइन हुआ शिकारा, Uber से घर बैठे करें बुक; पर्यटकों में खुशी, बोले- ये तो कमाल हो गया

    मैं अपनी बातों पर कायम, नहीं मांगूंगा माफी

    विधायक बलदेव राज शर्मा का कहना था कि प्रदर्शन कर रहे लोगों को संबोधित करने के दौरान करण सिंह द्वारा झूठे आरोप लगाकर उनकी छवि को सार्वजनिक तौर पर नुकसान पहुंचाया है और लोगों को उनके विरुद्ध भड़काने का प्रयास किया है जो अत्यंत गंभीर मामला है।

    वहीं, इस पूरे मामले को लेकर श्री माता वैष्णो देवी संघर्ष समिति के सदस्य करण सिंह ने प्रेस वार्ता आयोजित कर स्पष्ट रूप से कहा कि वह अपने शब्दों पर पूरी तरह से अडिग हैं और माफी नहीं मांगेंगे अलवत्ता इस लीगल नोटिस का जवाब कोर्ट में देंगे। हम अपनी बातों पर कायम हैं। विधायक ने कमीशन ली है। 

    यह भी पढ़ें- 200 यूनिट बिजली, बस यात्रा, डबल राशन..., नए साल में लोगों को मिलेगा उमर सरकार का तोहफा; बैठकों का सिलसिला शुरू

    comedy show banner
    comedy show banner