Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ladakh News: लेह में खाई में गिरा सैन्य वाहन, सड़क हादसे में दो जवान बलिदान; सेना ने जताया गहरा दुख

    Updated: Fri, 21 Mar 2025 11:50 PM (IST)

    लेह में एक दुखद सड़क हादसे में भारतीय सेना के दो जवानों ने अपने प्राणों की आहुति दे दी। हवलदार किशोर बारा और सिपाही सूरज कुमार लद्दाख में देश की सेवा करते हुए शहीद हो गए। फायर एंड फ्यूरी कोर ने शहीदों के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है। लेफ्टिनेंट जनरल एमवी सुचिंद्र कुमार ने भी शहीदों की वीरता को सलाम किया है।

    Hero Image
    लेह में दो सैनिक बलिदान। फाइल फोटो।

    राज्य ब्यूरो, जम्मू। केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के लेह जिले में सड़क हादसे में सेना के दो जवान बलिदान हो गए। लद्दाख में देश सेवा करते हुए शनिवार को बलिदान हुए इन सैनिकों की पहचान हवलदार किशोर बारा व सिपाही सूरज कुमार के रूप में हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन बलिदानियों के पार्थिव देह सैन्य सम्मान पूर्वक लेह से उनके घरों को भेजे जा रहे हैं। लद्दाख की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालने वाली सेना की फायर एंड फ्यूरी कोर ने सैनिक के निधन पर गहरा दुख प्रकट किया है।

    जवानों की वीरता की सराहना

    कोर कमांडर ने शुक्रवार को एक्स पर सैनिकों के बलिदान व देश के प्रति उनके योगदान को सलाम किया है। उन्होंने कोर के अधिकारियों व जवानों की ओर से शोक संतप्त परिवारों को सांत्वना भी दी है। वहीं, सेना की उत्तरी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ लेफ्टिनेंट जनरल एमवी सुचिंद्र कुमार ने भी बलिदान देने वाले जवानों की वीरता की सराहना की।

    जुटाई जा रही है अधिक जानकारी

    लद्दाख के पीआरओ डिफेंस लेफ्टिनेंट कर्नल पीएस सिद्धु ने जागरण को बताया कि सैन्य वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने से दो सैन्य कर्मी बलिदान हुए थे। उन्होंने बताया कि सैन्यकर्मी कहां के रहने वाले हैं इसके बारे में अभी अधिकारिक रूप से जानकारी नही है।

    यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर विधानसभा में कांग्रेस विधायकों की चुप्पी पर सवाल, सदन में मुद्दों पर न बोलने से कार्यकर्ताओं में निराशा

    नेशनल पार्क में आतंकी ठिकाना ध्वस्त

    वहीं, दूसरी तरफ सुरक्षाबलों ने शुक्रवार को ग्रीष्मकालीन राजधानी के साथ सटे डाचीगाम नेशनल पार्क में आतंकियों के एक बंकरनुमा ठिकाने को नष्ट कर दिया। इस ठिकाने का इस्तेमाल करने वाले आतंकियों को पकड़ने के लिए सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान जारी रखा हुआ है।

    इस अभियान में खोजी कुत्तों और ड्रोन की भी मदद ली जा रही है। यहां मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस को अपने तंत्र से पता चला था कि डाचीगाम नेशनल पार्क के ऊपरी हिस्से में पहलीपोरा को पास जंगल में आतंकियों की गतिविधियां हैं।

    इसके आधार पर जम्मू कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान दल एसओजी के जवानों ने सेना की 50 आरआर के जवानों के साथ मिलकर आतंकियों को पकड़ने के लिए एक अभियान चलाया। इस अभियान के दौरान जवानों ने जंगल में एक जगह आतंकियों द्वारा बनाए गए बंकरनुमा ठिकाने का पता लगाया।

    यह भी पढ़ें- अमित शाह के बाद DGP ने बताए 'नए कश्मीर' के हालात, बोले- आतंकवाद घटा; भटके हुए युवाओं को सही रास्ता दिखाया