Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमित शाह के बाद DGP ने बताए 'नए कश्मीर' के हालात, बोले- आतंकवाद घटा; भटके हुए युवाओं को सही रास्ता दिखाया

    Updated: Fri, 21 Mar 2025 08:26 PM (IST)

    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज जम्मू-कश्मीर में बदलाव की स्थिति पर लंबा भाषण दिया। उन्होंने कहा कि पत्थरबाजी और आतंक जम्मू-कश्मीर से लगभग समाप्त हो गया है। इसी के साथ पुलिस महानिदेशक नलिन प्रभात ने भी कश्मीर के हालात पर प्रेसकर्मियों से बात की। नलिन ने कहा कि जो युवा पहले भटक गए थे वे अब पूरी तरह से मुख्यधारा में शामिल हो गए हैं।

    Hero Image
    नए कश्मीर को लेकर बोले अमित शाह और नलीन प्रभात (जागरण ग्राफिक्स)

    राज्य ब्यूरो, श्रीनगर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को संसद में जम्मू-कश्मीर के हालात पर अपनी बात रखी। गृह मंत्री कहा कि हमारी सरकार ने उग्रवाद, आतंकवाद और नक्सलवाद पर कड़ा प्रहार किया है।

    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में बताया कि कश्मीर में आतंकवाद की घटनाओं में कमी आई है। पत्थरबाजी पर भी रोक लग गई है। अब कश्मीर में कोई हड़ताल नहीं होती। उन्होंने कहा कि 2024 में कश्मीर में एक भी पथराव की घटना सामने नहीं आई है। इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक नलिन प्रभात ने भी कश्मीर के हालात पर प्रेसकर्मियों से वार्ता की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) नलिन प्रभात ने शुक्रवार को पत्थरबाज और पूर्व आतंकी की संज्ञा से बचते हुए कहा कि जो युवा पहले भटक गए थे। अब वे पूरी तरह से मुख्यधारा में शामिल हो गए हैं, उन्हें पासपोर्ट जारी करने में उदारता बरते जाने की जरूरत है।

    फोटो: अमित शाह शुक्रवार को नई दिल्ली में संसद के बजट सत्र के दौरान राज्यसभा में बोलते हुए। (एएनआई)

    इसके साथ ही उन्होंने नार्काे टेरर को शून्य सहिष्णुता के साथ नष्ट किए जाने की संकल्पबद्धता को भी दोहराया।उल्लेखनीय है कि जम्मू-कश्मीर में सैकड़ों की तादाद में ऐसे लोग हैं,जो कभी आतंकी हिंसा और अलगाववादी गतिविधियों के अलावा पत्थरबाजी में भी लिप्त रहे हैं। इन्हें पासपोर्ट जारी नहीं किया जाता, अगर किया भी जाता है तो उन्हें कई औपचारिकताओं को पूरा करना पड़ता है। कश्मीर घाटी में यह एक बड़ा मुद्दा है।

    डीजीपी ने स्थानीय समस्याओं को लिया जायजा

    पुलिस महानिदेशक नलिन प्रभात ने दक्षिण कश्मीर के पुलवामा और शोपियां में जनता दरबार में स्थानीय लोगों की समस्याओं का जायजा लिया और उन्हें यथासंभव हल करने के लिए सबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए।

    इसके बाद में पत्रकारों के साथ बातचीत में उन्होंने पासपोर्ट को लेकर स्थानीय युवाओं को पेश आने वाली दिक्कतों पर कहा कि कि जो युवा पहले भटक गए थे, गलत रास्ते पर चले गए थे, लेकिन अब अगर वह दिल-दिमाग दोनों से सही रास्ते पर आए गए हैं तो उन्हे पासपोर्ट जारी करने की शर्ताें में कुछ राहत दी जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें इस विषय में एक व्यावहारिक और संतुलित नीति अपनाने की जरूरत है।

    आतंकी हिंसा के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि आतंकी नेटवर्क लगभग नष्ट हो चुका है और नार्काे टेरर एक नयी चुनौती बनकर सामने आया है। नार्काेटेरर को भी सख्ती से कुचल दिया जाएगा।

    आतंक के खिलाफ जीरो टॉलरेंस: नलिन प्रभात

    उन्होंने कहा कि आतंकवाद, नार्काेटेरेर व अलगाववाद समेत किसी भी राष्टविरोधी गतिविधि को, जम्मू कश्मीर में कानून व्यवस्था को नुकसान पहुंचाने वाले किसी भी कृत्य को और उसमें लिप्त तत्वों को सहन नही किया जाएगा। उनके प्रति शून्य सहिष्णुता की नीति के आधार पर ही काम किया जाएगा।

    पाकिस्तान में बैठे आतंकियों की जम्मू कश्मीर में घुसपैठ की आशंका संबंधी सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि हमें मौसम विभाग की तरह संभावनाओं और आशंकाओं के आधार पर बात नही करनी चाहिए।

    काजीगुंड कुलगाम में एक डीएसपी द्वारा महिला को लात मारे जाने की घटना से जुड़े सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा इस मामले की जांच के लिए दक्षिण कश्मीर के उप महानिरीक्षक (डीआईजी) के नेतृत्व में एक समिति बनाई गई है। उन्हें अपनी रिपोर्ट 10 दिन में प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है और अगले तीन चार दिन में यह रिपोर्ट आ जाएगी।

    यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर विधानसभा में कांग्रेस विधायकों की चुप्पी पर सवाल, सदन में मुद्दों पर न बोलने से कार्यकर्ताओं में निराशा