Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिंदुओं को शराब का आदी कहने वाले मेहराज को AAP ने बनाया प्रदेशाध्यक्ष, जम्मू-कश्मीर में गरमाई सियासत

    Updated: Sat, 22 Mar 2025 08:42 AM (IST)

    आम आदमी पार्टी (Aam Admi Party) ने विवादों के बीच मेहराज मलिक (Mehraj Malik) को जम्मू-कश्मीर का प्रदेश अध्यक्ष (Jammu Kashmir AAP President) नियुक्त किया है। मेहराज ने हाल ही में विधानसभा में हिंदुओं को लेकर एक विवादित बयान दिया था जिसके बाद से भाजपा उन पर लगातार हमलावर है। इस बीच आप ने उन्हें प्रदेश अध्यक्ष बनाकर एक बड़ा दांव खेला है।

    Hero Image
    मेहराज मलिक बने जम्मू-कश्मीर AAP के अध्यक्ष (फोटो- सोशल मीडिया)

    राज्य ब्यूरो, जम्मू। हिंदुओं को शराब का आदी कहने वाले आम आदमी पार्टी (Aam Admi Party) के विधायक मेहराज मलिक (Mehraj Malik) को पार्टी ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर का प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत किया है। मेहराज को आप ने उस समय अध्यक्ष बनाया है, जब हिंदू संगठन मेहराज के बयान पर कड़ा विरोध जताते हुए पुलिस के समक्ष शिकायत दर्ज करवा चुके हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जम्मू-कश्मीर भाजपा मेहराज मलिक को घेरते हुए विधानसभा से उन्हें बर्खास्त करने की मांग उठा रही है, जिससे सियासत पूरी तरह गर्म है। उम्मीद है कि शनिवार को भी विधानसभा में यह मुद्दा उछलेगा।

    प्रदेश में AAP का नहीं है संगठन

    जम्मू-कश्मीर में मौजूदा समय में प्रत्यक्ष रूप से आप का कोई संगठनात्मक ढांचा नहीं है। आप ने चार जुलाई 2022 को जम्मू-कश्मीर में अपने तत्कालीन संगठनात्मक ढांचे को भंग करते हुए सभी पदाधिकारियों को हटा दिया था।

    जम्मू-कश्मीर में आप का पार्टी मुख्यालय भी बंद हो गया था। उसके तत्कालीन प्रदेश प्रमुख हर्ष देव भी पार्टी से अलग होकर वापस पैंथर्स पार्टी में जुड़ गए थे।

    मलिक ने हिंदुओं पर दिया था आपत्तिजनक बयान

    बता दें कि मेहराज मलिक ने शुक्रवार को विधानसभा में उपराज्यपाल के विभागों को मिले अनुदान पर चर्चा के दौरान शराब को लेकर हिंदुओं पर आपत्तिजनक बयान दिया था। इसका भाजपा ने कड़ा विरोध किया था।

    इसके बाद युवा राजपूत सभा के पूर्व अध्यक्ष ने पुलिस में मेहराज मलिक के खिलाफ शिकायत भी दर्ज करवाई थी। शुक्रवार को शिव सेना (हिंदोस्तान) ने जहां मेहराज के बयान पर कड़ा एतराज जताया। वहीं, शिव सेना डोगरा फ्रंट ने हिंदुओं पर दिए गए बयान पर मेहराज के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया।

    इस बीच, मेहराज को प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने का निर्णय आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में नई दिल्ली में हुई पार्टी नेताओं की एक बैठक में लिया गया। आप के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. संदीप पाठक ने मेहराज को प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त करने का आदेश जारी किया।

    मुझे जो जिम्मेदारी मिली है, मैं इसे पूरी इमानदारी से निभाऊंगा। मेरी पहली और अंतिम जिम्मेदारी जम्मू-कश्मीर के लोगों के लिए कर्मठ और भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासनिक व्यवस्था की बहाली है। इसके लिए हम हर स्तर पर अपने संगठन को मजबूत बनाते हुए आगे बढ़ेंगे। अरविंद केजरीवाल व पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं का आभार।

    मेहराज मलिक, डोडा से विधायक व आप के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष

    अनुच्छेद 370 की पुनर्बहाली के कट्टर समर्थक हैं मलिक

    जिला डोडा के रहने वाले मेहराज मलिक गत वर्ष हुए विधानसभा चुनाव में डोडा सीट पर भाजपा प्रत्याशी गजे सिंह राणा को हराकर जम्मू-कश्मीर की विधानसभा में आप के पहले विधायक और नेता बने थे। अनुच्छेद 370 की पुनर्बहाली के कट्टर समर्थक मेहराज मलिक केंद्र सरकार और भाजपा की नीतियों के मुखर विरोधी हैं।

    उन्होंने कई बार भाजपा पर जम्मू-कश्मीर में शराब को बढ़ावा देने, जम्मू-कश्मीर के हितों के साथ समझौता करने और प्रदेश की विशेष पहचान समाप्त करने का आरोप लगाया है।

    वह जम्मू-कश्मीर में बढ़ती बेरोजगारी के लिए, पिछड़ेपन के लिए, बीते 12 वर्ष से केंद्र में सत्तासीन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और जम्मू-कश्मीर में पीडीपी-भाजपा की गठबंधन सरकार को जिम्मेदार ठहराते रहे हैं। वह उपराज्यपाल मनोज सिन्हा पर भी कई गंभीर आरोप लगा चुके हैं।

    ये भी पढ़ें- अमित शाह के बाद DGP ने बताए 'नए कश्मीर' के हालात, बोले- आतंकवाद घटा; भटके हुए युवाओं को सही रास्ता दिखाया

    ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर विधानसभा में कांग्रेस विधायकों की चुप्पी पर सवाल, सदन में मुद्दों पर न बोलने से कार्यकर्ताओं में निराशा

    comedy show banner
    comedy show banner