Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वैष्णो देवी धाम पर होली के बाद अचानक क्यों बढ़ी श्रद्धालुओं की भीड़? भवन पर 1 KM तक लगी लंबी लाइन; सभी बुकिंग फुल

    मां वैष्णो देवी भवन में होली के बाद श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। करीब 2 महीने के बाद मंदिर परिसर रास्ते और आधार शिविर कटड़ा श्रद्धालुओं से गुलजार हो गए हैं। महाकुंभ और परीक्षाओं के कारण पहले श्रद्धालुओं की कमी थी लेकिन अब रोजाना 30 से 40 हजार श्रद्धालु मां वैष्णो देवी के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं।

    By Rakesh Sharma Edited By: Prince Sharma Updated: Sat, 15 Mar 2025 09:47 PM (IST)
    Hero Image
    वैष्णो देवी भवन पर बढ़ी श्रद्धालुओं की संख्या (जागरण फोटो)

    राकेश शर्मा, जम्मू। करीब 2 महीने के उपरांत एक बार फिर विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल मां वैष्णो देवी भवन श्रद्धालुओं से होली पर्व के साथ ही गुलजार हो गया है | वर्तमान में मां वैष्णो देवी भवन परिसर हो या भवन जाने वाले सभी रास्ते या फिर आधार शिविर कटड़ पूरी तरह से श्रद्धालुओं से गुलजार है और हर तरफ अच्छी खासी श्रद्धालुओं की चहल-पहल बनी हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि, बीते करीब 2 महीने श्रद्धालुओं की भारी कमी के कारण पूरी तरह से सन्नाटा पसरा हुआ था। इसका मुख्य कारण प्रयागराज में महाकुंभ और इसके साथ ही देश भर में जारी परीक्षाएं। महाकुंभ के साथ ही परीक्षाएं समाप्त होने के बाद होली पर्व के साथ ही मां वैष्णो देवी की यात्रा में एकाएक भारी बढ़ोतरी शुरू हुई है।

    बीते चार दिनों की अगर हम बात करें तो करीब 13 हजार श्रद्धालु मां वैष्णो देवी की यात्रा कर चुके हैं और वर्तमान में 30 हजार से 40 हजार के मध्य श्रद्धालु मां वैष्णो देवी के दर्शन के लिए रोजाना आधार शिवर कटडा पहुंच रहे हैं। अब क्योंकि वीकेंड का समय भी है तो भीड़भाड़ और बढ़ गई है। यही कारण है कि वैष्णो देवी भवन पर श्रद्धालुओं की संख्या में इजाफा हो रहा है।

    हेलीकॉप्टर सेवा की बुकिंग

    बढ़ती भीड़ के बीच हेलीकॉप्टर सेवा की बुकिंग, बैटरी कार की बुकिंग और भवन पर रूम इत्यादि भी फुल हो चुके हैं। भारी भीड़ के बावजूद श्रद्धालु पूरे जोश के साथ अपनी मां वैष्णो देवी की यात्रा निरंतर जारी रखे हुए हैं।

    वर्तमान में श्रद्धालुओं की भीड़ का आलम यह है कि आधार शिविर कटडा में यात्रा पंजीकरण से लेकर माता के दर्शन तक सभी जगहों पर श्रद्धालुओं की लंबी-लंबी लाइनें लगी हुई हैं। धाम पर तो एक किलोमीटर तक लंबी कतार है। वहीं, श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखते हुए श्राइन बोर्ड ने मां वैष्णो देवी की सभी कृत्रिम गुफाओं के द्वारा खोले दिए हैं।

    यह भी पढ़ें- 2 महीने बाद मां वैष्णो देवी यात्रा में बढ़ी भीड़, घोड़ा-पिट्ठू और पालकी वाले फिर भी निराश; इस पल का कर रहे इंतजार

    मौसम का मिजाज भी बदला

    एक ओर मां वैष्णो देवी की यात्रा में बढ़ोतरी लगातार देखने को मिल रही है तो दूसरी ओर मौसम के मिजाज भी बदले हुए हैं। बीते शुक्रवार से एक और जहां आसमान पर बादलों के जमघट के साथ ही लगातार ठंडी हवाए चल रही हैं।

    वहीं शनिवार तड़के से ही रुक रुक कर लगातार बारिश हो रही है। श्रद्धालु हल्के गर्म कपड़ों के साथ ही बरसाती आदि ओढ़ कर बारिश तथा बर्फीली हवाओं का सामना करते हुए परिवार के साथ लगातार भवन की ओर बढ़ रहे हैं।

    वहीं खराब मौसम के चलते कटड़ा से चलने वाली हेलीकॉप्टर सेवा बीच-बीच मे स्थगित रही पर बैटरी कार सेवा के साथ ही भवन तथा भैरव घाटी के मध्य चलने वाली रोपवे केबल कार सेवा सुचारु रही। वही बिगड़े मौसम को लेकर मां वैष्णो देवी के सभी मार्गों पर आपदा प्रबंधन दल के साथ ही श्राइन बोर्ड प्रशासन, पुलिस विभाग, सीआरपीएफ के अधिकारी व जवान जगह-जगह तैनात है और लगातार मां वैष्णो देवी की यात्रा पर निगाह रखे हुए हैं।

    यह भी पढ़ें- मां वैष्णो देवी के दरबार में बढ़ने लगी भीड़, व्यापारी वर्ग में खुशी; चप्पे-चप्पे पर पुलिस और CRPF जवान तैनात