Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जम्मू में बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ उग्र प्रदर्शन, सरकार से कार्रवाई की मांग

    जम्मू में बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ विशाल प्रदर्शन हुआ। हजारों लोगों ने भाग लिया। समाज के हर वर्ग ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। वक्ताओं ने बांग्लादेश सरकार पर दबाव बनाने की मांग की। महिलाओं ने भी प्रदर्शन में उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रदर्शनकारियों ने संयुक्त राष्ट्र से इस मुद्दे पर ध्यान देने की अपील की। एक प्रतिनिधिमंडल ने मंडलायुक्त को ज्ञापन सौंपा।

    By Jagran News Edited By: Nitish Kumar Kushwaha Updated: Tue, 10 Dec 2024 08:02 PM (IST)
    Hero Image
    बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ जम्मू में हिंदू समुदाय ने विशाल प्रदर्शन किया।

    जागरण संवाददाता, जम्मू। बांग्लादेश में हिंदुओं व अन्य अल्पसंख्यक समाज पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ मंगलवार को जम्मू शहर में देशभक्त सर्व समाज द्वारा एक विशाल प्रदर्शन आयोजित किया गया। प्रदर्शन में हजारों की संख्या में लोगों ने भाग लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस प्रदर्शन में समाज के हर वर्ग ने बढ़-चढ़कर भाग लिया, जिसमें विभिन्न बिरादरियों के अध्यक्ष, सनातन धर्म सभा, विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, संत समाज, भाजपा विधायक, सिख संगठन, माताएं, बहनें, युवा, और बुजुर्ग शामिल थे।

    यह प्रदर्शन जम्मू शहर के मुख्य बस स्टेंड के निकट जेडीए पार्किंग में आयोजित किया गया, जहां विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने अपने विचार प्रकट किए और समाज को संगठित रहने के प्रति जागरूक किया।

    बांग्लादेश पर दबाव डालने की सरकार से की मांग

    वक्ताओं ने बांग्लादेश में हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यक समाज पर हमलों की कड़ी निंदा की और हिंदू समाज को संगठित होकर अपने धर्म और संस्कृति की रक्षा करने का आह्वान किया। वक्ताओं ने एक स्वर में केंद्र सरकार से बांग्लादेश सरकार पर दबाव डालकर वहां पर हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की।

    यह भी पढ़ें- पाक की शह पर काम करने वाले आतंकी टारगेट, धरपकड़ के लिए अभियान जारी; कोर कमांडर ने लिया तैयारियों का जायजा

    वक्ताओं ने कहा कि यह समय जागरूक होने और एकजुट होकर समाज के हित में कदम उठाने का है। प्रदर्शन के दौरान हिंदू धर्म, संस्कृति और परंपराओं की सुरक्षा को लेकर गहरी चिंता व्यक्त की गई और इसका समाधान खोजने पर जोर दिया गया।

    प्रदर्शन में महिलाओं ने भी लिया हिस्सा

    सभा के बाद, हजारों की संख्या में लोग सामूहिक रूप से डोगरा चौक की ओर बढ़े। इसमें माताओं, बहनों, बुजुर्गों और युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। डोगरा चौक पहुंचकर, एक विशाल जनसमूह ने शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन किया।

    प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमलों के खिलाफ नारे लगाए और संयुक्त राष्ट्र से इस मुद्दे पर ध्यान देने की अपील की। विरोध प्रदर्शन के अंत में, एक प्रतिनिधिमंडल ने मंडलायुक्त को ज्ञापन सौंपा, जिसमें बांग्लादेश सरकार से हिंदू समाज की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की गई।

    ज्ञापन में भारत सरकार और अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठनों से भी अपील की गई कि वे इस मामले में हस्तक्षेप करें और पीड़ित हिंदू समुदाय की मदद करें। इस प्रदर्शन ने समाज में हिंदुत्व के प्रति एकजुटता और जागरूकता का एक स्पष्ट संदेश दिया।

    यह भी पढ़ें- अफसरों के तबादले पर उमर सरकार और उपराज्यपाल के बीच तकरार, इस अधिकारी के ट्रांसफर से खुश नहीं हैं CM अब्दुल्ला