JK Police Transfers: पाकिस्तान पर कार्रवाई के बीच जम्मू-कश्मीर प्रशासन में बड़ा फेरबदल, 9 पुलिस अधिकारी बदले गए
पहलगाम (Pahalgam Terror Attack) में हुए आतंकी हमले के बाद जम्मू-कश्मीर प्रशासन (Jammu Kashmir Police Transfers) ने पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल किया है। कई वरिष्ठ अधिकारियों का तबादला किया गया है और नई नियुक्तियां की गई हैं। उत्तम चंद को आईजीपी (टेक्नोलाजी) का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। वहीं विनोद कुमार को डीआईजी आईआरपी जम्मू का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।

जागरण संवाददाता, जम्मू। Jammu Kashmir Police Transfers: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद भारत के पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई के बीच जम्मू-कश्मीर में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है।
जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने पुलिस विभाग में तैनात कई अधिकारियों के तबादले और नई नियुक्तियों के आदेश जारी किए हैं। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू करने को कहा गया है।
कहां किसकी हुई तैनाती?
आदेश के अनुसार उत्तम चंद, जो वर्तमान में आईजी (पीओएस) पुलिस मुख्यालय के पद पर कार्यरत हैं, को अब आईजीपी (टेक्नोलाजी) और आईजी (टेलीकाम) का अतिरिक्त प्रभार भी संभालेंगे। आईजीपी ट्रैफिक मोहम्मद सुलेमान चौधरी को इन पदों से मुक्त किया गया है। डीआईजी आर्म्ड जम्मू, विनोद कुमार को डीआईजी आईआरपी जम्मू का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।
यह भी पढ़ें- Operation Sindoor के बाद सरकार का बड़ा फैसला, श्रीनगर हवाई अड्डा किया बंद; हज यात्रियों की फ्लाइट भी रद
निदेशक होमगार्ड्स जम्मू, मोहम्मद अरशद, को अब डीआईजी होमगार्ड/ सिविल डिफेंस एवं एसडीआरएफ जम्मू का भी प्रभार संभालेंगे। हरी प्रसाद केके, जो पुलिस मुख्यालय में अपनी तैनाती का इंतजार कर रहे थे, को अतिरिक्त एसपी बारामुला नियुक्त किया गया है। कार्तिक श्रोत्रिय को अतिरिक्त एसपी अनंतनाग बनाया गया है।
इस वजह से किया गया तबादला
मुकुंद टिबरेवाल को एसपी ऑपरेशंस बॉर्डर एंड कंडी, कठुआ के पद पर तैनात किया गया है। सजाद अहमद शेख, जो अतिरिक्त एसपी अनंतनाग थे, को एसपी सीटीसी लेथपोरा का वाइस प्रिंसिपल नियुक्त किया गया है। गुलाम हसन शेख को डिप्टी कमांडेंट आईआर-23 बनाया गया है।
रमीज राजा, को अतिरिक्त एसपी अनंतनाग, ओवर आल रिजर्व पोस्ट पर नियुक्त किया गया है। पुलिस मुख्यालय से जारी आदेश में यह भी कहा गया है कि यह तबादला विभागीय कार्य क्षमता को सुदृढ़ करने और प्रशासनिक ढांचे को बेहतर बनाने के उद्देश्य से जारी की गई है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।