कश्मीर में आतंकियों की बड़ी साजिश नाकाम, हथियारों के जखीरे के साथ तीन आतंकी मददगार पकड़े
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में पुलिस और सुरक्षा बलों ने आतंकियों की एक बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है। पुलवामा में आतंकी हमले की योजना बना रहे आतंकियों के तीन सहयोगियों को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में पता चला है कि ये मददगार लश्कर और जैश के आतंकियों के लिए काम कर रहे थे और पुलवामा में सक्रिय आतंकियों तक हथियार पहुंचाने जा रहे थे।

राज्य ब्यूरो, जागरण, श्रीनगर। दक्षिण कश्मीर के जिला अनंतनाग में पुलिस व सुरक्षाबलों ने बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम किया है। पुलवामा त्रास में आतंकी हमले की योजना बना रहे आतंकियों को हथियार पहुंचाने का काम कर रहे उनके तीन सहयोगियों को पुलिस ने हथियारों के जखिरे के साथ गिरफ्तार कर लिया है।
यही नहीं तीनों आतंकी सहयोगियों से पूछताछ की जा रही है और इस बात का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि उन्हें ये हथियार पुलवामा के किस हिस्से में पहुंचाने हैं। पुलिस का कहना है कि इस पूछताछ में आतंकी ठिकाने का पता लग सकता है।
यह भी पढ़ें- कितने सुरक्षित हैं स्कूल: पांच कमरों का मिडिल स्कूल, तीन असुरक्षित, जान जोखिम में डाल पढ़ाई करने के लिए मजबूर नौनिहाल
कार में छिपाए गए थे हथियार : अनंतनाग में पुलिस, सेना और सीआरपीएफ के एक संयुक्त कार्यदल ने नाके पर एक आल्टो मारुति कार को रुकने के लिए कहा। यह कार कराड़ से रानीपोरा की तरफ आ रही थी। सुरक्षाबल को देखते ही कार चालक ने गाड़ी वापस मोड़कर भागने का प्रयास किया, लेकिन सुरक्षाल ने तत्काल कार्रवाई करते हुए कार को रोक लिया। कार में चालक के अलावा दो अन्य लोग भी सवार थे।
तीनों को उसी समय हिरासत में लिया गया। उनकी पहचान वसीम रहमान, एहसान अकरम व इश्फाक अहमद बट के रूप में हुई है। इश्फाक कार चालक है और वह पुलवामा का रहने वाला है। वसीम और एहसान दोनों ही अवंतीपोरा पुलवामा के रहने वाले हैं। उनकी निशानदेही पर कार में छिपाकर रखे गए हथियरों का एक जखीरा बरामद किया गया। हालांकि पुलिस ने बरामद हथियारों की पूरी जानकारी नहीं दी है, लेकिन इसमें एक एसाल्ट राइफल, पिस्तौल और कुछ ग्रेनेड शामिल हैं।
यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: रियासी में स्कॉर्पियो के ऊपर गिरी चट्टान, छह साल के बेटे समेत रामनगर के SDM की मौत
बड़े आतंकी हमले में इस्तेमाल होने थे हथियार : पूछताछ में तीनों आतंकी मददगारों ने स्वीकार किया है कि वह एक लंबे समय से पुलवाम और त्राल में सक्रिय लश्कर व जैश के आतंकियों के लिए बतौर ओवरग्राउंड वर्कर काम कर रहे थे।
वह पुलवामा में सक्रिय लश्कर आतंकियों के लिए ही हथियार लेकर जा रहे थे, जो अगले कुछ दिनों में एक आतंकी हमले में इस्तेमाल होने थे। पुलिस के अनुसार, इन तीनों से मिले सुराग के आधार पर पुलवामा और उसके साथ सटे इलाकों में छिपे आतंकियों को पकड़ने के लिए एक अभियान चलाया गया है। इन तीनों की गिरफ्तारी से एक आतंकी हमला टल गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।