Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जम्मू-कश्मीर में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, पांच वरिष्ठ IAS अधिकारियों का हुआ तबादला; किसे कहां मिली तैनाती?

    Updated: Sat, 28 Dec 2024 11:30 AM (IST)

    जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने बड़ा फेरबदल करते हुए पांच वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों को स्थानांतरित किया गया है। शुक्रवार को उपराज्यपाल मनोज सिन्हा (LG Manoj Sinha) के आदेश पर अधिकारियों के तबादले का आदेश जारी किए। एम राजू सामान्य प्रशासनिक विभाग के आयुक्त सचिव बनाया गया है वहीं शांतमनु को उच्च शिक्षा विभाग में वित्त आयुक्त अतिरिक्त मुख्य सचिव की जिम्मेदारी मिली है।

    Hero Image
    जम्मू-कश्मीर में कई आईएएस अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर (फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो, जम्मू। जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल करते हुए भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के पांच वरिष्ठ अधिकारियों को स्थानांतरित किया। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा का आदेश शुक्रवार को सामान्य प्रशासनिक विभाग ने जारी किया। आदेश अनुसार आईएएस अधिकारी शांतमनु को उच्च शिक्षा विभाग में वित्त आयुक्त अतिरिक्त मुख्य सचिव पद पर नियुक्त किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इनसे पहले उच्च शिक्षा विभाग के वित्त आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार आईएएस अधिकारी रश्मि सिंह के पास थे। नई तैनाती से पहले शांतमनु सामान्य प्रशासनिक विभाग में अपनी तैनाती का इंतजार कर रहे थे।

    इन अधिकारियों की यहां हुई तैनाती

    शांतमनु को आईएएस अधिकारी संतोष डी वैद्य की जगह सूचना एवं तकनीक विभाग के प्रशासनिक सचिव का अतिरिक्त प्रभार भी दिया है। सामान्य प्रशासनिक विभाग के आयुक्त सचिव संजीव वर्मा को बदल समाज कल्याण विभाग का आयुक्त सचिव बना दिया है। उनकी जगह एम राजू को सामान्य प्रशासनिक विभाग का आयुक्त सचिव बनाया है। एमराजू को अगला आदेश जारी होने तक सूचना विभाग के प्रशासनिक सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया है।

    शीतल नंदा को मिली ये जिम्मेदारी

    समाज कल्याण विभाग की आयुक्त सचिव शीतल नंदा को वन एवं पर्यावरण विभाग का आयुक्त सचिव नियुक्त किया। वन एवं पर्यावरण विभाग के आयुक्त सचिव का अतिरिक्त प्रभार पहले शैलेंद्र कुमार के पास था।

    सूचना विभाग की निदेशक रेहाना बतूल को इंस्टीटयूट आफ मैनेजमेंट एंड पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन का निदेशक बनाया है। कृषि उत्पादन विभाग के प्रमुख सचिव शैलेंद्र कुमार को एक जनवरी 2025 के प्रभाव से बागवानी, पार्क एवं गार्डन विभाग के प्रशासनिक सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया है।

    यह भी पढ़ें- वैष्णो देवी श्रद्धालुओं का बुरा हाल, नहीं मिल रहे घोड़ा-पिट्ठू और पालकी; क्या है रोपवे प्रोजेक्ट जिसके वजह से मचा बवाल

    जेकेएएस दीपिक शर्मा शिक्षा विभाग के उपसचिव बने

    इससे पहले जम्मू-कश्मीर प्रशासनिक सेवा के जूनियर स्केल के अधिकारी संजय पंडिता को जलशक्ति विभाग का उपसचिव, अब्दुल रकीब बट को स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा का उचसचिव, तसलीम जावेद को यातायात विभाग में, आबिदा नबी सेवा भर्ती बोर्ड का उपसचिव बनाया।

    एक अन्य आदेश में जम्मू कश्मीर प्रशासनिक सेवा के जूनियर स्केल की अधिकारी दीपिक शर्मा को शिक्षा विभाग का उपसचिव व कुलदीप राज को हास्टपिटेलिटी विभाग का उप सचिव नियुक्त किया। जम्मू कश्मीर प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को ट्रांसफर करने के आदेश भी सामान्य प्रशासनिक विभाग के आयुक्त सचिव संजीव वर्मा की ओर से जारी किए गए।

    यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में अनियंत्रित होकर चिनाब नदी में गिरा वाहन, 3 लोगों की मौत