जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में अनियंत्रित होकर चिनाब नदी में गिरा वाहन, 3 लोगों की मौत
जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। पाडर सोहल में एक लोड कैरियर वाहन अनियंत्रित होकर सड़क से 70 फीट नीचे चिनाब दरिया में समा गया। इस हादसे में वाहन में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य में जुटी। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।
संवाद सहयोगी, किश्तवाड़। Jammu Kashmie Accident News: जम्मू संभाग के अंतर्गत किश्तवाड़ जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां पाडर सोहल में शुक्रवार को एक लोड कैरियर वाहन चालक के नियंत्रण से बाहर होकर सड़क से 70 फीट नीचे चिनाब दरिया में समा गया। इस हादसे में वाहन में सवार तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई।
हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से बचाव कार्य शुरू कर दिया। बचाव दल ने नीचे से तीनों लोगों को निकालकर सड़क पर लाया, लेकिन उनकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है।
हादसे में ये लोग मारे गए
हादसे में मारे गए लोगों में विनोद कुमार पुत्र गयान चंद, आयु 26 वर्ष, निवासी इश्तियारी पाडर, देवी सिंह पुत्र राम लाल, आयु 45 वर्ष, निवासी इश्तियारी पाडर, अमन कुमार पुत्र रमेश कुमार, आयु 25 वर्ष, निवासी इश्तियारी पाडर के रहने वाले थे।
स्थानीय लोगों ने शुरू किया बचाव अभियान
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।