Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में अनियंत्रित होकर चिनाब नदी में गिरा वाहन, 3 लोगों की मौत

    Updated: Fri, 27 Dec 2024 10:57 PM (IST)

    जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। पाडर सोहल में एक लोड कैरियर वाहन अनियंत्रित होकर सड़क से 70 फीट नीचे चिनाब दरिया में समा गया। इस हादसे में वाहन में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य में जुटी। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।

    Hero Image
    जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में एक कैरियर वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया (फाइल फोटो)

    संवाद सहयोगी, किश्तवाड़। Jammu Kashmie Accident News: जम्मू संभाग के अंतर्गत किश्तवाड़ जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां पाडर सोहल में शुक्रवार को एक लोड कैरियर वाहन चालक के नियंत्रण से बाहर होकर सड़क से 70 फीट नीचे चिनाब दरिया में समा गया। इस हादसे में वाहन में सवार तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से बचाव कार्य शुरू कर दिया। बचाव दल ने नीचे से तीनों लोगों को निकालकर सड़क पर लाया, लेकिन उनकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है।

    हादसे में ये लोग मारे गए

    हादसे में मारे गए लोगों में विनोद कुमार पुत्र गयान चंद, आयु 26 वर्ष, निवासी इश्तियारी पाडर, देवी सिंह पुत्र राम लाल, आयु 45 वर्ष, निवासी इश्तियारी पाडर, अमन कुमार पुत्र रमेश कुमार, आयु 25 वर्ष, निवासी इश्तियारी पाडर के रहने वाले थे। जानकारी के अनुसार शाम लगभग पांच बजे पाडर सोहल से त्यारी जा रहा एक लोड कैरियर वाहन नंबर 17,- 8554 अभी सोहल के पास ही पहुंचा था कि सड़क से फिसलकर चिनाब नदी में जा गिरा।

    स्थानीय लोगों ने शुरू किया बचाव अभियान

    जैसे ही इसकी जानकारी आसपास के इलाके के लोगों को मिली तो उन्हेांने तुरंत राहत कार्य शुरू किया। इसी बीच पाडर प्रशासन को सूचित किया गया और कुछ समय बाद पाडर के एसडीपीओ डीएसपी रविंद्र परिहार और एसएचओ अमरित कटोच अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए और राहत कार्य शुरू किया। कड़ी मशक्कत के बाद गहरी खाई में से तीन लोगों को निकाला गया, लेकिन तब तक तीनों की मौत हो चुकी थी।

    उन्हें एंबुलेंस के जरिए अथोली उपजिला अस्पताल में लाया गया। यहां तीनों शवों का पोस्टमार्टम किया जाएगा। हादसा किस कारण हुआ, इसके बारे में अभी तक कोई किसी को जानकारी नहीं है, लेकिन बताया जा रहा है बदले मौसम की वजह से ही यह हादसा पेश आया है।

    बता दें कि इस समय जम्मू-कश्मीर में बारिश और बर्फबारी से सड़कों पर फिसलन हो गई है, जिसके कारण सड़क हादसे हो रहे हैं। ऐसे में चालकों से अनुरोध किया गया है कि वाहन चलाते समय गति मंदी रखे तथा सावधानी से वाहन चलाएं।

    यह भी पढ़ें- पंजाब के बठिंडा में दर्दनाक हादसा, यात्रियों से भरी बस नाले में गिरी; 8 लोगों की मौत