जम्मू-कश्मीर में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 96 जेकेएएस अधिकारियों के हुए तबादले; किसे कहां मिली नियुक्ति?
जम्मू-कश्मीर सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 96 अधिकारियों का तबादला और नियुक्ति की है। राकेश मगोत्रा को वन विभाग में विशेष सचिव नियुक्त किया गया है जबकि नसीर अहमद वानी लोक निर्माण विभाग में विशेष सचिव होंगे। अन्य अधिकारियों को भी विभिन्न विभागों में नियुक्त किया गया है। इस फेरबदल का उद्देश्य प्रशासन को सुचारू रूप से चलाना है।

राज्य ब्यूरो, जम्मू। जम्मू-कश्मीर में सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। सरकार ने जम्मू-कश्मीर प्रशासनिक सेवाओं के 96 अधिकारियों के तबादले व नियुक्तियां की हैं। आदेश के अनुसार जेएंडके सर्विस सेलेक्शन बोर्ड के सदस्य राकेश मगोत्रा को वन विभाग में विशेष सचिव नियुक्त किया है।
वहीं नसीर अहमद वानी को लोक निर्माण विभाग में विशेष सचिव, वीर कृष्ण धर को आपदा प्रबंधन विभाग में अतिरिक्त सचिव, धनंतर सिंह को स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग में अतिरिक्त सचिव, सोनाली अरुण गुप्ता को जम्मू-कश्मीर कला, संस्कृति एवं भाषा अकादमी में अतिरिक्त सचिव, सूचना विभाग में संयुक्त निदेशक अतुल गुप्ता को मुख्य कार्यकारी अधिकारी बिलावर डुग्गन नियुक्त किया गया है।
जानें किसे कहां मिली नियुक्ति?
यही नहीं जगदीश चंद्र को आवास एवं शहरी विकास विभाग में अतिरिक्त सचिव, हरबंस लाल को वित्त विभाग में अतिरिक्त सचिव, मोहम्मद अशरफ को जवांइट इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमीशन में सचिव, राजीव मगोत्रा को आवास एवं शहरी विकास विभाग में अतिरिक्त सचिव, संजय राणा को हास्पिटेलिटी और प्रोटोकाल विभाग में अतिरिक्त सचिव, सुक्रिति शर्मा को जीसीईटी जम्मू में रजिस्ट्रार, उमर शफी पंडित को प्रिंसिपल राजस्व प्रशिक्षण केंद्र श्रीनगर, दीपक दुबे को सूचना विभाग में संयुक्त निदेशक के तौर पर नियुक्ति हुई है।
प्रदीप कुमार को पर्यटन विभाग में अतिरिक्त सचिव, अब्दुल रशीद दास को जिला अनतंनाग में रजिस्ट्रार, सैयद नसीर अहमद को श्रीनगर विकास प्राधिकरण में सचिव, गिरधारी लाल को डिप्टी एक्साइज कमिश्नर डिस्टिलरी जम्मू, नसरूल हिलाल जेरी को मुख्य कार्यकारी अधिकारी टूरिज्म डेवलपमेंट अथारिटी पहलगाम, केसर अहमद भवानी को मुख्य कार्याकारी अधिकारी टूरिज्म डेवलपमेंट अथारिटी किश्तवाड़, मीता कुमारी कोउद्योग एवं वाणिज्य विभाग में अतिरिक्त सचिव, मुश्ताक अहमद चौधरी को डीआईसी कठुआ में जनरल मैनेजर, अंशुमन सिंह को सांइस एवं प्रोद्यौगिकी विभाग में अतिरिक्त सचिव, जहीर अब्बास भट को ग्रामीण स्वच्छता में उप निदेशक, नसीर अली को संयुक्त निदेशक उद्योग एवं वाणिज्य विभाग जम्मू, प्रीति शर्मा को कोआपरेटिव विभाग में ज्वाइंट रजिस्ट्रार नियुक्त किया गया है।
इन अधिकारियों का भी तबादला
आदेश के अनुसार बिलाल मुख्तार डार को सीईओ टूरिज्म डेवलपमेंट अथारिटी सोनामर्ग, अभिषेक अबरोल को डीआइसी जम्मू में जनरल मैनेजर, विकास धर को जिला कठुआ में रजिस्ट्रार, शबनम रशीद को डिप्टी कमिश्नर स्टेट टैक्सेज कश्मीर, मलिक वसीम अहमद को जनरल मैनेजर डीआईसी पुलवामा, टीना महाजन को डिप्टी एक्साइज कमिश्नर अकाउंटस जम्मू, नाजिया हसन को जनरल मैनेजर डीआइसी अनतंनाग, मनीषा कौल को जिला सांबा का रजिस्ट्रार, मोहम्मद इमरान खान को सीईओ टूरिज्म डेवलपमेंट अथारिटीर वुल्लर मनसाबल, जाहिद रशीद खान को जनरल मैनेजर डीआईसी बडगाम, वीरेंद्र गुप्ता को जिला रियासी का रजिस्ट्रार, कुलदीप राज को खाद्य आपूर्ति विभाग में अतिरिक्त सचिव, परवेज अहमद नायक को सीईओ शहरी विकास प्राधिकरण जम्मू, जाहिदा को सीईओ शहरी विकास प्राधिकरण श्रीनगर, देवा खालिद पीर को असिस्टेंट कमिश्नर पंचायत श्रीनगर, मोहम्मद अशरफ को उप सचिव बिजली विभाग नियुक्त किया गया है।
इसके अतिरिक्त विकास शर्मा को उपनिदेशक एस्टेट जम्मू, शीतल पंडिता को उप सचिव स्कूल शिक्षा विभाग जम्मू, शाम लाल अबरोल को ईरा जम्मू में कोलेक्टर, तरुण शर्मा को उपनिदेशक मोटर गैराज जम्मू, चौधरी मोहम्मद नवाज को उपनिदेशक रोजगार राजौरी, दीक्षा बांबा को उप सचिव जनजातीय मामलों के विभाग, अश्वनी हंसा को असिस्टेंट कमिश्नर पंचायत उधमपुर, आशु कुमारी को उपनिदेशक सूचना विभाग जम्मू, एंजेल कोतवाल को सब रजिस्ट्रार अखनूर, शालिपी रैना को सब रजिस्ट्रार मढ़, ताहिर तबस्सुम को उप सचिव सहकारिता विभाग, मुर्तजा रशीद को उप सचिव स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग, कविता पंडोह को सब रजिस्ट्रार जम्मू नार्थ-एक, सानिया हकद खान को असिस्टेंट कमिश्नर जनरल जम्मू, मालविका शर्मा को आइसीडीएस जम्मू में उपनिदेशक, सैयद नमाज नहीम तबस्सुम शाह को असिस्टेंट कमिश्नर स्टेट टैक्सेज जम्मू, सुगंधी बनोत्रा को असिस्टेंट सेटलमेंट अधिकारी जम्मू, ताहिर अहमद माग्रे को उप सचिव ग्रामीण और पंचायती राज विभाग, तनवी गुप्ता को अगली नियुक्ति के लिए वित्त विभाग में भेजा गया है। इसके अलावा शबाना अख्तर को स्टेट इलेक्शन कमीशन जम्मू में उप सचिव, दीशा गुप्ता को मेडिकल कालेज उधमपुर में प्रशासनिक अधिकारी नियुक्त किया गया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।