दुल्हन बनकर जम्मू आई थी मीनल, अटारी बॉर्डर से वापस भेजा गया पाकिस्तान, CRPF जवान से ऑनलाइन की थी शादी
जम्मू में सीआरपीएफ जवान से शादी करने वाली पाकिस्तानी नागरिक मीनल खान को वीजा अवधि समाप्त होने के बाद भारत छोड़ना पड़ा। प्रशासन ने उन्हें 29 अप्रैल तक देश छोड़ने का निर्देश दिया था। मीनल ने वीजा बढ़ाने के लिए गृह मंत्रालय में आवेदन किया था लेकिन उसे अस्वीकार कर दिया गया। मीनल खान ने प्रधानमंत्री मोदी से वीजा बढ़ाने की अपील की ताकि वह अपने ससुराल में रह सकें।

जागरण संवाददाता, जम्मू। घरोटा में रहने वाले सीआरपीएफ के जवान के घर दुल्हन बनकर आई पाकिस्तानी नागरिक मीनल खान को भी आखिरकार मंगलवार को जम्मू छोड़ना पड़ा। मीनल को भारत छोड़ने का नोटिस प्रशासन की ओर से भेजा गया था जिसमें बताया गया था कि उसकी वीजा अवधि 14 अप्रैल, 2025 को समाप्त हो चुकी है और वह अब अवैध रूप से भारत में रह रही है।
29 अप्रैल तक देश छोड़ने का दिया था निर्देश
प्रशासन ने उसके भारत में निवास को अवैध बताते हुए 29 अप्रैल तक देश छोड़ने का निर्देश दिया गया था। पाकिस्तान से 28 फरवरी को भारत आई मीनल को पंद्रह दिन का वीजा मिला था और उसका वीजा 14 अप्रैल को समाप्त हो गया था। उसके बाद से उसकी वीजा अवधि नहीं बढ़ाई गई थी और वह अवैध रूप से ही भारत में रह रही थी।
CRPF जवान से की थी ऑनलाइन शादी
मीनल ने सीआरपीएफ के जवान से ऑनलाइन शादी की थी और शादी के बाद वह पंद्रह दिनों के वीजा पर भारत में अपने पति के पास जम्मू के घरोटा में आई थी। उधर 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए हमले के बाद गृह मंत्रालय ने सभी पाकिस्तानी नागरिकों को भारत छोड़ने के निर्देश दिए और मीनल को भी उन्हीं निर्देशों का पालन करते हुए देश छोड़ने को कहा गया था।
वीजा अवधि बढ़ाने के लिए किया था आवेदन
वहीं, मंगलवार को पहले उसका पति व ससुराल के सदस्य मीनल को लेकर घरोटा थाने पहुंचे जिसके बाद वे उसे लेकर जिला पुलिस लाइन आए। वहीं अटारी रवाना होने से पहले मीनल ने बताया कि उसने वीजा अवधि बढ़ाने के लिए गृह मंत्रालय में आवेदन किया था जो वहां लंबित है।
मीनल का कहना था कि वह अपने पति से जुदा हो रही है और पता नहीं अब दोबारा कब मिल सकेगी। मीनल ने इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से अपील की कि उसका वीजा बढ़ा दिया जाए ताकि वह अपने ससुराल में रह सके। मीनल के साथ अटारी बॉर्डर तक उसका पति भी रवाना हुआ है जहां से मीनल पाकिस्तान जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।