Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lok Sabha Election 2024: लद्दाख सीट पर कुल कितने प्रत्याशी मैदान में? आज होगी स्थिति साफ

    लद्दाख लोकसभा सीट से कुल कितने उम्मीदवार मैदान में होंगे?यह आज पता चल जाएगा। क्योंकि आज नामांकन वापिस लेने की आखिरी तारीख है। बता दें भाजपा कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस समेत कुल पांच उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। इस सीट के लिए मतदान 20 मई को है। जहां एक ओर बीजेपी से ताशी ग्यालसान तो वहीं कांग्रेस से सेरिंग नामग्याल मैदान में हैं।

    By Jagran News Edited By: Monu Kumar Jha Updated: Mon, 06 May 2024 09:20 AM (IST)
    Hero Image
    Lok Sabha Election 2024: लद्दाख सीट पर कुल कितने प्रत्याशी मैदान में।

    राज्य ब्यूरो, जम्मू। (Jammu Kashmir Lok Sabha Election 2024 Hindi News) लद्दाख संसदीय सीट पर सोमवार को तस्वीर साफ हो जाएगी कि चुनाव मैदान में कितने उम्मीदवार रहते हैं। आज नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि है। कांग्रेस (Ladakh Congress) और भाजपा (Ladakh BJP) प्रत्याशी समेत अभी पांच उम्मीदवार मैदान में हैं। मतदान 20 मई को है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पांच उम्मीदवारों में भाजपा के ग्यालसान और कांग्रेस के नामग्याल

    नामांकन पत्रों की जांच के दौरान दो कवरिंग और एक निर्दलीय उम्मीदवार का नामांकन रद कर दिया गया था। पांच उम्मीदवारों में भाजपा के ताशी ग्यालसान (Tashi Gyalsan) और कांग्रेस के सेरिंग नामग्याल (Jamyang Tsering Namgyal) हैं। तीन निर्दलीय उम्मीदवारों में मोहम्मद हनीफा जान, सज्जाद हुसैन और काची मोहम्मद फिरोज शामिल हैं।

    कांग्रेस के कारगिल के कार्यकर्ताओं का भी समर्थन

    बताया जाता है कि हनीफा जान को नेशनल कॉन्फ्रेंस (National Conference) व कांग्रेस के कारगिल के कार्यकर्ताओं का भी समर्थन है। भले ही नेशनल कॉन्फ्रेंस व कांग्रेस के बीच सीटों पर समझौता हो गया था, लेकिन नेशनल कॉन्फ्रेंस संयुक्त उम्मीदवार कारगिल (Kargil News) से मैदान में उतराना चाहती थी।

    यह भी पढ़ें: Jammu Kashmir News: 37 साल बाद NC को कश्मीर में विपक्ष से कड़ी चुनौती, अब्दुल्ला के लिए बनी करो या मरो जैसी स्थिति

    कांग्रेस के किसी स्टार प्रचारक के आने की संभावना नहीं

    इस मुद्दे पर कांग्रेस के बीच कुछ कार्यकर्ता भी उसके साथ थे। अब देखना यह है कि हनीफा नाम वापस लेते हैं या नहीं। इस पर कांग्रेस ही नहीं, सभी की नजर है। कांग्रेस के किसी स्टार प्रचारक के आने की संभावना नहीं है। उधर, भाजपा के स्टार प्रचारक रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और किरण रिजिजू लेह आएंगे।

    यह भी पढ़ें: Jammu News: छह से आठ मई तक कई इलाकों में सुबह सात से दोपहर 12 बजे तक इस कारण से बिजली रहेगी गुल