Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jammu News: छह से आठ मई तक कई इलाकों में सुबह सात से दोपहर 12 बजे तक इस कारण से बिजली रहेगी गुल

    Updated: Sun, 05 May 2024 12:15 PM (IST)

    जम्मू ( Jammu Power Cut) के लोगों के लिए परेशानी वाली खबर है। दरअसल छह से आठ मई तक कई इलाकों में सुबह सात बजे से दोपहर के 12 बजे तक बिजली गुल रहेगी। जिस कारण से आम लोगों को भारी परेशानी आने वाली है। इस खबर के माध्यम से पढ़िए की जम्मू के वह कौन से इलाके हैं जहां पर बिजली की आपूर्ति प्रभावित रहने वाली है।

    Hero Image
    Jammu Kashmir: छह से आठ मई तक कई इलाकों में प्रभावित रहेगी बिजली आपूर्ति।

    जागरण संवाददाता, जम्मू। (Jammu Kashmir Hindi News) बिजली निगम से मिली जानकारी के अनुसार, सात मई को जम्मू शहर में शास्त्री नगर में सुबह आठ बजे से 11 बजे, जबकि अपर बरनाई, लोअर मुट्ठी, पलौड़ा, जेके कालोनी, चंदन विहार, पीएचई रूप महार, एमइएस राजौरी लाइंस, पटोली, बीएसएफ पलौड़ा में छह और सात मई को सुबह सात बजे से दोपहर 12 बजे तक बिजली सप्लाई गुल रहेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसी प्रकार मीरां साहिब, आरएसपुरा, कुल्लियां, पुराना पिंड, ब्यासपुर, गाडीगढ़, छन्नी हिम्मत, ट्रांसपोर्ट नगर, फ्रूट मंडी, वेब माल नरवाल, रेलवे कालोनी में छह मई को सुबह सात बजे से 10 बजे, जबकि पटोली, शिव नगर, सुभाष नगर, सरकारी क्वार्टर सरवाल, शांति नगर, तालाब तिल्लो, कबीर कालोनी, बसंत विहार, मनोरमा विहार, हजूरी बाग, कर्नल कालोनी, पुंछ हाउस, प्रिया दर्शनी लेन, टाप पलौड़ा में छह मई को सुबह आठ बजे से सुबह 10 बजे तक बिजली सप्लाई प्रभावित रहेगी।

    बिजली नहीं आने से पानी की आपूर्ति भी प्रभावित हो सकती है। वहीं, सात मई को सुबह आठ बजे से 10 बजे तक रघुनाथ बाजार, रेजीडेंसी रोड, वजारत रोड, कनक मंडी, राजिंदर बाजार और इसी दिन बिश्नाह, कोटली, सरोर, देवली में सुबह सात बजे से 11 बजे तक व आठ मई को सलेड़, खौड़, मक्खनपुर, कूल, कुलियां, रठाना, जिंदर मेहलू में सात बजे से 11 बजे तक, इसी प्रकार भगवा, काश्तीगढ़, साजन में भी इसी दिन सुबह आठ बजे से दोपहर 12 बजे तक बिजली गुल रहेगी।

    यह भी पढ़ें: NEET Exam 2024: नीट की परीक्षा आज, जम्मू-कश्मीर से 30 हजार परीक्षार्थी होंगे शामिल; ये दस्तावेज ले जाएं साथ

    वहीं, सांबा के नंदपुर, बाबा चमलियाल, बीएसएफ, पिंडी, झरेड़ा में छह मई को सुबह सात बजे से दोपहर 12 बजे, जबकि जम्मू के कामोर, रंगूर कैंप, बरोटा, त्रिकुटा नगर, आदर्श एन्क्लेव, बसंत विहार, मार्बल एन्क्लेव में आइ मई को सुबह सात बजे से दोपहर 12 बजे तक बिजली सप्लाई प्रभावित रहेगी। एपीडीपीसी चीफ इंजीनियर के अनुसार सात मई को सुबह सात बजे से दोपहर 12 बजे तक अशोक नगर, नानक नगर में बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी।

    यह भी पढ़ें: Jammu Kashmir Weather Today: गुलमर्ग समेत ऊपरी पहाड़ों पर बर्फबारी, निचले क्षेत्रों में वर्षा; जानें आज का मौसम