Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jammu Kashmir Weather Today: गुलमर्ग समेत ऊपरी पहाड़ों पर बर्फबारी, निचले क्षेत्रों में वर्षा; जानें आज का मौसम

    Updated: Sun, 05 May 2024 08:22 AM (IST)

    जम्मू-कश्मीर को लेकर मौसम विभाग ने कहा कि 5 मई तक मौसम के शुष्क रहने की संभावना है। वहीं रामबन में पत्थर गिरने से करीब दो घंटे जम्मू-श्रीनगर हाईवे बंद रहा। जम्मू को पुंछ के रास्ते घाटी को जोड़ने वाला मुगल रोड भी बंद रहा। हिमपात के चलते बांडीपोरा-गुरेज मार्ग को भी बंद किया गया। कश्मीर में आज भी कुछ ऊपरी स्थानों पर बारिश की संभावना जताई गई है।

    Hero Image
    Jammu Kashmir Weather Update: गुलमर्ग समेत ऊपरी पहाड़ों पर बर्फबारी। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, श्रीनगर। (Jammu Kashmir Weather Hindi News) मौसम विभाग की ओर से पांच मई तक मौसम शुष्क रहने की भविष्यवाणी के बीच शनिवार तड़के कश्मीर में गुलमर्ग समेत अधिकांश ऊपरी इलाकों में बर्फबारी व श्रीनगर समेत निचले क्षेत्रों में हल्की वर्षा हुई। वहीं, राजदान पास के निकट हुए हिमपात के चलते प्रशासन ने बांडीपोरा-गुरेज मार्ग को यातायात के लिए बंद कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुगल रोड हिमपात के चलते करीब 10 दिन से बंद

    इस बीच, शाम को रामबन जिला में पहाड़ से बड़ा पत्थर गिरने से जम्मू-श्रीनगर हाईवे दो घंटे यातायात के लिए बंद रहा। इस दौरान, हाईवे पर लंबा जाम भी लगा रहा। वहीं, जम्मू को पुंछ जिले के रास्ते कश्मीर को जोड़ने वाला मुगल रोड हिमपात के चलते करीब 10 दिन से बंद है।

    कश्मीर के कुछ ऊपरी स्थानों पर बारिश की संभावना

    मौसम विभाग ने अगले चौबीस घंटों के दौरान भी कश्मीर के कुछ ऊपरी स्थानों पर बारिश की संभावना जताई है। संबंधित अधिकारियों के अनुसार, राजदान पास के निकट तड़के हुई बर्फबारी के चलते वहां से गुजरने वाले गुरेज मार्ग पर फिसलन हो गई थी, जिसके चलते 84 किलोमीटर लंबे इस मार्ग को यातायात के लिए एहतियातन बंद कर दिया गया।

    यह भी पढ़ें: Farooq Abdullah: 'हिंदुओं में डर पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं मोदी', एनसी प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने लगाए गंभीर आरोप

    दिनभर दिखी बादलों और धूप के बीच आंख मिचौली

    इस मार्ग पर तीन से चार इंच ताजा बर्फ जमा हो गई है। उधर, गुलमर्ग समेत घाटी के अन्य उच्च पर्वतीय इलाकों में भी तड़के हल्की बर्फबारी हुई और उसके बाद दिन में रुक रुककर वर्षा होती रही। इधर, श्रीनगर व इसके साथ सटे इलाकों में भी तड़के वर्षा हुई। इसके बाद दिनभर बादलों और धूप के बीच आंख मिचौली होती रही।

    वहीं, जम्मू में दिनभर धूप छाई रही। मौसम विभाग के अनुसार, श्रीनगर में न्यूनतम तापमान 11.0 डिग्री, पहलगाम में 6.1 तथा गुलमर्ग में 3.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। वहीं, जम्मू में अधिकतम तापमान 35.1 डिग्री व न्यूनतम 22.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

    यह भी पढ़ें: 'चलो बुलावा आया है...' के जयकारों के साथ बदलते मौसम में भी मां वैष्णो देवी की यात्रा जारी, ये सुविधाएं रही प्रभावित

    comedy show banner
    comedy show banner