Police memorial day 2023: LG मनोज सिन्हा ने शहीद पुलिसकर्मियों की दी श्रद्धांजलि, कहा-सर्वोच्च बलिदान का ऋणी रहेगा राष्ट्र
पूरे भारत में आज पुलिस स्मृति दिवस मनाया जा रहा है। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा (LG Manoj Sinha) श्रीनगर में आयोजित हुए पुलिस स्मृति दिवस (Police Memorial Day 2023) में शामिल हुए हैं। उन्होंने देश की सुरक्षा के दौरान अपनी प्राणों की आहुति देने वाले पुलिसकर्मियों को श्रद्धाजंलि दी है। उन्होंने कहा कि राष्ट्र हमेशा हमारे पुलिसकर्मियों की बहादुरी साहस और सर्वोच्च बलिदान का ऋणी रहेगा।

श्रीनगर, जागरण संवाददाता। Police memorial day 2023: पूरे भारत में आज पुलिस स्मृति दिवस मनाया जा रहा है। पुलिसकर्मियों द्वारा दिए गए बलिदान तथा राष्ट्रीय सुरक्षा और एकता बनाए रखने के लिए उन्हें विभिन्न राज्यों में सम्मान दिया जा रहा है।
दिल्ली, उत्तर प्रदेश, जम्मू-कश्मीर सहित देश के कोने-कोने में पुलिसकर्मियों की शहादत पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी जा रही है। इसी कड़ी में जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा (LG Manoj Sinha) श्रीनगर में आयोजित हुए पुलिस स्मृति दिवस (Police Memorial Day 2023) में शामिल हुए हैं।
पुलिसकर्मियों को दी श्रद्धांजलि
मनोज सिन्हा ने देश की सुरक्षा के दौरान अपनी प्राणों की आहुति देने वाले पुलिसकर्मियों को श्रद्धाजंलि दी है। उन्होंने सशस्त्र पुलिस परिसर, ज़ेवान में बलिदान पुलिसकर्मियों को पुष्प अर्पित कर भावभीन श्रद्धांजलि दी।
इस दौरान उन्होंने कहा कि राष्ट्र हमेशा हमारे पुलिसकर्मियों की बहादुरी, साहस और सर्वोच्च बलिदान का ऋणी रहेगा जिन्होंने कर्तव्य के दौरान अपने प्राण न्यौछावर कर दिए।
#WATCH | Jammu and Kashmir Lieutenant Governor Manoj Sinha attends Police Commemoration Day in Srinagar pic.twitter.com/T91px085ql
— ANI (@ANI) October 21, 2023
परिजनों और पुलिसकर्मियों ने दी श्रद्धांजलि
जम्मू के पुलिस स्टेडियम गुलशन ग्राउंड में राष्ट्रीय पुलिस स्मृति दिवस के उपलक्ष्य पर समारोह आयोजन किया गया। इस मौके पर शहीद पुलिसकर्मियों के परिजन व पुलिस अधिकारियों मे शहीदी स्मारक पर पुष्प चक्र भेंट किया। वहीं, कठुआ कठुआ पुलिस लाइन में आयोजित श्रद्धांजलि समारोह में बलिदानी पुलिसकर्मियों को पुलिसकर्मियों ने पुष्प अर्पित किए। समारोह में जिला के एसएसपी शिवदीप सिंह जंवाल भी शामिल हुए।
क्यों मनाया जाता है पुलिस स्मृति दिवस?
21 अक्टूबर 1959 को सीआरपीएफ के जांबाज सैनिकों की चीनी सैनिकों ने हत्या कर दी थी। स्वचालित हथियार से लैस चीनी टुकड़ी का मात्र 10 सिपाहियों ने मुकाबला किया था। उस समय सीआरपीएफ के पास आधुनिक हथियारों की कमी थी, जिस कारण चीनी सैनिकों ने भारत के 10 सैनिकों को शहीद कर दिया था। उसी समय से पुलिस स्मृति दिवस मनाया जाता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।