Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jammu News: रोजगार मेले में गांदरबल के 1180 युवाओं को मिली नौकरियां, डेढ़ लाख रुपये से अधिक की राशि का मिला चेक

    By rohit jandiyalEdited By: Preeti Gupta
    Updated: Sat, 21 Oct 2023 09:47 AM (IST)

    केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने जनसंपर्क कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को गांदरबल जिले में मानसबल पार्क में 19 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन किया। इसी दौरान गांदरबल में लगाए गए रोजगार मेले के दौरान एक हजार 180 लोगों को नौकरियां भी मिली है। गांदरबल के लोगों को 1689000 रुपये की राशि का चेक भी प्रदान की गई है।

    Hero Image
    रोजगार मेले में गांदरबल के 1180 युवाओं को मिली नौकरियां

    राज्य ब्यूरो, जम्मू। Jammu- Kashmir News: केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने जनसंपर्क कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को गांदरबल जिले में मानसबल पार्क में 19 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन किया। साथ ही विकास कार्यों की आधारशिला भी रखी। उन्होंने रोजगार और परामर्श केंद्र गांदरबल द्वारा आयोजित मेगा रोजगार मेले और विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए कई स्टालों का दौरा किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1180 लोगों को विभिन्न पदों पर मिली नौकरी

    यह मेला बेरोजगार मुक्त गांदरबल पहल के तहत लगाया गया था। इसमें 7800 से अधिक स्थानीय युवाओं ने भाग लिया, जिनमें से 1180 को विभिन्न पदों के लिए चुना गया। केंद्रीय राज्य मंत्री ने आजीविका और पोषण सहायता के रूप में गांदरबल के लोगों को 1,68,9000 रुपये की राशि का चेक भी प्रदान किया।

    स्वरोजगार उद्यम शुरू करने के लिए प्रशासन को मिली सरहाना

    उन्होंने कहा कि गांदरबल दौरे का उद्देश्य जिले में विकास परिदृश्य का आकलन करना था। उन्होंने स्थानीय युवाओं को स्वरोजगार उद्यम शुरू करने और 50 प्रतिशत से अधिक पंचायतों को नशा मुक्त बनाने की सुविधा देने के लिए जिला प्रशासन की सराहना की।

    लोगों को मिले स्वीकृति पत्र

    रोजगार मेले में विभागीय स्टालों के निरीक्षण के दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री ने लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड, यूडीआईडी कार्ड और आभा कार्ड के तहत स्वीकृति पत्र सौंपे। उन्होंने ठोस अपशिष्ट प्रबंधन में सराहनीय कार्य करने वाले कई लोगों और पानी समिति के सदस्यों को प्रशंसा प्रमाण पत्र भी सौंपे।

    इस साल 164 रोजगार के अवसर 

    केंद्रीय मंत्री को बताया गया कि 2022-23 के दौरान विभिन्न सरकारी योजनाओं के माध्यम से 164 रोजगार के अवसर पैदा हुए हैं। नित्यानंद राय ने जिला दिव्यांगता पुनर्वास केंद्र और गांदरबल में एक थेरेपी यूनिट का उद्घाटन किया। उन्हें सखी क्लब के कार्यक्षेत्र और कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी दी गई।

    क्या है सखी क्लब?

    सखी क्लब एक महिला सशक्तीकरण क्लब है जो उन्हें सरकारी सेवाओं तक पहुंचने के लिए एक मंच प्रदान करता है। केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में कश्मीर को धरती पर स्वर्ग के रूप में फिर से स्थापित करने के प्रयास चल रहे हैं।

    यह भी पढ़ें- Jammu-Kashmir News: पाकिस्तान में छिपे आतंकवादी की संपत्ति जब्त, घाटी में फैलाता था आतंक; हथियारों तस्करी में भी शामिल

    कृषि और बागवानी की उत्पादकता भी बढ़ी

    जम्मू कश्मीर के पर्यटन विकास को सुनिश्चित करने के लिए वह हमेशा प्रतिबद्ध हैं। इस संबंध में सरकार पर्यटकों को सुरक्षा और अत्याधुनिक सुविधाएं प्रदान करने के लिए हर संभव सहायता सुनिश्चित कर रही है। प्रदेश में रोजगार के अधिक अवसर सुनिश्चित करने के लिए सरकार ने कृषि और संबद्ध क्षेत्रों में कई योजनाएं शुरू की हैं। इसके कारण कृषि और बागवानी की उत्पादकता कई गुना बढ़ गई है।

    यह भी पढ़ें- Jammu: पहाड़ों की मुश्किल होगी आसान, PM मोदी से कर्ण सिंह ने किया निवेदन; बोले- शारदा पीठ तक गलियारा हो तैयार