Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jammu: पहाड़ों की मुश्किल होगी आसान, PM मोदी से कर्ण सिंह ने किया निवेदन; बोले- शारदा पीठ तक गलियारा हो तैयार

    By Jagran NewsEdited By: Paras Pandey
    Updated: Sat, 21 Oct 2023 08:19 AM (IST)

    पूर्व केंद्रीय मंत्री और जम्मू-कश्मीर के पूर्व सदर-ए- रियासत डॅा. कर्ण सिंह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर करतारपुर साहिब की तर्ज पर शारदा पीठ के लिए भी विशेष गलियारा बनाने का आग्रह किया है। मां शारदा को मां सरस्वती का स्वरूप भी माना जाता है और पौराणिक मंदिर गुलाम जम्मू-कश्मीर में शारदा कस्बे के बाहरी छोर पर एक पहाड़ी पर स्थित है।

    Hero Image
    कर्ण सिंह ने शारदा पीठ तक गलियारा बनाने का किया आग्रह

    राज्य ब्यूरो, श्रीनगर। पूर्व केंद्रीय मंत्री और जम्मू-कश्मीर के पूर्व सदर-ए- रियासत डॅा. कर्ण सिंह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर करतारपुर साहिब की तर्ज पर शारदा पीठ के लिए भी विशेष गलियारा बनाने का आग्रह किया है। मां शारदा को मां सरस्वती का स्वरूप भी माना जाता है और पौराणिक मंदिर गुलाम जम्मू-कश्मीर में शारदा कस्बे के बाहरी छोर पर एक पहाड़ी पर स्थित है। उचित देखभाल के अभाव में यह मंदिर खंडहर बन चुका है। वर्ष 1947 से पहले कश्मीर से मां शारदा देवी के दर्शनार्थ जाने वाले श्रद्धालु उत्तरी कश्मीर में नियंत्रण रेखा के साथ सटे टीटवाल के रास्ते जाते थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किशनगंगा नदी के किनारे टीटवाल में श्रद्धालु रात्रि विश्राम करते थे। उसी स्थान पर अब मां शारदा का नया मंदिर बनाया गया है और मां शारदा की पंचधातु की प्रतिमा को प्रतिष्ठित किया गया है। डॅा. कर्ण सिंह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम लिखे पत्र में बताया है कि बीते दिनों श्रीनगर में सेव शारदा समिति का एक प्रतिनिधिमंडल मिलने आया था। प्रतिनिधिमंडल ने आग्रह किया है कि जिस तरह से करतारपुर में गलियारा बनाया गया है, उसी तर्ज पर शारदापीठ की तीर्थयात्रा के लिए गलियारा बनाया जाए।

    इस कार्य की शुरुआत के लिए सरकार चाहे तो सेव शारदा समिति का तीन सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल गुलाम जम्मू-कश्मीर भेजा जा सकता है जो वहां के स्थानीय नागरिकों से बातचीत कर इस विषय को आगे बढ़ाएंगे। समिति के अनुसार, गुलाम जम्मू-कश्मीर की स्थानीय आबादी इस तीर्थयात्रा के लिए गलियारा बनाए जाने की समर्थक है। अपने पत्र में डॅा. कर्ण सिंह ने आगे लिखा कि गुलाम जम्मू-कश्मीर में स्थित शारदापीठ जीर्ण शीर्ण अवस्था में है और इसका तुरंत नवनिर्माण नहीं किया जा सकता।

    इसके बावजूद कश्मीरी हिंदू समुदाय वहां सनातन मान्यताओं के मुताबिक पूजा करना चाहते हैं। सेव शारदा समिति के अध्यक्ष रविंदर पंडिता ने कहा कि हमने डॅा. कर्ण सिंह से शारदा कारीडोर के निर्माण में मदद का आग्रह किया है। उन्होंने हमें यकीन दिलाया है कि वह इस संदर्भ में प्रधानमंत्री से बात करेंगे और उन्होंने प्रधानमंत्री को पत्र भी लिखा है। डॅा. कर्ण सिंह के पिता महाराजा हरि सिंह ने ही जम्मू-कश्मीर के भारत में विलय पर मुहर लगाई थी।