Jammu-Kashmir News: पाकिस्तान में छिपे आतंकवादी की संपत्ति जब्त, घाटी में फैलाता था आतंक; हथियारों तस्करी में भी शामिल
आतंकियों और उनके पारिस्थितिक तंत्र को नष्ट करने के अपने अभियान को जारी रखते हुए पुलिस ने शनिवार को दुर्दांत आतंकी फिरोज गनई (Terrorist Firoz Ganai) की एक कनाल 15 मरला जमीन को अटैच कर दिया। वह बीते कुछ वर्ष से पाकिस्तान में छिपा हुआ है। वहां से ही वह जम्मू कश्मीर में आतंकी गतिविधियां चला रहा है।

राज्य ब्यूरो, श्रीनगर। Jammu-Kashmir News: जम्मू-कश्मीर पुलिस आतंकियों का सफाया करने के लिए पूरी मुस्तैदी के साथ कम कर रहे हैं। कई आतंकियों को गिरफ्तार भी किया गया है तो कई आतंकियों की संपत्ति को भी जब्त कर लिया गया है। इसी कड़ी में प्रशासन ने पाकिस्तान में छिपे बैठे एक आतंकी की संपत्ति को भी जब्त कर लिया है।
आतंकी फिरोज गनई की संपत्ति अटैट
आतंकियों और उनके पारिस्थितिक तंत्र को नष्ट करने के अपने अभियान को जारी रखते हुए पुलिस ने शनिवार को दुर्दांत आतंकी फिरोज गनई (Terrorist Firoz Ganai) की एक कनाल 15 मरला जमीन को अटैच कर दिया। दक्षिण कश्मीर के नूरपोरा त्राल का रहने वाला फिरोज गनई बीते कुछ वर्ष से पाकिस्तान में छिपा हुआ है। वहां से ही वह जम्मू कश्मीर में आतंकी गतिविधियां चला रहा है।
बागाती जमीन है अटैच की गई जमीन
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि फिरोज गनई की जो आज अचल संपत्ति अटैच की गई है, वह उसके खिलाफ इस वर्ष त्राल पुलिस स्टेशन में दर्ज किए गए मामलों की जांच के सिलसिले में की गई है। अटैच की गई जमीन बागाती जमीन है।
अदालत में पेश होने का मिला था आदेश
पुलिस ने पुलिस स्थित एनआईए विशेष अदालत की अनुमति के आधार पर राजस्व विभाग के अधिकारियों और गांव के नंबरदार, चौकीदार और सरपंच की मौजूदगी में जमीन को अटैच किया गया है। उन्होंने बताया कि फिरोज गनई को पहले फरार घोषित किया गया और उसे संबधित पुलिस स्टेशन में या फिर अदालत में पेश होने के लिए पूरा मौका दिया गया। इसके लिए उसके इश्तिहार भी जारी किए गए।
यह भी पढे़ें- Jammu-Kashmir: हर पंचायत में पहुंचेगा प्रशासन, 25 हजार अफसरों ने कसी कमर; ग्रामीणों की समस्याओं का लेंगे जायजा
पाकिस्तान में बैठे नापाक मनसूबों को अंजाम दे रहा आतंकी
जांच के दौरान पता चला है कि वह पाकिस्तान में है और वहीं से हथियार व अन्य साजो सामान भेजकर कश्मीर में आतंकी गतिविधियों केा अंजाम दे रहा है। इसके अलावा वह त्राल और उसके साथ सटे इलाकों में स्थानीय लड़कों के साथ इंटरनेट मीडिया व अन्य माध्यमों से संपर्क बना उन्हें आतंकी बनने के लिए तैयार कर रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।