Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एलजी कविन्द्र गुप्ता ने जगाई कारगिल में एयरपोर्ट बनने की उम्मीद, वर्ष 2024 से यहां उतर रहे हैं वायुसेना के बड़े विमान

    Updated: Thu, 21 Aug 2025 01:50 PM (IST)

    लद्दाख के नए उपराज्यपाल कविन्द्र गुप्ता ने कारगिल में जल्द एयरपोर्ट बनने की उम्मीद जताई है। कारगिल में एयर स्ट्रिप पर वायुसेना के विमान उतर रहे हैं लेकिन नागरिक विमानों के लिए कोई कार्रवाई नहीं हुई है। उपराज्यपाल कविन्द्र गुप्ता ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री से इस मुद्दे को उठाया है।

    Hero Image
    केडीए के नेता सज्जाद कारगिली ने इस कदम को सराहा और जल्द कार्रवाई की उम्मीद जताई है।फाइल फोटो।

    राज्य ब्यूरो, जागरण, जम्मू। केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के नए उपराज्यपाल कविन्द्र गुप्ता ने कारगिल में जल्द एयरपोर्ट बनने की उम्मीदें जगा दी हैं। सामरिक दृष्टि से महात्वपूर्ण कारगिल में एयर स्ट्रिप पर वर्ष 2024 से भारतीय वायुसेना के बड़े विमान सी- 17 ग्लोब मास्टर व सी-130 जे हर्कुलियस विमान लगातार उतर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उड़ान योजना के तहत कारगिल में दो बार एयरपोर्ट बनाने की घोषणा के बाद भी अब तक जिला मुख्यालय में नागरिक विमान उतारने की दिशा में कोई कार्रवाई नही की गई है।

    यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में फ्रोजन मीट विक्रेताओं को कड़ी चेतावनी, कहा- स्वास्थ से खिलवाड़ पड़ेगा महेंगा, सख्त नियम लागू

    अब नए उपराज्यपाल कविन्द्र गुप्ता ने जिम्मेदारी संभालने के कुछ दिन बाद ही यह मुद्दा केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री से उठाकर स्पष्ट संकेत दिए हैं कि कारगिल में एयरपोर्ट बनने का लोगों का सपना अब जल्द साकार हो सकता है।

    कारगिल डेमोक्रेटिक अलायंस के पदाधिकारी व क्षेत्र के नेता सज्जाद कारगिली का कहना है कि जिले में एयरपोर्ट बनाने के मुद्दे को टाला जा रहा है। उन्होंने कहा कि लंबे समय से लंबित मांग को उठाकर लद्दाख के नए उपराज्यपाल ने एक सराहनीय कार्य किया है।

    उन्होंने बताया कि उड़ान योजना के तहत कारगिल एयरपोर्ट बनाने की दो बार घोषणा होने के बाद भी अब तक जमीनी सतह पर कोई कार्रवाई नही हुई है।

    यह भी पढ़ें- जम्मू के रंगूड़ा में गरजी जेडीए की जेसीबी, अतिक्रमणकारियों से खाली करवाई 20 कनाल भूमि, खूब हुआ हंगामा

    कारगिली का कहना है कि वायुसेना के बड़े विमानों का कारगिल में उतरना इसका सबूत है कि 70 सीटों वाला नागरिक विमान भी आसानी से जिले में उतर सकता है। उन्होंने उम्मीद जताई कि केंद्र सरकार अब जल्द कार्रवाई करेगी।

    लद्दाख के उपराज्यपाल कविन्द्र गुप्ता ने बुधवार को दिल्ली में क्षेत्र में हवाई सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए जल्द बुनियादी ढांचा विकसित करने में सहयोग मांगा था।

    उन्होंने जोर दिया था कि मंत्रालय बाधाओं को दूर करने व एयर कनेक्टिवटी के लिए 50 सीटों की क्षमता वाले टर्बोप्रॉप विमानों के साथ फिक्स्ड-विंग विमान चलाने की दिशा में कार्रवाई करें।

    उपराज्यपाल ने जोर दिया था कि मंत्रालय सुनिश्चित करे कि सभी हितधारक कारगिल का दौरा कर क्षेत्र में एयरपोर्ट बनाने के लिए टेबल-टाप एक्सरसाइज करें। 

    यह भी पढ़ें- Kishtwar Cloudburst: चशाेती में कुदरत का कहर: पहचान का इंतजार कर रहे शवगृह में पड़े शव, लंबी हो रही प्रतीक्षा