Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जम्मू-कश्मीर के 22 बच्चों की पढ़ाई का जिम्मा उठाएंगे राहुल गांधी, Operation Sindoor से है कनेक्शन

    Updated: Tue, 29 Jul 2025 06:44 PM (IST)

    राहुल गांधी ने पुंछ में गोलाबारी से प्रभावित 22 बच्चों को गोद लिया है जिनकी पढ़ाई का खर्च वह उठाएंगे। पहलगाम हमले के बाद ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तानी गोलाबारी से पुंछ में 13 नागरिकों की जान गई थी जिससे बच्चों की शिक्षा पर असर पड़ा। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष तारिक हामिद कर्रा ने बताया कि राहुल गांधी द्वारा भेजी गई वित्तीय सहायता बच्चों में वितरित की गई।

    Hero Image
    राहुल गांधी ने प्रभावित बच्चों की सहायता का आश्वासन दिया है।

    डिजिटल डेस्क, पुंछ। पहलगाम हमले के बाद भारत द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पैदा हुई युद्ध जैसी स्थिति के दौरान पाकिस्तान गोलाबारी में जम्मू संभाग का पुंछ जिला सबसे अधिक प्रभावित रहा।

    पाकिस्तानी गोलाबारी में पूरे क्षेत्र में 13 नागरिकों की जान चली गई थी। इसमें कई बच्चों ने अपने माता-पिता भी खो दिए। इस कारण उनके लिए अपनी आगे की पढ़ाई जारी रखना मुश्किल हो गया था।

    अब लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी आगे आए हैं। उन्होंने गोलाबारी प्रभावित ऐसे 22 बच्चों को गोद लिया है। राहुल गांधी इन बच्चों की पढ़ाई का पूरा खर्च उठाएंगे। मंगलवार को इन बच्चों में राहुल गांधी द्वारा भेजी गई वित्तीय सहायता भी वितरित कर दी गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें- श्रीनगर पीसीआर पहुंची एनआईए की टीम, शुरू की पहलगाम हमले के मास्टरमाइंड के मुठभेड़ में मारे जाने की जांच

    पुंछ में हुई गोलाबारी के बाद राहुल गांधी स्वयं प्रभावितों का हाल जानने के लिए पुंछ जिले में आए थे। राहुल गांधी ने पुंछ में उन स्कूलों का भी दौरा किया था, जहां के बच्चे प्रभावित हुए थे। वे क्राइस्ट पब्लिक स्कूल में भी गए थे, जहां पर पढ़ रहे दो जुड़वा बच्चे उरवा फातिमा और जैन अली भी गोलाबारी में मारे गए थे।

    राहुल गांधी ने सभी को आश्वासन दिया था कि वह उनकी सहायता जरूर करेंगे। उसी के बाद पुंछ के इन 22 बच्चों को गोद लेने का फैसला हुआ। मंगलवार को पुंछ में इन बच्चों को सहायता राशि देने पहुंचे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष तारिक हामिद कर्रा ने कहा कि आने वाले दिनों में इन बच्चों की संख्या और भी अधिक हो सकती है।

    राहुल गांधी ने आश्वासन दिया है कि जितने भी प्रभावित बच्चे हैं, उनकी सहायता की जाएगी। कांग्रेस अध्यक्ष कर्रा इस समय राजौरी-पुंछ के तीन दिवसीय दौरे पर हैं। मंगलवार सुबह वह पुंछ पहुंचे जहां उन्होंने राहुल गांधी द्वारा बच्चों के लिए भेजी गई वित्तीय सहायता को औपचारिक रूप से सौंपने के लिए आयोजित एक कार्यक्रम की अध्यक्षता की।

    यह भी पढ़ें- सब जानते हैं कौन लगाते थे आतंकियों की कब्रों पर नारे, आतंकियों-अलगाववादियों का समर्थन करने वालों पर बरसे एलजी सिन्हा

    उन्होंने कहा कि यह पहल इन बच्चों की शिक्षा में बाधा न आए, यह सुनिश्चित करने के लिए एक करुणामयी पहल है। वहीं कार्यक्रम में उपस्थित राजौरी के विधायक इफ्तिखार अहमद ने भी इस कदम की सराहना करते हुए इसे एक मानवीय निर्णय बताया। उन्होंने कहा, "राहुल गांधी ने हमेशा आम आदमी के दर्द के प्रति सहानुभूति दिखाई है। यह पहल इसका एक और उदाहरण है।"