रैटले जल विद्युत परियोजना द्रबशाला किश्तवाड़ में भूस्खलन, 5 घायल में 3 को विशेष इलाज के लिए जीएमसी डोडा भेजा
किश्तवाड़ के द्रबशाला में रैटले जल विद्युत परियोजना स्थल पर भूस्खलन हुआ जिसमें पाँच लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों और प्रशासन ने मिलकर बचाव अभियान चलाया और सभी घायलों को सुरक्षित निकाला गया। तीन घायलों को बेहतर इलाज के लिए डोडा भेजा गया जबकि दो का इलाज ठाठरी में चल रहा है।

संवाद सहयोगी, जागरण, किश्तवाड़। वीरवर सुबह सात बजे के करीब रैटले जल विद्युत परियोजना स्थल, द्रबशाला में भूस्खलन हुआ, जिससे पाँच लोग घायल हो गए और मलबे में दब गए।उसी समय स्थानीय लोगों तथा परियोजना कर्मचारियों ने राहत कार्य का काम शुरू किया। कुछ समय बाद।
किश्तवाड़ के उपायुक्त पंकज कुमार शर्मा के निर्देश पर, नागरिक प्रशासन, पुलिस, परियोजना अधिकारियों और रेड क्रॉस टीम द्वारा संयुक्त रूप से त्वरित बचाव अभियान चलाया गया, जिसके परिणामस्वरूप सभी पाँच लोगों को सफलतापूर्वक बचा लिया गया।
यह भी पढ़ें- 1951 में भी बाढ़ के कारण पूरी तरह से उजड़ गया था जम्मू सीमांत गांव मंगू चक, बुजुर्ग प्रेम लाल बोले- ताजा हो गए जख्म
कुल 05 घायल व्यक्तियों में से, 03 को विशेष उपचार के लिए जीएमसी डोडा स्थानांतरित कर दिया गया है, जबकि 02 एसडीएच ठाठरी में चिकित्सा देखभाल प्राप्त कर रहे हैं।
इस हादसे को लेकर प्रशासन और ज्यादा चौकन्ना हो गया है और लोगों से हिदायत दी है की नदी नालों से दूर रहे और जहां भी बुसखलन का खतरा हो वहां पर न जाएं जब भी कोई वारदात हो जाए तो तुरंत प्रशासन को इतला करें।
बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर एसडीएम ने लिया स्थिति का जायजा
सब डिवीजन गूल में हालिया बाढ़ से प्रभावित इलाकों का जायजा लेने के लिए एसडीएम गूल इम्तियाज ने वीरवार को तहसीलदार गूल हरजीत सिंह के साथ व्यापक दौरा किया। इस दौरान उन्होंने सलबला, मौलवा, जब्बा, हारा, दछचन, मोइला और सासल इंद सहित कई प्रभावित गांवों का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने प्रभावित ग्रामीणों से बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनीं और बाढ़ से हुए नुकसान का आकलन किया। उन्होंने आश्वासन दिया कि प्रभावित परिवारों को आवश्यक राहत व पुनर्वास उपलब्ध कराने के लिए प्रशासन तत्परता से कदम उठा रहा है।
यह भी पढ़ें- भूस्खलन और जगह-जगह सड़कें टूटी होने पर जम्मू–पुंछ राजमार्ग पर जान खतरे में डाल चल रहे वाहन चालक
एसडीएम ने बाढ़ से बाधित सड़कों की बहाली का भी जायजा लिया और संबंधित विभागों को जल्द से जल्द मार्ग सुचारू करने के निर्देश दिए ताकि ग्रामीणों को आवागमन में सुविधा हो सके। प्रशासन ने सभी विभागों को अलर्ट मोड पर रहने और प्रभावित परिवारों को हर संभव मदद मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।