Kathua Encounter के बाद जम्मू में चप्पा-चप्पा खंगाल रही पुलिस, नवरात्र व ईद के चलते सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त
Jammu Kashmir Encounter कठुआ मुठभेड़ के बाद जम्मू में हाई अलर्ट है। आने वाले त्योहारों को देखते हुए सुरक्षा बढ़ाई गई है। संदिग्ध लोगों की धरपकड़ के लिए नाके लगाए गए हैं। खुफिया एजेंसियों ने घुसपैठ की चेतावनी दी है। धार्मिक स्थलों की सुरक्षा बढ़ाई गई है। बता दें कि कठुआ में हुए मुठभेड़ (Kathua Encounter) में 4 जवान बलिदान हो गए थे।
जागरण संवाददाता, जम्मू। जिला कठुआ में आतंकियों के साथ मुठभेड़ (Kathua Encounter) और आने वाले दिनों में नवरात्र व ईद के चलते जम्मू पुलिस को हाई अलर्ट पर रखा गया है। एसएसपी जम्मू जोगिंदर सिंह ने सभी थाना प्रभारियों को औचक नाके लगाकर संदिग्ध लोगों की धरपकड़ करने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा जम्मू श्रीनगर, जम्मू पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर भी सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए है।
24 घंटे में 40 वाहनों को किया गया जब्त
पुलिस ने बीते चौबीस घंटे में 40 वाहनों को जब्त किया गया है जो बिना दस्तावेजों के चल रही है। वहीं, कुंजवानी चौक में एसपी सिटी साउथ अजय शर्मा की देखरेख में नाका लगाया गया। जिसे सांबा जिला की ओर से जम्मू में प्रवेश करने वाले वाहनों की जांच की गई।
इस दौरान सभी बसों व मिनीबसों को रोक कर उसमें सवार लोगों के सामान की जांच करने के साथ उनमें बैठे लोगों के पहचान पत्र भी देखे गए, ताकि कोई संदिग्ध व्यक्ति इन वाहनों में सवार ना हो।
इन जगहों पर घुसपैठ की चेतावनी
दरअसल, खुफिया एजेंसियों ने यह चेतावनी दी है कि जिला कठुआ की तरह पाकिस्तान से जम्मू या सांबा अंतरराष्ट्रीय सीमा से आतंकियों का नया दल घुसपैठ कर सकता है, जिसके चलते सीमांत क्षेत्रों में सुरक्षा को बढ़ा दिया है। आने वाले दिनों में नवरात्र और ईद का पर्व भी है।
ऐसे में आतंकी या उनके मददगार जम्मू के सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने के लिए कोई वारदात को अंजाम ना दे। इसके लिए भी सुरक्षा बलों को सतर्क रहने को गया है। धार्मिक स्थलों की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है।
मुठभेड़ में 4 जवान बलिदान
जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले (Kathua Encounter) के सुदूर जंगली इलाके में गुरुवार सुबह सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुआ था। इस मुठभेड़ में जैश के 5 आतंकियों के मारे जाने की सूचना है। वहीं, चार जवान बलिदान हो गए थे और डीएसपी सहित पांच सुरक्षाकर्मी घायल हो गए। इनमें एक पैरा कमांडो भी शामिल है।
ये सभी आतंकी जैश-ए-मोहम्मद के मुखौटा संगठन पीपुल्स एंटी-फासिस्ट फ्रंट के बताए जा रहे है। वीरवार सुबह से देर शाम तक रुक-रुक कर दोनों तरफ से गोलीबारी जारी रही। अंधेरे होते ही अभियान रोक दिया गया था।
ये भी पढ़ें- Kathua Encounter: कठुआ में एनकाउंटर के बाद जवानों ने 5 आतंकियों को घेरा, सभी रास्ते बंद; सर्च ऑपरेशन जारी
ये भी पढ़ें- Kathua Encounter: कठुआ के हीरानगर में मुठभेड़ शुरू, सेना ने 5 आतंकियों को घेरा; गोली लगने से 7 साल की बच्ची घायल
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।