वंदे भारत एक्सप्रेस से महज तीन घंटे में पहुंचें कश्मीर, 19 अप्रैल से एफिल टावर से भी ऊंचे पुल पर दौड़ेंगी ट्रेन
श्री माता वैष्णो देवी (कटड़ा) रेलवे स्टेशन से श्रीनगर तक के लिए नई वंदे भारत एक्सप्रेस (Train to Kashmir Innaugration) का संचालन 19 अप्रैल से शुरू हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उधमपुर स्टेशन से ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। यह पूरा प्रोजेक्ट USBRL के तहत किया गया है। कटड़ा से श्रीनगर पहुंचाने में वंदे भारत एक्सप्रेस 3 घंटे का समय लेगी।

डिजिटल डेस्क, जम्मू। Train to Kashmir inauguration: श्री माता वैष्णो देवी (कटड़ा) स्टेशन से श्रीनगर के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 अप्रैल को हरी झंडी (Kashmir Vande Bharat Express Inauguration) दिखाएंगे। इसके बाद कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक ट्रेन का सपना पूरा हो जाएगा।
उत्तरी रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक (USBRL) प्रोजेक्ट के पूरा होने कटड़ा और श्रीनगर (Katra to Srinagar Train Journey) के बीच यात्रा का समय काफी कम हो जाएगा। मौजूदा समय में कटड़ा से श्रीनगर जाने में 6 से 7 घंटे लगते हैं। लेकिन नई वंदे भारत एक्सप्रेस से यह रास्ता महज 3 घंटे का (Train to Kashmir Time)हो जाएगा। हिमांशु शेखर ने बताया,
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन से कटड़ा-श्रीनगर की यात्रा मात्र 3 घंटे में पूरी हो जाएगी, जबकि सड़क मार्ग से यात्रा का समय मौजूदा 6-7 घंटे है। वर्तमान में घाटी में श्रीनगर और संगलदान के बीच ट्रेन सेवाएं चलती हैं। संगलदान से कटड़ा तक रेलवे लाइन चालू होने के बाद इन ट्रेनों को कटड़ा तक बढ़ाया जा सकता है। यूएसबीआरएल परियोजना (USBRL Project) काजीगुंड-बारामूला खंड वर्ष 2009 में शुरू किया गया था।
कश्मीर तक ट्रेन लाने का ख्वाब यूएसबीआरएल परियोजना (What is USBRL Project) के तहत पूरा हुआ है। इसके अंतर्गत कश्मीर तक ट्रेन कई चरणों में लाई गई। पहला- 18 किलोमीटर लंबा बनिहाल-काजीगुंड खंड वर्ष 2013 में चालू हुआ, दूसरा- 25 किलोमीटर लंबा उधमपुर-कटड़ा वर्ष 2014 में, तीसरा बनिहाल से संगलदान वर्ष 2023 में तथा अब संगलदान से कटड़ा खंड चालू होगा।
यह भी पढ़ें- कितने खोदे पहाड़ और कैसे बनी सुरंगें? कश्मीर तक ट्रेन लाना नहीं था आसान, ऐसे पूरा हुआ 70 साल का सपना
दुनिया के सबसे ऊंचे पुल पर दौड़ेगी वंदे भारत
इस परियोजना के अंतर्गत इंजीनियरों ने एक ऐसा चमत्कार भी किया, जो वैश्विक पटल पर ऐतिहासिक है। दुनिया का सबसे ऊंचा रेल आर्च ब्रिज- चिनाव पुल (Chinab Bridge), इस प्रोजेक्ट का मुख्य हिस्सा था। जिसकी कुल लंबाई 1,315 मीटर है। इसकी मेहराब 467 मीटर है और यह नदी तल से 359 मीटर ऊंचा है।
यह पुल एफिल टॉवर से 35 मीटर ऊंचा है। यह दुनिया का सबसे ऊंचा मेहराब वाला रेलवे पुल (आर्च ब्रिज) है। वहीं, दूसरी कड़ी में- इंजीनियर का उत्कृष्ठ उदाहरण- अंजी खड्ड ब्रिज (Anji Khad Bridge) है। यह पुल 725.5 मीटर लंबा है और नदी के तल से 331 मीटर ऊंचा है।
PM मोदी 19 अप्रैल को करेंगे उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में वंदे भारत ट्रेन (Train to Kashmir News) का उद्घाटन करने के लिए आएंगे। यह ट्रेन जम्मू से कटड़ा जिले के रास्ते श्रीनगर तक की यात्रा करेगी। केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि वंदे भारत के उद्घाटन के लिए ट्रेन सेवाएं अस्थायी रूप से कटड़ा से शुरू होंगी, क्योंकि जम्मू रेलवे स्टेशन अभी निर्माणाधीन है।
यह कश्मीर घाटी को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ने वाला एक भव्य कार्यक्रम होगा। 23 जनवरी को भारतीय रेलवे ने श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा (एसवीडीके) रेलवे स्टेशन से श्रीनगर रेलवे स्टेशन तक पहली वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल रन किया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।