कश्मीर तक ट्रेन अभी चली नहीं कि सियासत पहले शुरू, महबूबा मुफ्ती की पार्टी ने खड़े किए सवाल
Train to Kashmir कटड़ा-बनिहाल-श्रीनगर रेल सेवा (Katra-Banihal-Srinagar Train Service) शुरू होने से पहले ही सियासत गरमा गई है। महबूबा मुफ्ती की पार्टी पीडीपी (PDP) और जम्मू कश्मीर अपनी पार्टी (JKAP) के अध्यक्ष अल्ताफ बुखारी ने रेल सेवा को सिर्फ कटड़ा-श्रीनगर तक सीमित रखे जाने पर सवाल उठाए हैं। रेल मंत्रालय ने सुरक्षा कारणों से श्रीनगर तक सीधे रेल सेवा शुरू नहीं की है।
राज्य ब्यूरो, जम्मू। कटड़ा-बनिहाल-श्रीनगर रेल सेवा अभी शुरू नहीं हुई है, लेकिन इस पर राजनीति शुरू हो गई है। पीडीपी और जम्मू कश्मीर अपनी पार्टी (जेकेएपी) ने रेल सेवा को सिर्फ कटड़ा-श्रीनगर तक सीमित रखे जाने पर आपत्ति जताते हुए कहा कि नई दिल्ली से श्रीनगर के लिए सीधी सेवा होना चाहिए। यात्रियों को रास्ते में उतरकर रेलगाड़ी बदलने की जरूरत नहीं होनी चाहिए।
क्यों नहीं चल रही है श्रीनगर तक सीधी ट्रेन?
उल्लेखनीय है कि रेलवे मंत्रालय ने सुरक्षा कारणों से तय किया है कि नई दिल्ली से सीधे श्रीनगर तक रेल सेवा नहीं होगी, बल्कि कटड़ा से श्रीनगर और श्रीनगर से कटड़ा तक के लिए रेल सेवा होगी।
श्रीनगर से जो यात्री दिल्ली जाने वाले होंगे या दिल्ली से श्रीनगर के लिए यात्रा करना चाहते हैं, उन्हें कटड़ा में उतरना होगा और फिर वहां से वह श्रीनगर या फिर दिल्ली के लिए रेलगाड़ी में सवार होंगे।
कटड़ा-श्रीनगर के बीच चलने वाली रेलगाड़ी के लिए कटड़ा रेलवे स्टेशन पर एक विशेष प्लेटफार्म रहेगा। श्रीनगर के लिए रेलगाड़ी में सवार होने से पहले यात्रियों को पूरी जांच करानी होगी।
पीडीपी ने उठाए सवाल
पीडीपी के महासचिव खुर्शीद आलम ने सवाल किया कि कटड़ा में रेलयात्रियों के लिए रेलगाड़ी बदलने की व्यवस्था का क्या औचित्य है? इससे यात्रियों को अनावश्यक परेशानी होगी।
उन्होंने कहा कि यहां बीते कई वर्ष से कहा जा रहा है कि कश्मीर के लिए जम्मू, दिल्ली समेत देश के विभिन्न भागों से रेलसेवा उपलबब्ध होगी, जिससे आम कश्मीर को राहत मिलेगी और कश्मीर आने वाले पर्यटकों का सफर भी आरामदायक होगा, लेकिन यह कौन सा आराम है।
इससे बुजुर्ग और बीमार यात्रियों को कई दुश्वारियों का सामना करना पड़ेगा। सुरक्षा के नाम पर यह जो किया जा रहा है, वह सही नही है।
यह भी पढ़ें- 26 जनवरी पर जम्मू-कश्मीर को दहलाने की साजिश नाकाम, सुरक्षाबलों ने जब्त किए हथियार; PoK से लाए गए थे
अल्ताफ बुखारी ने भी कही ये बात
जेकेएपी के अध्यक्ष अल्ताफ बुखारी ने कहा कि श्रीनगर-दिल्ली-श्रीनगर रेलसेवा सीधी होनी चाहिए। कटड़ा में रुकने या रेलगाड़ी की अदला-बदली नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि यहां कहा जा रहा है कि दिल्ली या श्रीनगर जाने वाले सभी यात्रियों को पहले कटड़ा स्टेशन पर उतरना होगा और फिर से प्रवेश करना होगा।
लोगों को यात्रा जारी रखने के लिए दूसरी ट्रेन में चढ़ने से पहले प्रस्थान लाउंज में अपने सामान को फिर से स्कैन कराना होगा। यह व्यवस्था परेशान करने वाली और अपमानजनक होगी।
अगर सुरक्षा का विषय है तो सुरक्षा संबंधी चिंताओं को दूर करने के लिए रेलवे अधिकारियों को यात्रियों को परेशान करने के बजाय पूरी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अन्य उपाय करने चाहिए।
यह भी पढ़ें- बर्फ से ढके स्टेशन पर तो कभी वादियों के पास, कश्मीर तक जाने वाली वंदे भारत का कहां-कहां होगा ठहराव; मैप में समझिए
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।