Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कश्मीर से दिल्ली तक पहली पार्सल कार्गो ट्रेन को उपराज्यपाल ने दिखाई हरी झंडी, व्यापार और उद्योग को मिलेगी नई गति

    Updated: Mon, 15 Sep 2025 12:27 PM (IST)

    जम्मू-कश्मीर में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने श्रीनगर रेलवे स्टेशन से दिल्ली के लिए पहली पार्सल कार्गो ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। यह ट्रेन बड़गाम से आदर्श नगर दिल्ली तक चलेगी जिसमें 08 पार्सल वेन कोच हैं प्रत्येक की क्षमता 23 टन है। इस सेवा से स्थानीय व्यापारियों और किसानों को अपने उत्पाद तेजी से बाजार तक पहुंचाने में मदद मिलेगी जिससे क्षेत्र का आर्थिक विकास होगा।

    Hero Image
    रेलवे अधिकारियों ने इसे ऐतिहासिक उपलब्धि बताया।

    जागरण संवाददाता, जम्मू। उत्तर रेलवे के जम्मू मंडल के तहत कश्मीर घाटी से राजधानी दिल्ली तक पार्सल कार्गो ट्रेन सेवा की शुरुआत सोमवार को हुई।

    श्रीनगर रेलवे स्टेशन पर आयोजित एक समारोह में जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

    यह विशेष कार्गो पार्सल ट्रेन बड़गाम से आदर्श नगर दिल्ली तक चलाई जा रही है। इसमें 08 पार्सल वेन कोच लगाए गए हैं, जिनकी प्रत्येक कोच की भार वहन क्षमता 23 टन है। इस नई सेवा से स्थानीय व्यापारियों और किसानों को अपने उत्पाद तेज, सुरक्षित और समय पर बाजार तक पहुंचाने की सुविधा मिलेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें- जम्मू रिंग रोड पर फिर रफ्तार का कहर: दर्दनाक सड़क हादसे में दंपती की मौत, छह लोग घायल

    कार्यक्रम में जम्मू-कश्मीर के कृषि मंत्री जावेद अहमद डार, रेलवे बोर्ड के एडीशनल मेंबर डा. मनोज सिंह, मंडल रेल प्रबंधक जम्मू विवेक कुमार, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक उचित सिंघल, कश्मीर घाटी के रेलवे एरिया चीफ मैनेजर साकिब युसूफ सहित कई वरिष्ठ अधिकारी और व्यापारी समुदाय के प्रतिनिधि मौजूद रहे। इस अवसर पर जम्मू-कश्मीर पुलिस के आर्केस्ट्रा बैंड ने देशभक्ति की धुनों से माहौल को उत्साहपूर्ण बना दिया।

    इस दौरान उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि यह पहल क्षेत्र के आर्थिक विकास की दिशा में बड़ा कदम है। इस सेवा से न केवल लाजिस्टिक्स लागत में कमी आएगी बल्कि उद्यमियों और किसानों के लिए नए अवसर भी पैदा होंगे।

    यह भी पढ़ें- जम्मू में 20 दिन बाद आज से धीरे-धीरे खुलेंगे सुरक्षा प्रमाण पत्र वाले सभी सरकारी स्कूल

    वहीं, मंडल रेल प्रबंधक विवेक कुमार ने इसे भारतीय रेल की ऐतिहासिक उपलब्धि बताते हुए कहा कि यह ट्रेन राष्ट्र के विकास में रेलवे की प्रतिबद्धता का प्रतीक है। वहीं वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक उचित सिंघल ने कहा कि यह नई सेवा घाटी के व्यापार और उद्योग को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगी।