Jammu News: 12 मार्च तक जम्मू के इन जिलों में होगी बिजली कटौती, 7 घंटे तक गुल रहेगी बत्ती; पढ़ें पूरी खबर
जम्मू के कुछ जिलों में 12 मार्च तक बिजली काटी जाएगी। बिजली कटौती का शेड्यूल जारी किया गया है। कई इलाकों में चार से सात घंटे तक बिजली गुल रहेगी। बिजली ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, जम्मू। जेपीडीसीएल जम्मू के चीफ इंजीनियर (वितरण) ने जिला जम्मू व कठुआ में की जाने वाली बिजली कटौती का शेड्यूल जारी किया है। रविवार से 12 मार्च तक दोनों जिलों के विभिन्न इलाकों में चार से सात घंटे तक कटौती की जाएगी।
इन इलाकों में नहीं आएगी बिजली
शेड्यूल के अनुसार 9 और 11 मार्च को सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक बरूई, नारदीवाल, मांदरियां, खा, मैरा, थाटर मुंध, पयान जबकि इसी तरह 9 मार्च को सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक करथोली और आसपास के क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी।
जम्मू के बिश्नाह, आरएस पुरा, औद्योगिक क्षेत्र बड़ी ब्राह्मणा, विजयपुर, नंदपुर, रामगढ़ और आसपास के क्षेत्रों में 9 मार्च को सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी।
अधिकारियों ने दी मंजूरी
जेकेएसएलडीसी और रेलवे अधिकारियों ने बिजली आपूर्ति बाधित रखने के फैसले को मंजूरी दे दी है।
यह भी पढ़ें- SIT ने साइबर जिहादी के खिलाफ दायर किया चार्जशीट, फर्जी हैंडलों से देश के खिलाफ फैलाता था 'जहर'
कहीं सुबह तो कही शाम को नहीं आएगी बिजली
1 महीने पले भी हुई थी बिजली कटौती, जारी हुआ था शेड्यूल
इससे एक महीने पहले भी बिजली निगम ने 2-9 फरवरी तक जम्मू संभाग में की जाने वाली बिजली कटौती का शेड्यूल जारी किया था। चीफ इंजीनियर (वितरण) जेपीडीसीएल ने सूचित किया था कि दो फरवरी को सुबह आठ बजे से दोपहर एक बजे के बीच कंपनी बाग, वेयरहाउस, ज्यूल, चांद नगर, कृष्णा नगर और आसपास के क्षेत्रों में जबकि इसी दिन जिला सांबा के जक्ख, जोगपुर, सरोर, पटली इंडस्ट्री, विजयपुर टाउन, कोलपुर, बंद्राल, बाड़ी ब्राह्मणा औद्योगिक क्षेत्र और आसपास के क्षेत्रों में सुबह 10 बजे से दोपहर तीन बजे तक बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।