Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jammu News: 12 मार्च तक जम्मू के इन जिलों में होगी बिजली कटौती, 7 घंटे तक गुल रहेगी बत्ती; पढ़ें पूरी खबर

    Updated: Sun, 09 Mar 2025 04:11 PM (IST)

    जम्मू के कुछ जिलों में 12 मार्च तक बिजली काटी जाएगी। बिजली कटौती का शेड्यूल जारी किया गया है। कई इलाकों में चार से सात घंटे तक बिजली गुल रहेगी। बिजली ...और पढ़ें

    Hero Image
    जम्मू के इन इलाकों में नहीं आएगी बिजली

    जागरण संवाददाता, जम्मू। जेपीडीसीएल जम्मू के चीफ इंजीनियर (वितरण) ने जिला जम्मू व कठुआ में की जाने वाली बिजली कटौती का शेड्यूल जारी किया है। रविवार से 12 मार्च तक दोनों जिलों के विभिन्न इलाकों में चार से सात घंटे तक कटौती की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन इलाकों में नहीं आएगी बिजली

    शेड्यूल के अनुसार 9 और 11 मार्च को सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक बरूई, नारदीवाल, मांदरियां, खा, मैरा, थाटर मुंध, पयान जबकि इसी तरह 9 मार्च को सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक करथोली और आसपास के क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी।

    जम्मू के बिश्नाह, आरएस पुरा, औद्योगिक क्षेत्र बड़ी ब्राह्मणा, विजयपुर, नंदपुर, रामगढ़ और आसपास के क्षेत्रों में 9 मार्च को सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी।

    अधिकारियों ने दी मंजूरी 

    जेकेएसएलडीसी और रेलवे अधिकारियों ने बिजली आपूर्ति बाधित रखने के फैसले को मंजूरी दे दी है।  इसके अलावा जिला कठुआ के बिलावर, मांडी, देवल, प्राणल्ला, टांडी, मचैड़ी, भड्डू, कुडेथर और आसपास के क्षेत्रों में 10 और 12 मार्च को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक जबकि 9 मार्च को ही बड़ी ब्राह्मणा औद्योगिक क्षेत्र में सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक बिजली गुल रहेगी।

    यह भी पढ़ें- SIT ने साइबर जिहादी के खिलाफ दायर किया चार्जशीट, फर्जी हैंडलों से देश के खिलाफ फैलाता था 'जहर'

    कहीं सुबह तो कही शाम को नहीं आएगी बिजली 

    इसी तरह निचला घगवाल, शेरपुर, राजपुरा, जतवाल, कूटा, मावा और आसपास के क्षेत्रों में 9 मार्च को सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक जबकि बड़ी-ब्राह्मणा, तेली बस्ती, कारथोली और आसपास के क्षेत्रों में 10 और 12 मार्च को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक जबकि कठुआ के शिव नगर, चक, चंग्रान, मनके तालाब और इसके साथ लगे क्षेत्रों में 9 मार्च को सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक बिजली आपूर्ति ठप रहेगी।

    1 महीने पले भी हुई थी बिजली कटौती, जारी हुआ था शेड्यूल

    इससे एक महीने पहले भी बिजली निगम ने 2-9 फरवरी तक जम्मू संभाग में की जाने वाली बिजली कटौती का शेड्यूल जारी किया था। चीफ इंजीनियर (वितरण) जेपीडीसीएल ने सूचित किया था कि दो फरवरी को सुबह आठ बजे से दोपहर एक बजे के बीच कंपनी बाग, वेयरहाउस, ज्यूल, चांद नगर, कृष्णा नगर और आसपास के क्षेत्रों में जबकि इसी दिन जिला सांबा के जक्ख, जोगपुर, सरोर, पटली इंडस्ट्री, विजयपुर टाउन, कोलपुर, बंद्राल, बाड़ी ब्राह्मणा औद्योगिक क्षेत्र और आसपास के क्षेत्रों में सुबह 10 बजे से दोपहर तीन बजे तक बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी।

    यह भी पढ़ें- कश्मीरी हिंदू कर्मचारियों को जल्द मिलेगा फ्लैट! चीफ सेक्रेटरी अटल डुल्लू ने दिए ये निर्देश