जम्मू में बजट सत्र से पहले केंद्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह ने बुलाई बीजेपी विधायकों की बैठक
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने जम्मू में बजट सत्र से पहले बीजेपी विधायकों की बैठक बुलाई। उन्होंने केंद्रीय सरकार की सराहना भी की। उन्होंने कहा कि पिछले 10 सालों में रोजगार के कई अवसर स्टार्ट अप के अवसर और सरकारी नौकरियां उपलब्ध कराई गई हैं। सिंह ने कहा कि पिछली बार हम इतने बड़े बहुमत के साथ आये थे और हमारी पार्टी का वोट शेयर सत्तारूढ़ पार्टी से बेहतर था।

कटड़ा, (एएनआई)। केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने जम्मू में बजट सत्र से पहले बीजेपी विधायकों की एक बैठक बुलाई। उधमपुर से सांसद सिंह ने कहा कि भाजपा नेता विधानसभा में सभी तथ्यों के साथ अपनी बात रखेंगे और कहेंगे कि राज्य में उनका वोट शेयर सत्तारूढ़ पार्टी से बेहतर है।
जितेंद्र सिंह ने केंद्रीय सरकार की सराहना भी की। उन्होंने कहा कि पिछले 10 सालों में रोजगार के कई अवसर, स्टार्ट अप के अवसर और सरकारी नौकरियां उपलब्ध कराई गई हैं।
पिछली बार हम बड़े बहुमत के साथ आए थे- सिंह
उन्होंने कहा, "पिछली बार हम इतने बड़े बहुमत के साथ आये थे और हमारा वोट शेयर सत्तारूढ़ पार्टी से बेहतर था। राष्ट्रवाद की हमारी विचारधारा को ध्यान में रखते हुए जनहित के मुद्दे उठाए जाएंगे। हमारे विधायक अपनी बातें पूरी तैयारी, तर्क और तथ्यों के साथ रखने में सक्षम हैं। "
बीजेपी के आने के बाद रोजगार के अवसर पैदा हुए
उन्होंने कहा, "मोदी जी के सत्ता में आने के बाद पिछले 10 वर्षों में ऐसी अनेक योजनाओं से यहां रोजगार के विकल्प पैदा हुए हैं। स्टार्टअप के विकल्प भी पैदा हुए हैं। स्टार्टअप के भी विकल्प पैदा हुए हैं। अगर आप सरकारी नौकरियों के आंकड़ों पर गौर करें तो केंद्रीय सेवा आयोग द्वारा दी जाने वाली नौकरियों में 60 से 70 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।"
यह भी पढ़ें- जम्मू की इस तहसील में कुदरत ने बरपाया कहर, दो जगहों पर हुआ भूस्खलन, कई मकानों को हुआ नुकसान
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर को केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाया है क्योंकि यहां गुजरात और उत्तर प्रदेश की तरह डबल इंजन की सरकार नहीं है।हमारे विधायक भी इस पहलू को उजागर करने का काम करेंगे।
भाजपा विधायक दल की बैठक के बाद भाजपा नेता और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र रैना ने भी मीडिया से बातचीत की और कहा कि भाजपा जनता के मुद्दे विधानसभा में ही नहीं बल्कि बाहर भी उठाएगी। उन्होंने कहा कि पार्टी जनता के हित के लिए हर जरूरी कदम उठाएगी।
मुख्यमंत्री उमर अबदुल्ला ने बुलाई थी बैठक
इससे पहले, जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की और उन्हें रमजान के पवित्र महीने के दौरान बिजली और अन्य सेवाओं की उचित आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।