Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जम्मू की इस तहसील में कुदरत ने बरपाया कहर, दो जगहों पर हुआ भूस्खलन, कई मकानों को हुआ नुकसान

    Updated: Sun, 02 Mar 2025 12:53 PM (IST)

    जम्मू के पंचैरी और मोंगरी तहसील में भूस्खलन से भारी तबाही हुई है। पंचैरी के सुमन पंचायत में भूस्खलन से नगोल से धनती सड़क का 50 मीटर का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है साथ ही एक मकान को नुकसान पहुंचा है। मोंगरी तहसील के लड्डा पंचायत में भी भूस्खलन हुआ है जिससे संदूर सिंह के घर को नुकसान पहुंचा है। प्रशासन ने प्रभावित परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है।

    Hero Image
    भूस्खलन के कारण अपने घर को छोड़कर जाते लोग

    जागरण संवाददाता,ऊधमपुर। दो दिन की बारिश पंचैरी व मोंगरी तहसील में बहुत कहर बरसाया है। मोंगरी तहसील में जहां दो लोगों की मौत हुई तो लड्डा और पंचैरी के सुमन पंचायत में भूस्खलन भी हुआ है।

    पंचैरी तहसील के सुमन पंचायत में भूस्खलन से नगोल से धनती सड़क का 50 मीटर का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है। इसके साथ ही एक मकान को नुकसान पहुंचा है। शनिवार को ग्रामीणों ने मिलकर मकान को खाली करवाया है। इस परिवार को टेंट उपलब्ध करवाया है। इसके साथ ही आधा दर्जन से अधिक सड़कों पर वाहनों की आवाजाही प्रभावित हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सड़क का 50 मीटर का हिस्सा धस गया

    शुक्रवार को जब बारिश हो रही थी तो अचानक से पंचैरी के चुलना में भूस्खलन होने लगा। पीएमजीएसवाई के तहत बनाई गई नगोल से धनती सड़क को लोगों ने अपनी आंखों से धसते हुए देखा और ग्रामीणों की आंखों के सामने ही 50 मीटर का हिस्सा धस गया और पूरी सड़क क्षतिग्रस्त हो गई। ग्रामीणों को अपने घरों की चिंता सताने लगी और डर के मारे लोग घरों से बाहर निकल आए।

    कुछ समय के बाद ग्रामीणों ने देखा कि भूस्खलन होने पर मलबा रमेश कुमार के घर पहुंचा और रमेश के घर का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। रमेश कुमार अपने परिवार के साथ सुरक्षित बाहर निकल आया।

    ग्रामीणों ने डर के साए में पूरी रात गुजारी सुबह होने पर पाया कि बाकी के घर सुरक्षित थे। हालांकि ग्रामीणों को अभी भी भूस्खलन का डर सता रहा है। सभी ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है। प्रशासन की तरफ से रमेश को टेंट की सुविधा प्रदान की गई है।

    इसके साथ मोंगरी तहसील के लड्डा पंचायत में भूस्खलन हुआ है और इससे संदूर सिंह पुत्र सूरज राज के घर को नुकसान पहुंचा है। इसके घर को भी खाली कर दिया गया है और संदूर के परिवार को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया है। भूस्ख्लन हाेने पर लड्डा के ग्रामीण भी चिंतित हो गए हैं और इनकी भी रात की नींद उड़ गई है।

    यह भी पढ़ें- Weather News: अगले 24 घंटे में कश्मीर के इन इलाकों में होगी बर्फबारी, 40 घंटे बाद खुला जम्मू-श्रीनगर हाईवे

    डीडीसी पंचैरी-मोंगरी ने तहसील प्रशासन के अधिकारियों के साथ दोनों इलाकों का किया दौरा

    डीडीसी पंचैरी-मोंगरी जसवीर सिंह ने बताया कि जब हमें भूस्खलन की जानकारी मिली तो हमनें दोनों इलाकों का दौरा कर हालात का जायजा लिया है। अभी तक हालात सामान्य और चिंता की बात नहीं है।

    सुमन पंचायत में भूस्खलन से केवल एक घर को ही नुकसान पहुंचा है। पीएमजीएसवाई को भूस्खलन को रोकने के लिए सड़क किनारे प्रोटेक्शन वॉल बनाने के निर्देश दिए है।

    दोनों प्रभावित परिवारों की हर संभव सहायता प्रदान करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बारिश से करीब आधा दर्जन सड़क बंद हो गई थी और उनको बारी-बारी खोला जा रहा है।

    इसके साथ ही बिजली सेवा भी बुरी तरह से प्रभावित हुई थी और इसको भी बारी-बारी से बहाल किया जा रहा है।

    पंचैरी व मोंगरी के लोगों को नहीं भूलती सद्दल की त्रासदी

    छह सितंबर 2014 की सुबह केवल सद्दल ही नहीं बल्कि पूरे जिले के लोगों को याद है, जब भारी बारिश के दौरान मोंगरी तहसील के पंजर पंचायत में सद्दल गांव का अस्तित्व भूस्खलन होने पर मिट गया था। इसमें 40 लोग जिंदा दफन हो गए। अभी भी कुछ शवों की तलाश जारी है।

    एक पल में 132 परिवार पूरी तरह से बेघर हो गए। लोगों को अपने घरों के अंदर से जरूरत का सामान निकालने का भी समय नहीं मिला। एक पल में 132 परिवारों के जीवन में जीवन में तूफान आ गया।

    जब भी पंचैरी या फिर मोंगरी तहसील में किसी गांव में भूस्खलन होता है तो लोगों को वह काली रात याद आ जाती है और फिर रात को नींद नहीं आती है।

    यह भी पढ़ें- होली पर घर जानेवालों के लिए गुड न्यूज! कटड़ा से दिल्ली और वाराणसी के लिए चलेंगी दो स्पेशल ट्रेन

    comedy show banner