होली पर घर जानेवालों के लिए गुड न्यूज! कटड़ा से दिल्ली और वाराणसी के लिए चलेंगी दो स्पेशल ट्रेन
होली पर घर जाने वाले लोगों के लिए एक खुशखबरी है। भारतीय रेलवे ने जम्मू से दिल्ली और वाराणसी के लिए दो स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। कटड़ा से दिल्ली के बीच चलने वाली ट्रेन का नंबर 04081-82 होगा और यह सोमवार बुधवार और शनिवार को चलेगी। दूसरी ओर कटड़ा से वाराणसी के बीच चलने वाली ट्रेन का नंबर 04603-04 होगा और यह शनिवार और बुधवार को चलेगी।

जागरण संवाददाता, जम्मू। होली पर ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे ने जम्मू से दो विशेष रेलगाड़ियां चलाने की घोषणा की है। एक रेलगाड़ी कटड़ा से दिल्ली के बीच चलेगी और दूसरी कटड़ा से वाराणसी के बीच चलाई जाएगी।
रेलवे प्रशासन की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार आठ मार्च से रेलगाड़ी संख्या 04081-82 नई दिल्ली से श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा के बीच चलेगी।
नई दिल्ली से यह रेलगाड़ी सप्ताह में तीन दिन सोमवार, बुधवार और शनिवार को चलेगी। जबकि कटड़ा से यही रेलगाड़ी मंगलवार, गुरुवार और रविवार को रवाना होगी।
22 कोच वाली इस रेलगाड़ी का ठहराव सोनीपत, पानीपत, करनाल, कुरुक्षेत्र जंक्शन, अंबाला कैंट, ढंडारी कला, जालंधर कैंट, पठानकोट कैंट, जम्मू तवी, शहीद कैप्टन तुषार महाजन ऊधमपुर रेलवे स्टेशन पर होगा।
यह भी पढ़ें- Weather News: अगले 24 घंटे में कश्मीर के इन इलाकों में होगी बर्फबारी, 40 घंटे बाद खुला जम्मू-श्रीनगर हाईवे
दिल्ली से रवाना होने का होगा यह समय
दिल्ली से यह रेलगाड़ी रात 11:45 पर चलेगी और अगले दिन सुबह 11:40 पर कटड़ा रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी। जबकि कटड़ा से यह रेलगाड़ी रात के 9:20 पर चलेगी और दिल्ली रेलवे स्टेशन पर सुबह के 9:30 पर पहुंच जाएगी।
8 मार्च से 15 मार्च के बीच यह रेलगाड़ी दोनों ओर से दो-दो फेरे लगाएगी
वहीं, दूसरी विशेष रेलगाड़ी संख्या 04603-04 वाराणसी और श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा के बीच चलेगी। 8 मार्च से 15 मार्च के बीच यह रेलगाड़ी दोनों ओर से दो-दो फेरे लगाएगी।
वाराणसी से आठ मार्च शनिवार को चलने वाली यह ट्रेन नौ मार्च रविवार को कटड़ा से लौटेगी। फिर कटड़ा से 12 मार्च बुधवार को कटड़ा से चलने वाली यही ट्रेन 15 मार्च शनिवार को वाराणसी से कटड़ा की ओर आएगी।
कटड़ा से रविवार और बुधवार को रवाना होगी ट्रेन
वाराणसी जंक्शन से यह विशेष रेलगाड़ी साप्ताहिक प्रत्येक शनिवार को चलेगी। जबकि कटड़ा से यह रविवार और बुधवार को रवाना होगी।
रास्ते में यह रेलगाड़ी मां बेल्हा देवी धाम, रायबरेली, आजमगढ़, बरेली, मुरादाबाद, सहारनपुर, अंबाला कैंट, ढंडारी कला, जालंधर कैंट, पठानकोट कैंट, जम्मू तवी, शहीद कैप्टन तुषार महाजन उधमपुर रेलवे स्टेशन पर दोनों और से ठहरेगी।
वाराणसी जंक्शन से यह रेलगाड़ी दोपहर दो बजे चल कर अगले दिन दोपहर 14:35 बजे कटड़ा रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी। वापसी में यह रेलगाड़ी कटड़ा रेलवे सटेशन से रात 23:45 बजे चल कर अगली रात 23:55 बजे वाराणसी पहुंचेगी।
यह भी पढ़ें- कश्मीर में बर्फ को चीरती ट्रेन... स्नोफॉल के बाद सफेद चादर से ढके रेलवे स्टेशन; तस्वीरों में देखें नजारा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।