Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    कश्मीर में बर्फ को चीरती ट्रेन... स्नोफॉल के बाद सफेद चादर से ढके रेलवे स्टेशन; तस्वीरों में देखें नजारा

    Updated: Sat, 01 Mar 2025 04:54 PM (IST)

    कश्मीर में बर्फबारी ने रेल हवाई और सड़क मार्गों को प्रभावित किया है। श्रीनगर काजीगुंड और बडगाम जैसे रेलवे स्टेशनों पर भी बर्फ पड़ी है। बनिहाल रेलवे स्टेशन पर बर्फ रेल की पटरी पर कई इंच तक जम गई है। मौजूदा समय में संगलदान से लेकर बारामूला तक मेमू ट्रेन का संचालन किया जाता है। इस तरह ट्रेन को बर्फ के बीच से गुजरते हुए भी देखा जा सकता है।

    Hero Image
    Train to Kashmir: कश्मीर में जल्द चलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस (जागरण ग्राफिक्स)

    डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में इस दौरान बर्फबारी का दौरा जारी है। घाटी के कई इलाकों में शुक्रवार को भारी स्नोफॉल हुआ जिसके कारण रेल, हवाई और सड़क मार्ग प्रभावित हुए।

    सड़कों से लेकर मैदानी इलाकों में कई इंच तक बर्फ जमा हो गई। वहीं, राष्ट्रीय राजमार्ग पर भूस्खलन और मिट्ठी धंसने व पत्थर गिरने की भी खबरें सामने आई। उधर, कश्मीर संभाग में मौजूद रेलवे स्टेशनों पर भी बर्फ की चादर बिछी नजर आई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, कश्मीर से कन्याकुमारी तक रेल का सपना पूरा हो चुका है। निरीक्षण से जुड़े सभी काम भी हो गए हैं। अब बस इंतजार है तो सिर्फ ट्रेन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हरी झंडी दिखाने का। संभावना है कि इस महीने कटड़ा से कश्मीर तक वंदे भारत एक्सप्रेस का उद्घाटन भी हो ही जाए।

    ऐसे में देश की सुपरफास्ट वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन बर्फीले रास्तों से निकलकर श्रीनगर तक पहुंचेगी। मौजूदा समय में हुई बर्फबारी से कश्मीर के रेलवे स्टेशन भी बर्फ से ढके नजर आए आए। इसी कड़ी में आइए, देखते हैं बर्फबारी के समय श्रीनगर, काजीगुंड और बडगाम जैसे रेलवे स्टेशन कैसे नजर आते हैं।

    कटड़ा से कश्मीर तक कई रेलवे स्टेशन बीच में आते हैं। इनमें रियासी, संगलदान, बनिहाल, काजीगुंड, अनंतनाग और श्रीनगर जैसे रेलवे स्टेशन हैं। इन्हीं स्टेशनों पर वंदे भारत एक्सप्रेस का ठहराव भी होगा। इसी क्रम में सर्दियों में काजीगुंड रेलवे स्टेशन का नजारा कुछ इस तरह दिखाई देता है। (फोटो- सोशल मीडिया)

     

    27 फरवरी को हुई बर्फबारी के बाद बनिहाल रेलवे स्टेशन कुछ इस तरह नजर आया। देश की सुपरफास्ट वंदे भारत एक्सप्रेस इसी रास्ते से होते हुए अपने गंतव्य श्रीनगर तक पहुंचेगी। खास बात है कि पहाड़ों में चलने वाली यह ट्रेन खास डिजाइन और आधुनिक तकनीक से लैस है, जो बर्फबारी और अत्यधिक कम तापमान में भी सहजता के साथ अपने गंतव्य तक पहुंचेगी। (फोटो- एएनआई)

    कश्मीर में मौजूद कांजीगुंड रेलवे स्टेशन, वर्तमान में यहां संगलदान से लेकर बारामूला तक मेमू ट्रेन का परिचालन होता है। संगलदान से बारामूला तक की दूरी 120 किलोमीटर है। मेमू ट्रेन इस दूरी को तय करने के लिए 2 घंटे 50 मिनट का समय लेती है। (फोटो- सोशल मीडिया)

    बनिहाल रेलवे स्टेशन से गुजरती मेमू ट्रेन, शुक्रवार को हुई बर्फबारी से ट्रेक सफेद चादर से ढक गए। बावजूद इसके ट्रेन बर्फ को चीरते हुए अपने गंतव्य की ओर बढ़ती गई। गुलमर्ग, सोनमर्ग और पहलगाम जैसे पर्यटक स्थलों सहित घाटी के ऊंचे इलाकों में मध्यम से भारी बर्फबारी का क्रम जारी है।

    बारामूला से पहले श्रीनगर रेलवे स्टेशन कश्मीर तक ट्रेन का लास्ट स्टॉपेज होगा। सर्दियों के मौसम में यह स्टेशन बर्फ से ढका रहता है। कटड़ा से चलने वाली वंदे भारत रियासी, संगलदान और अंनताग होते हुए श्रीनगर तक पहुंचेगी। वंदे भारत के अलावा दो मेल एक्सप्रेस ट्रेनें और चलेंगी। इन गाड़ियों की समय-सारिणी कुछ इस प्रकार रहेगी।

    वंदे भारत सहित दो एक्सप्रेस ट्रेनों का समय पढ़ने के लिए क्लिक करें: Train to Kashmir: कब से शुरू होगी वंदे भारत की बुकिंग? कितना होगा किराया और क्या होंगे स्टॉपेज; जानें सबकुछ