Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Train Cancelled: वैष्णो देवी का है प्लान तो ध्यान दें! जम्मू आने वाली ये ट्रेनें रद, कई का बदल जाएगा शेड्यूल

    Updated: Sun, 05 Jan 2025 02:59 PM (IST)

    Jammu Train Cancelled जम्मू आने वाली कई ट्रेनें रद होने और देरी से चलने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। धुंध और रेलखंडों में मरम्मत कार्य के कारण यह समस्या उत्पन्न हुई है। आठ जनवरी से जम्मू रेलवे स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग का काम शुरू होने से स्थिति और भी बदतर हो जाएगी। यात्रियों को अपने सफर की योजनाओं में बदलाव करना पड़ सकता है।

    Hero Image
    दुरंतों एक्सप्रेस सहित 6ु ट्रेनें रद हो जाएंगी (जागरण फोटो)

    जागरण संवाददाता, जम्मू। Jammu Train Cancelled: एक तरफ धुंध छाने तो दूसरी ओर विभिन्न रेलखंडों में मरम्मत कार्य के कारण जम्मू आने वाली पांच रेलगाड़ियां रद रहीं। वहीं, एक दर्जन से अधिक रेलगाड़ियां घंटों देरी से पहुंच रही हैं।

    रेलगाड़ियों के रद होने और लेटलतीफी से यात्रियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कड़ाके की ठंड में जम्मू रेलवे स्टेशन में यात्री ठिठुरते हुए रेलगाड़ियों का इंतजार करते नजर आए। सबसे अधिक परेशानी बच्चों और बुजुर्गों को हो रही है। यात्रियों को स्टेशन पर ही इंतजार करना पड़ रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यात्रियों की शिकायत है कि रेलवे स्टेशन पर बनी पूछताछ केंद्र से उन्हें रेलगाड़ियों के आने-जाने के बारे में सटीक जानकारी नहीं मिल रही। इसके चलते उनकी परेशानियां और बढ़ गई हैं।

    मौजूदा समय में अमृतसर, लुधियाना, दुर्ग के अलावा कुछ अन्य रेलखंडों पर ट्रैक की मरम्मत का कार्य चल रहा है। ठंड के कारण रेलवे ट्रैक की लंबाई छोटी पड़ जाती है। इसके चलते उसकी मरम्मत कर उसे पूरे आकार में लाया जाता है।

    यह भी पढ़ें- अटेंशन प्लीज! अब कश्मीर के बर्फीले रास्तों पर भी वंदे भारत, श्रीनगर के लिए 2 एक्सप्रेस ट्रेन; पढ़ें टाइमिंग और किराया

    आने वाले दिनों में और बढ़ेगी यात्रियों की परेशानी

    आठ जनवरी से जम्मू रेलवे स्टेशन पर ट्रैक नान इंटर लॉकिंग का काम शुरू होने वाला है। ऐसे में जम्मू रेलवे स्टेशन पर पहुंचने वाली रेलगाड़ियों की आवाजाही बंद हो जाएगी। दिन के समय जम्मू रेलवे स्टेशन पर कोई भी रेलगाड़ी नहीं पहुंच पाएंगी।

    इसके चलते आठ से 14 जनवरी तक रेलयात्रियों को अपने शेड्यूल में बदलाव करना होगा। रेल यात्रियों को सड़क मार्ग से अपने सफर को तैयार करना होगा। इस दौरान 30 के करीब रेलगाड़ियां प्रभावित रहेंगी। इसमें सात को पूर्ण रूप से रद किया गया है, जबकि कुछ को पंजाब, दिल्ली या अंबाला से ही अपने गंतव्य की ओर लौटा दिया जाएगा।

    रद होने वाली रेलगाड़ियां

    • हेमकुट एक्सप्रेस
    • शालीमार एक्सप्रेस
    • टाटामूरी एक्सप्रेस
    • अमृतसर आई और वहां से लौट गई
    • कालका-कटड़ा
    • दुरंतो एक्सप्रेस

    देरी से पहुंचने वाली ट्रेनें

    • श्री शक्ति एक्सप्रेस (दो घंटे लेट)
    • राजधानी एक्सप्रेस (पांच घंटे लेट)
    • शालीमार एक्सप्रेस (तीन घंटे लेट)
    • उत्तर संपर्क क्रांति (दो घंटे लेट)
    • जम्मू मेल (चार घंटे लेट)
    • सियालदाह एक्सप्रेस (पांच घंटे लेट)
    • गाजीपुर कटड़ा एक्सप्रेस (चार घंटे लेट)
    • पूजा एक्सप्रेस (सात घंटे लेट)

    यह भी पढ़ें- खत्म हुआ इंतजार... माता वैष्णो देवी से श्रीनगर 3 घंटे में पहुंचाएगी वंदे भारत एक्सप्रेस, देखें शेड्यूल