सावधान! जम्मू रेलवे स्टेशन पर जाने वाले यात्रियों को लिए जरूरी खबर, नई दिल्ली हादसे के बाद किए गए कई बदलाव
Jammu Railway Division जम्मू रेल डिवीजन ने दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ की घटना के बाद भीड़ नियंत्रण के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। बिना टिकट वालों का स्टेशन में प्रवेश बंद रहेगा और फुट ओवर ब्रिज पर यात्रियों के बैठने पर भी रोक रहेगी। जम्मू स्टेशन से चलने वाली अधिकांश ट्रेनें रद्द हैं जिससे यात्रियों की भीड़ कम है। उपराज्यपाल और मुख्यमंत्री ने शोक व्यक्त किया है।
जागरण संवाददाता, जम्मू। Jammu Railway Station News: दिल्ली रेलवे स्टेशन में भगदड़ मामले के बाद जम्मू रेल डिवीजन (Indian Railway News) के डिवीजनल रेलवे मैनेजर विवेक कुमार ने रेल अधिकारियों और आरपीएफ अधिकारियों को भीड़ नियंत्रण के लिए जरूरी दिशा निर्देश दिए हैं।
बिना टिकट वालों का स्टेशन में प्रवेश बंद होने के बाद फुट ओवर ब्रिज पर भी यात्री नहीं बैठ सकेंगे। हालांकि, आम दिनों में शाम को ही जम्मू स्टेशन में यात्रियों की भीड़ रहती है।
जम्मू से चलने वाली अधिकतर ट्रेनें रद्द
इन दिनों देश के अमृत रेलवे स्टेशनों में शामिल जम्मू रेलवे स्टेशन को पूर्ण विकसित किया जा रहा। जम्मू स्टेशन से चलने वाली अधिकतर सभी ट्रेनों को रद्द कर दिया है। केवल कटड़ा से देश के विभिन्न हिस्सों से चलने वाली रेलगाड़ियां जम्मू आ और जा रही हैं। रेलगाड़ियों की आवाजाही कम होने के कारण जम्मू स्टेशन में इन दिनों यात्रियों की भीड़ नहीं है।
यह भी पढ़ें- New Delhi Stampede: गुड़गांव रेलवे स्टेशन पर भी हो सकता है नई दिल्ली जैसा हादसा, चौंका देंगे ये हालात
डीआरएम विवेक कुमार ने रविवार को रेल और आरपीएफ अधिकारियों के साथ बैठक कर जम्मू स्टेशन में भीड़ नियंत्रण को लेकर जरूरी दिशा निर्देश दिए। स्टेशन के प्रवेश द्वारों पर टीटीई अपनी वर्दी में वहां तैनात रहें और स्टेशन में आने वाले यात्रियों को स्टेशन के भीतर व्यवस्थित ढंग से भेजें।
प्लेटफार्म की कमी के चलते बनी रहती है हादसे की आशंका
बिना टिकट के स्टेशन में प्रवेश नहीं होगा। यह सुनिश्चित किया जाए कि दो प्लेटफार्म को जोड़ने वाले फुट ओवर ब्रिज में किसी यात्री को बैठने की इजाजत नहीं दी जानी चाहिए। जो हादसे का सबब बन सकता है। गौरतलब है कि सामान्य दिनों में जम्मू रेलवे स्टेशन से 30 से 40 रेलगाड़ियां चलती है। जम्मू रेलवे स्टेशन में केवल तीन ही प्लेटफार्म है। प्लेटफार्म की कमी के चलते हादसे होने की आशंका बनी रहती है।
उपराज्यपाल और मुख्यमंत्री भगदड़ में मौतों पर दुखी
उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने रविवार को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में 18 लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया है। ये सभी लोग महाकुंभ में जाने के लिए ट्रेनों में चढ़ने का इंतजार कर रहे थे। उपराज्यपाल ने लिखा कि मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना करता हूं।
उमर अब्दुल्ला ने कहा कि उन परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया। प्रदेश कांग्रेस ने हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है। प्रदेश प्रधान तारिक हामिद करा ने रेल मंत्री को इस त्रासदी की जिम्मेदारी लेनी चाहिए। साथ ही कहा कि यह सरकार अधिक छिपाती है और कम बताती है, जिसके परिणामस्वरूप राष्ट्र को अधिक चोट पहुंचती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।