Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Railway Station Stampede: भगदड़ के जिम्मेदार अफसरों की खैर नहीं, होगा कड़ा एक्शन; प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री बंद

    Updated: Mon, 17 Feb 2025 11:38 AM (IST)

    New delhi railway station stampede नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात हुई भगदड़ की घटना के बाद रेलवे ने सुरक्षा को लेकर कई कदम उठाए हैं। रेलवे ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म टिकटों की बिक्री पर अस्थायी प्रतिबंध लगा दिया है। 26 फरवरी तक प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री बंद रहेगी। साथ ही भगदड़ की घटना के जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई होगी।

    Hero Image
    नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर रविवार को खिड़की अंदर घुसते यात्री। फोटो- जागरण

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात हुई भगदड़ से 18 लोगों की जान चली गई जबकि कई अन्य घायल हो गए। अधिकारियों की लापरवाही से यह हादसा हुआ। रेलवे प्रशासन द्वारा गठित दो सदस्यीय समिति इसकी जांच कर रही है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भी रविवार को रेलवे अधिकारियों के साथ बैठक की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बताया जा रहा है कि जिम्मेदारी अधिकारियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई होगी। स्टेशन पर भीड़ प्रबंधन की कोई व्यवस्था नहीं थी। बिना टिकट स्टेशन में आने वाले यात्रियों को रोकने का प्रयास नहीं किया गया। साथ ही स्पेशल ट्रेन की घोषणा में सावधानी नहीं बरती गई। इस कारण भगदड़ मच गई।

    शनिवार रात को स्टेशन पर कुंभ जाने के लिए भीड़ जुटी थी। फोटो- पीटीआई

    प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री रहेगी बंद

    रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात हुई भगदड़ की घटना के बाद सुरक्षा कारणों के मद्देनजर अगले कुछ दिनों तक प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री नहीं होगी। रेलवे ने 26 फरवरी तक नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री बंद रखने का एलान किया है।

    फोटो- पीटीआई

    भविष्य में इस तरह की अप्रिय घटना को रोकने के लिए स्टेशन पर सुरक्षा कर्मियों की संख्या बढ़ाने के साथ ही प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों को प्लेटफार्म नंबर 16 से चलाने का निर्णय लिया गया है।

    भगदड़ के पीछे कोई साजिश तो नहीं?

    रेलवे प्रशासन इस बात की भी जांच कर रहा है कि कहीं भगदड़ के पीछे कोई साजिश तो नहीं है। उच्च अधिकारियों का कहना है कि यह देखा जा रहा है कि किन लोगों की लापरवाही से यह हादसा हुआ है। भीड़ प्रबंधन के आवश्यक कदम क्यों नहीं उठाए गए। इसके लिए जिम्मेदार लोगों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई होगी।

    ये भी पढ़ें-

    उल्लेखनीय है कि शनिवार की घटना के बाद भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सोमवार को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और दिल्ली पुलिस को तैनात किया गया। अतिरिक्त मदद के लिए सीआरपी दिल्ली पुलिस का भी सहयोग करेगी।

    रेलवे ने रविवार को भगदड़ में मरने वाले लोगों के परिवार के लिए 10 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों को 2.5 लाख रुपये और मामूली रूप से घायलों को 1 लाख रुपये का मुआवजा देने का एलान किया है।