ईईएसएल पर खूब उठ रही उंगलियां, शिकायतें कर थक चुके हैं लोग, स्ट्रीट लाइट व्यवस्था बनी सिरदर्द
जम्मू और श्रीनगर में एनर्जी एफिसिएंसी सर्विस लिमिटेड (ईईएसएल) के खिलाफ लोगों का गुस्सा बढ़ रहा है क्योंकि पिछले पांच दिनों में 300 से ज्यादा शिकायतें दर्ज हुई हैं। जम्मू नगर निगम शिविरों में खराब स्ट्रीट लाइटों की शिकायतें दर्ज की जा रही हैं। निगम प्रशासन ने 15 दिनों में सभी शिकायतों के समाधान का आश्वासन दिया है।

जागरण संवाददाता, जम्मू। जम्मू और श्रीनगर शहर में स्ट्रीट लाइटों को लगाने और देखरेख करने वाली कंपनी एनर्जी एफिसिएंसी सर्विस लिमिटेड (ईईएसएल) के खिलाफ लोगों में गुस्सा है।
लोग कंपनी के खिलाफ शिकायतें करते नहीं थक रहे। वे चाहते हैं कि ऐसी कंपनी को सरकार बाहर का रास्ता दिखाए और नगर निगमों को इसकी जिम्मेदारी सौंपे। पिछले पांच दिनों में 300 से ज्यादा शिकायतें दर्ज की गई हैं।
जम्मू नगर निगम द्वारा शहर में खराब स्ट्रीट लाइटों के लिए लगाए जा रहे शिविरों में लोगों का गुस्सा देखने को मिल रहा है। लोग पूर्व कारपोरेटरों के अलावा शिविरों में पहुंच कर खराब पड़ी स्ट्रीट लाइटों के बारे में शिकायतें दर्ज करवा रहे हैं।
यह भी पढ़ें- Jammu News: राइफल साफ करते समय चल गई गोली, डोडा में सिपाही की दर्दनाक मौत
मंगलवार को जम्मू नगर निगम की ओर से शहर के वार्ड नंबर 8,12,13,15,16,17,18,24,25 और 27 में शिविर लगाए गए। इनमें नगर निगम की ओर से तैनात अधिकारियों व कर्मचारियों ने लोगों की शिकायतों को दर्ज किया।
शिविर में वार्डों में खराब पड़ी स्ट्रीट लाइटों का रिकार्ड दर्ज किया जा रहा है और फिर इसे संबंधित मोबाइल ऐप पर लोड किया जा रहा है। इसके बाद संबंधित एजेंसी जल्द से जल्द खराब स्ट्रीट लाइट को ठीक करेगी। पंद्रह दिनों में सभी शिकायतों के समाधान का भरोसा निगम प्रशासन की तरफ से लोगों को दिलाया गया है।
लोगों सुरेंद्र चिब, स्वर्ण सिंह, विनय कौल का कहना है कि ईईएसएल सही से काम नहीं कर रही है। न ही आज दिन तक कंट्रोल रूम से स्ट्रीट लाइटों को जलाने-बुझाने की ही व्यवस्था बन सकी। पांच साल से ज्यादा का समय हो चुका है। ऐसी कंपनी को बाहर का रास्ता दिखाना चाहिए।
नगर निगम की इलेक्ट्रिक विंग की देखरेख कर रहे एक्सईएन एसपी सिंह लबाना का कहना है कि शिविर लगाने का मकसद खराब स्ट्रीट लाइटों को ठीक करवा कर शहर वासियों को राहत दिलाना है। इस दौरान वार्डों में खराब स्ट्रीट लाइटों की सूची तैयार की जा रही है। फिर इन्हें ऐप पर अपडेट करते हुए ठीक करवाया जा रहा है। काफी संख्या में लोग और पूर्व कारपोरेटर शिविर में पहुंच कर अपने आसपास खराब स्ट्रीट लाइट बारे बता रहे हैं।
यह भी पढ़ें- यासीन मलिक समेत 9 आतंकियों के ठिकाने पर SIA का छापा, नर्स सरला भट्ट से जुड़ा है मामला; गैंगरेप के बाद हुई थी हत्या
कब-कब होंगे लगेगा कैंप
13 अगस्त : 28,29,30,31,32,40,41,59,61,67
14 अगस्त : 26,33,34,35,36,37,38,39,60,62
18 अगस्त : 45,46,63,64,65,66,72,75
19 अगस्त : 14,19,42,44,53,54,रैल हैड
इस पर करें शिकायत दर्ज : support.eeslindia.org
अगस्त 2019 में हुआ था एमओयू
नगर निगम ने अगस्त 2019 में केंद्र की कंपनी एनर्जी एफिसिएंसी सर्विस लिमिटेड (ईईएसएल) के साथ समझौता किया था। उसके बाद कंपनी ने शहर में स्ट्रीट लाइटें लगाना शुरू की। वर्ष 2024 मार्च तक एक लाख से ज्यादा स्ट्रीट लाइट शहर की 75 वार्डों में लगाई गईं। इतना ही नहीं कंपनी ने कंट्रोल रूम भी स्थापित करना था जहां से हर स्ट्रीट लाइट को आन-आफ किया जा सकता लेकिन ऐसा नहीं हो सका।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।