Jammu News: पैरा तीरंदाज खिलाड़ी शीतल देवी बनी एशिया की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी, सऊदी अरब में किया गया सम्मानित
सऊदी अरब के शहर रीयाद में पैरा तीरंदाज खिलाड़ी शीतल देवी को एशिया का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का सम्मान दिया गया ये अवॉर्ड पाने वाली वो पहली महिला हैं। इस मौके पर शीतल देवी की कोच अभिलाष चौधरी भी साथ में थी। वहीं शीतल देवी पेरिस में आयोजित होने वाली पैरालंपिक गेम्स की तैयारियों में जुट गई है जहां पर भी वो अपना कमाल दिखा सकती हैं।

राकेश शर्मा, कटरा। देश की सनसनी पैरा तीरंदाज स्टार शीतल देवी ने एक बार फिर देश को गौरवान्वित किया है। बीते रविवार देर रात सऊदी अरब के शहर रियाद में आयोजित हुए भव्य समारोह में पैरा तीरंदाज स्टार खिलाड़ी शीतल देवी को एशिया की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के तौर पर एशियन पैरालंपिक कमिटी द्वारा ट्रॉफी के साथ ही अन्य इनाम देकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर शीतल देवी की कोच अभिलाष चौधरी भी साथ में थी। शीतल देवी देश की पहली महिला पैरा तीरंदाज खिलाड़ी है जिसे यह सम्मान हासिल हुआ है।
गौरतलब है कि देश की सनसनी पैरा आर्चर स्टार खिलाड़ी शीतल देवी ने बीते जुलाई माह में चीन में आयोजित हुए पैरा एशियाई खेलो में तीन गोल्ड मेडल जीते थे जबकि हाल ही में थाईलैंड के बैंकॉक शहर में आयोजित पैरा एशियन चैंपियनशिप में दो गोल्ड तथा एक सिल्वर मेडल जीत कर तहलका मचा दिया और देश को गौरवान्वित किया।
.jpg)
शीतल देवी के इस करिश्माई प्रदर्शन को देखते हुए एशियन पैरालंपिक समिति ने शीतल देवी को सऊदी अरब के रियाद शहर में बेस्ट यूथ एथलीट 2023 एशियाई अवार्ड के साथ सम्मानित किया। यह अवॉर्ड पाने वाली शीतल देवी देश की पहली महिला है। जम्मू कश्मीर के जिला किश्तवाड़ के दूर दराज़ गांव लोईधार की निवासी शीतल देवी की जन्मजात से ही दोनों बाजू नहीं है लेकिन शीतल देवी ने हिम्मत नहीं हारी।
ये भी पढ़ें; Jammu News: लद्दाख के हनले में जल्द बनकर तैयार होगी 'Night Sky Century', PM मोदी करेंगे उद्घाटन
2 साल की कड़ी मेहनत ने दिखाया रंग
शीतल देवी ने कटरा में श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के स्पोर्ट्स स्टेडियम में अर्चरी अकादमी में 2 साल पहले दाखिला लिया और कड़ी मेहनत की। 2 साल की कड़ी मेहनत के बाद शीतल देवी लगातार राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताएं जीत रही है। शीतल देवी अपने पैरों से करिश्माई प्रदर्शन कर मेडल जीतकर देश को गौरवान्वित कर रही हैं। शीतल देवी के करिश्माई प्रदर्शन को देखते हुए हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शीतल देवी के साथ मुलाकात कर आशीर्वाद देने के साथ ही हौसला बढ़ाया। वहीं, श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड अध्यक्ष तथा प्रदेश के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने शीतल देवी के एशिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने पर जाने पर गर्व महसूस किया है।
पेरिस के लिए तैयारी में जुटी शीतल देवी और राकेश कुमार
श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड सीईओ अंशुल गर्ग ने कहा कि शीतल देवी और पैरालंपिक राकेश कुमार श्राइन बोर्ड के स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स की आर्चर अकादमी के स्टार खिलाड़ी हैं जो अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर लगातार देश को गौरवान्वित कर रहे हैं साथ ही जम्मू-कश्मीर का नाम रोशन कर रहे हैं।
शीतल देवी के एशिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने पर अंशुल गर्ग ने कहा कि स्टार खिलाड़ी शीतल देवी की मानो अभी यह शुरुआत है आने वाले समय में और ज्यादा करिश्माई प्रदर्शन शीतल देवी करेगी और उम्मीद है कि स्टार खिलाड़ी शीतल देवी यहां तक की पैरालंपियन राकेश कुमार आगामी वर्ष 2024 में पेरिस में आयोजित होने वाले पैरालंपिक गेम्स में मेडल जीत कर देश का मान बढ़ाएंगे और जम्मू कश्मीर का नाम रोशन करेंगे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।