Jammu News: किराये के टैंकरों के जरिए जम्मू में होगी पानी की सप्लाई, 'हर घर नल से जल' का सपना कैसे होगा पूरा
जम्मू में अब पेयजल आपूर्ति को देखते हुए निजी टैंकरों से पानी की सप्लाई की जाएगी। पानी की सप्लाई 55 निजी टैंकरों के जरिए की जाएगी। नए टैंकरों को भेजने का प्रस्ताव नगर निगम को भेज दिया गया है। कॉर्पोरेटरों की मांग पर फ्री में टैंकर सप्लाई दी जा रही है। उपभोक्ता चाहे तो वह माइजम्मू.इन एप का इस्तेमाल कर छोटा या फिर बड़ा पेयजल टैंकर बुक करा सकता है।

जागरण संवाददाता, जम्मू। जल शक्ति विभाग के मंत्री जावेद अहमद राणा की घोषणा के बाद विभाग ने पेयजल संकट से जूझ रहे इलाकों में पानी की सप्लाई सुनिश्चित करने के लिए 55 निजी टैंकर तैनात कर दिए हैं।
हालांकि पानी की मांग के एवज में टैंकरों की यह संख्या बहुत कम है परंतु यह सुविधा देने के लिए भी जल शक्ति विभाग को अपनी जेब ढीली करनी पड़ रही है। कारण जल शक्ति विभाग के अपने बेड़े में जो 200 से अधिक पेयजल टैंकर हुआ करते थे,वे दो साल पहले ही 15 साल की अवधि पूरी हो जाने पर यार्ड में खड़े कर दिए गए हैं।
जब तक जल शक्ति विभाग नए टैंकर की खरीददारी नहीं करता तब तक उन्हें शहर व उसके साथ लगते इलाकों में पानी की मांग को पूरा करने के लिए निजी पेयजल टैंकरों का ही सहारा लेना पड़ेगा। सरकार दावा कर रही है कि मार्च 2025 तक जम्मू संग के हरेक घर में नल से जल पहुंचेगा।
जमीनी हकीकत पर नजर डालें तो आज भी हालत है कि जम्मू संभाग के कई रिहायशी व ग्रामीण इलाके नल लगे होने के बाद भी अपनी पानी की जरूरत को पूरा करने के लिए पेयजल टैंकर सप्लाई पर निर्भर हैं।
जल शक्ति विभाग भी इस समस्या से भलीभांति परिचित है। इसके बावजूद उसकी गंभीरता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उसके काफिले में शामिल 200 के करीब पेयजल टैंकरों में से इस समय तीन ही पानी की आपूर्ति कर पा रहे हैं।
जल शक्ति विभाग पर आर्थिक बोझ बढ़ेगा
पहले ही आर्थिक तंगी होने की वजह से आए दिन पेट्रोल पंप वालों का नियमित बिल न भर पाने वाले जल शक्ति विभाग ने इस समस्या से जूझने के लिए निजी टैंकरों की मदद ली है।
आठ हजार लीटर पानी की क्षमता वाले टैंकरों को चलाने वाले चालकों को विभाग शहरों में डीजल के साथ 2100 रुपये प्रतिदिन जबकि चार हजार लीटर पानी की क्षमता वाले टैंकरों के लिए 1500 रुपये व डीजल दे रहा है।
यह व्यवस्था पिछले दो सालों से चल रही है। मांग के अनुसार टैंकरों की संख्या कम ज्यादा होती रहती है पर अब तक जितने रुपये विभाग इस तरह से खर्च कर चुका है उतने में अपने नए टैंकर खरीद सकता था।
शहरों में पानी की सप्लाई पाने के लिए देने होंगे रुपये
जल शक्ति विभाग ने नगर निगम की हद में आने वाले इलाकों में पानी की आपूर्ति करने के लिए शुल्क तय किया है। चार हजार लीटर क्षमता वाले पेयजल टैंकर के लिए 300 रुपये जबकि आठ हजार लीटर क्षमता वाले टैंकर के लिए 600 रुपये अदा करने होंगे।
हालांकि ग्रामीण इलाकों में पानी की सप्लाई लेने वाले उपभोक्ताओं से किसी तरह का कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। जम्मू म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन द्वारा जल शक्ति विभाग को दिए गए 8 पेयजल टैंकर फिटनेस संबंधी दस्तावेज पूरे न होने की वजह से फिलहाल कंपनी बाग में भी खड़े हैं। उनके शुरू होने पर भी लोगों को उनका लाभ मिलना शुरू हो जाएगा।
यह भी पढ़ें-लद्दाख में दर्दनाक हादसा, आर्मी कैंप में पानी की टंकी फटने से दो जवान बलिदान; सेना ने दी श्रद्धांजलि
अधिकारियों ने नहीं दिखाई गंभीरता
ड्राइवर्स क्लीनर्स एसोसिएशन जम्मू प्रोवेंस का कहना है कि जल शक्ति विभाग के अधिकारियों ने कभी भी लोगों की परेशानियों को गंभीरता से नहीं लिया। यूनियन ने गाड़ियों की अवधि समाप्त होने के बारे में कई बार बताया।
नए वाहनों की खरीद की प्रक्रिया शुरू करने का आह्वान भी किया परंतु कभी गंभीरता से नहीं लिया। निजी टैंकरों की नीति के बहाने अधिकारी अपनी जेबें भरने का काम करते हैं।
इसके बावजूद जो काम विभाग के अपने कर्मचारी कर सकते हैं, निजी टैंकर सप्लायर नहीं दे सकते। अगर विभाग यार्ड में खड़े 200 टैंकरों की भी समय पर नीलामी कर देता तो उससे आने वाली राशि से कम से कम 50 नए टैंकर तो खरीदे ही जा सकते थे।
गर्मियां बढ़ते ही बढ़ जाएगा पानी के लिए हाहाकार
ग्रामीण ही नहीं शहर के अधिकांश इलाके भी गर्मी बढ़ जाने पर पानी की सप्लाई के लिए पेयजल टैंकरों पर निर्भर हो जाते हैं। पुराने शहर सहित जानीपुर, रूपनगर, बनतालाब, मुट्ठी, भलवाल, अखनूर, मथवार, बठिंडी, चौआदी, सैनिक कॉलोनी, ग्रेटर कैलाश, फव्वारा चौक, पुरमंडल, बीरपुर ऐसे कई इलाके हैं, जहां दिन में पांच से छह बार टैंकरों के लिए पानी की सप्लाई देनी पड़ जाती है।
इस पर बिजली की कटौती की वजह से पानी की आपूर्ति प्रभावित होकर रह जाती है तो शहर-गांवों के लोग सड़कों पर उतर आते हैं। इनमें भी अधिकतर लोग अपनी जरूरत अनुसार खुद पानी के टैंकर मंगवाते हैं, जिनका किराया 1200 से 1500 रुपये पड़ता है।
200 से अधिक ट्यूबवेल लोकर फीडर से जुड़े
जम्मू शहर की बात करें तो 200 से अधिक ट्यूबवेल, पंपिंग स्टेशन लोकल फीडर से जुड़े हुए हैं। यानी स्टेशनों की सप्लाई लाइन और मुहल्लों की सप्लाई एक ही है।
ऐसे में बिजली कटौती होने पर ट्यूबवेल व पंपिंग स्टेशन भी बंद हो जाते हैं। यही वजह है कि जल शक्ति विभाग बार-बार यह कहता है कि पानी की सुविधा होने के बाद भी वे बिजली कटौती की वजह से अधिकांश इलाकों में पानी की सप्लाई नहीं कर पाता। ऐसी सूरत में वे लोगों को राहत पहुंचाने के लिए पेयजल टैंकरों की मदद लेता है।
उपभोक्ता भी बुक करा सकते हैं टैंकर
जल शक्ति विभाग के चीफ इंजीनियर और टेक्निकल ऑफिसर वीरेंद्र सिंह पठानिया ने बताया कि जल शक्ति विभाग शहर में पानी की आपूर्ति को सुनिश्चित बनाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है। नए टैंकर खरीदने का प्रस्ताव नगर निगम को भेज दिया गया है।
जहां तक टैंकर सप्लाई व्यवस्था को व्यवस्थित करने की बात है तो फिलहाल जम्मू साउथ में 20, जम्मू नार्थ में 15 व जम्मू ग्रामीण में 15 टैंकर भेजे गए हैं। अगर जरूरत पड़ी तो और टैंकर लाए जाएंगे। कॉर्पोरेटरों की मांग पर निशुल्क टैंकर सप्लाई दी जा रही है जबकि अगर उपभोक्ता चाहे तो माइजम्मू.इन एप का इस्तेमाल कर छोटा या फिर बड़ा पेयजल टैंकर बुक करा सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।