सतर्क रहें, कहीं परेशानी में न डाल दे डेंगू; फागिंग और जागरुकता से नागरिकों को सुरक्षित करने में जुटा जम्मू नगर निगम
जम्मू शहर में डेंगू के बढ़ते खतरे को देखते हुए जम्मू नगर निगम ने मलेरिया विभाग के साथ मिलकर जागरूकता अभियान शुरू किया है। शहर की छोटी गलियों में फॉगिंग की जा रही है और लोगों को घरों के आसपास पानी जमा न होने देने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।

जागरण संवाददाता, जम्मू। जम्मू शहर में डेंगू की दस्तक के बीच जम्मू नगर निगम ने मलेरिया विभाग से मिलकर लोगों को जागरूक करना शुरू किया है। इसके अलावा छोटी-छोटी गलियों तक आटो पहुंचा कर फागिंग को सुनिश्चित किया जा रहा है ताकि डेंगू, चिकनगुनियां अथवा मलेरिया जैसी बीमारियों को रोका जा सके।
निगम आयुक्त डा. देवांश यादव के निर्देशों पर निगम की हेल्थ विंग ने मलेरिया विभाग के साथ मिलकर सभी मुहल्लों में फागिंग को सुनिश्चित करना शुरू किया है। उनका कहना है कि फागिंग करने के साथ लोगों को सचेत किया जा रहा है कि वे डेंगू जैसी बीमारी से बचने के लिए जागरुक रहें। अपने घरों के आसपास पानी जमा न होने दें। इसके लिए टीमें गलियों, मुहल्लों में जा रही हैं। लोगों की शिकायतों को गंभीरता से लिया जा रहा है।
इस कड़ी में मंगलवार को शहर के वार्ड नंबर 49 और 50 के नरवाल बाला, छन्नी रामा, छन्नी हिम्मत हाउसिंग कालोनी के विभिन्न मुहल्लाें में फागिंग की गई। इस दौरान लोगों को जागरुक भी किया गया कि वे किस तरह अपने घरों के आसपास साफ-सफाई रखने के साथ पानी जमा नहीं होने देकर ऐसी बीमारियों से बच सकते हैं। बुधवार को वार्ड नंबर 51 और 52, छन्नी हिम्मत ठंगर, छन्नी कमाला और छन्नी बिजा में फागिंग की जाएगी। यह अभियान 29 अगस्त तक जारी रहेगा। लोग भी सहयोग करें।
यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर के जिला ऊधमपुर में सड़क हादसा, खाई में पलटी अनियंत्रित मेटाडोर, 10 यात्री घायल
जागरुकता में ही बचाव : फागिंग सिर्फ खुले स्थानों पर हो रही है। लोग सचेत रहें। इस दौरान घरों में रहें और मास्क पहनें। डेंगू बुखार मच्छरों द्वारा फैलाए जाने वाले वायरस के कारण होता है। डेंगू बुखार दो प्रकार का होता है-हल्का और गंभीर।
हल्के डेंगू बुखार में तेज बुखार और फ्लू जैसे लक्षण दिखाई देते हैं।हालांकि हल्के डेंगू बुखार के ज़्यादातर मामले एक सप्ताह में ठीक हो जाते हैं लेकिन कुछ मामलों में गंभीर डेंगू बुखार हो जाता है जो जानलेवा हो सकता है।
डेंगू बुखार के लक्षण वायरस के संक्रमण के कुछ दिनों बाद दिखाई देते हैं और अक्सर नजरअंदाज हो जाते हैं। जल्दी ठीक होने के लिए डेंगू बुखार का जल्द पता लगाना और उसका इलाज करवाना जरूरी है। नगर निगम मलेरिया विभाग से मिलकर फागिंग कर रहा है। -डा. विनोद शर्मा, हेल्थ आफिसर, जम्मू नगर निगम
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।