Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आफत के मलबे से निपटेगा जम्मू नगर निगम, नालों की सफाई के लिए 185 नाला गैंग कर्मी, 300 वाहन तैनात

    जम्मू नगर निगम ने बारिश से प्रभावित नालों और मुहल्लों की सफाई के लिए 185 नाला गैंग कर्मियों को तैनात किया है। निगम ने लगभग 300 छोटे-बड़े वाहन और मशीनरी भी लगाई हैं। सेनिटेशन अधिकारियों की निगरानी में कर्मी सफाई कार्य में जुटे हैं जिसमें पूर्व कारपोरेटर भी सहयोग कर रहे हैं। भारी बारिश के कारण कई इलाकों में मलबा जमा हो गया जिससे लोगों को परेशानी हो रही थी।

    By anchal singh Edited By: Rahul Sharma Updated: Thu, 28 Aug 2025 01:58 PM (IST)
    Hero Image
    निगम का लक्ष्य है कि जल्द से जल्द सफाई करके स्थिति को सामान्य किया जाए।

    जागरण संवाददाता, जम्मू। मलबे और कचरे के ढेरों में तबदील हुए नालों, मुहल्लों की सफाई के लिए जम्मू नगर निगम ने 185 नाला गैंग कर्मियों की तैनाती की है ताकि जल्द जिंदगी को पटरी पर लाया जा सके। इसके अलावा तीन सौ के करीब छोटे-बड़े वाहनों व मशीनरी को भी तैनात किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जम्मू में बरसी आफत की बारिश के बाद मची तबाही को ध्यान में रखते हुए निगम ने यह कदम उठाए हैं। सभी नाला गैंग कर्मियों को संबंधित सेनिटेशन आफिसर की देखरेख में काम सौंपा गया है। वीरवार सुबह से ही संबंधित कर्मियों को काम में लगा दिया गया।

    इतना ही नहीं वार्डों में पूर्व कारपोरेटर भी इनका सहयोग कर रहे हैं ताकि लोगों को राहत प्रदान की जा सके। मंगलवार को जम्मू में भारी बारिश के कारण तबाही मची थी जबकि उससे पहले रविवार यानि 24 अगस्त 2025 को जम्मू पश्चिम, जम्मू नार्थ के अधिकतर इलाकों में भारी बारिश के कारण नुकसान हुआ था। दर्जनों गलियों बह गई थीं। लोगों के घरों में पड़ा सामान पानी की भेंट चढ़ गया था।

    यह भी पढ़ें- जम्मू में बारिश का प्रकोप थमा, अब बिजली-पानी के लिए मचा हाहाकार, जानें कहां-कहां है समस्या

    जोन-1

    • वार्ड नंबर 3, पीरखोह : 20
    • वार्ड नंबर 5, गुज्जर नगर : 30
    • वार्ड नंबर 19, राजेंद्र नगर : 10
    • वार्ड नंबर 2, जुलाका मुहल्ला : 10
    • वार्ड नंबर 71, असराराबाद : 5
    • वार्ड नंबर 19, राजीव नगर विक्रम चौक : 10

    कुल : 85

    इन नंबरों पर कर सकते हैं संपर्क : 9419106367, 7006551356 (अरुण नायर, सेनिटेशन आफिसर), 7006487184, 9419173527 (मंजूर अली, ट्रांसपोर्ट आफिसर)

    यह भी पढ़ें- जम्मू में संकट आया तो मदद के लिए आगे आई ट्रेडर्स फेडरेशन, प्रभावित लोगों के लिए शुरू की लंगर सेवा

    जोन-2

    • वार्ड नंबर 40, जवाहर नगर : 5
    • वार्ड नंबर 41, दुर्गा नगर : 5
    • वार्ड नंबर 61, आनंद नगर : 10
    • वार्ड नंबर 61, तोमाल : 5
    • वार्ड नंबर 61, उदयवाला : 5
    • वार्ड नंबर 72, संग्राम पुर : 5
    • वार्ड नंबर 65, ड्रीम सिटी : 15

    कुल : 50

    इन नंबरों पर कर सकते हैं संपर्क : 9419105122, 8899382044 (रमेश वजीर, सेनिटेशन आफिसर), 9419131821, 7006465418 (सकेत वंस, ट्रांसपोर्ट आफिसर)

    जोन-3

    • वार्ड नंबर 42, सेक्टर 4,5 : 5
    • वार्ड नंबर 43, सेक्टर 9, सन्नी बुक सेंटर : 5
    • वार्ड नंबर 44, सेक्टर 11,12,14 : 5
    • वार्ड नंबर 46, सेक्टर 1, 2 : 5
    • वार्ड नंबर 68, ग्रेटर कैलाश : 15
    • वार्ड नंबर 74, सुंजवां : 5
    • वार्ड नंबर 69, सैनिक कालोनी, सेक्टर डी : 10

    कुल : 50

    इन नंबरों पर कर सकते हैं संपर्क : 9419184220, 9149522535 (पुरुषोत्तम कुमार, सेनिटेशन आफिसर), 9469300005 (सकेत वंस, ट्रांसपोर्ट आफिसर)

    यह भी पढ़ें- मंत्री जावेद राणा ने अधिकारियों को हाई अलर्ट पर रहने के दिए निर्देश, कहा- संवेदनशील स्थानों पर कड़ी निगरानी रखें

    क्या कहते हैं अधिकारी

    ‘भारी बारिश के कारण नालों, साथ के मुहल्लों में मलबा, गंदगी फंसी हुई है। इनकी सफाई के लिए नाला गैंग कर्मियों की तैनाती कर दी गई है ताकि सामान्य रूप से काम पूरा हो और जल्द लोगों को राहत मिले। सेनिटरी आफिसर्स की देखरेख में काम जारी है।’

    -अब्दुल स्तार, ज्वाइंट कमिश्नर, हेल्थ एंड सेनिटेशन, जेएमसी