डेंगू को हराने के लिए जम्मू नगर निगम हुआ गंभीर; शहर में फॉगिंग शुरू, जानिए कहां-कहां होगी फॉगिंग
जम्मू में डेंगू के बढ़ते मामलों को देखते हुए नगर निगम ने फागिंग अभियान शुरू किया है। यह अभियान 28 अगस्त तक शहर के विभिन्न वार्डों में चलेगा। स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम मिलकर काम कर रहे हैं। लोगों से अपील की गई है कि वे अपने घरों और आसपास सफाई रखें और पानी जमा न होने दें।

जागरण संवाददाता, जम्मू। बरसात के साथ ही डेंगू के बढ़ते मामलों ने स्वास्थ्य विभाग और जम्मू नगर निगम को नींद से जगा दिया है। इसी कड़ी में नगर निगम ने शहर में फागिंग अभियान का शुभारंभ किया। यह फागिंग 28 अगस्त तक रोजाना अलग-अलग वार्ड में जारी रहेगी।
निगम आयुक्त डा. देवांश यादव के निर्देश पर बुधवार शाम को नगर निगम ने इसका शुभारंभ किया और पहले दिन शहर के वार्ड नंबर 34 और 35, जानीपुर क्षेत्र में फागिंग की। यह फागिंग स्वास्थ्य सेवा निदेशालय के मलेरिया विभाग और निगम की हेल्थ विंग मिलकर करवा रही है।
लोगों से अपील की गई कि वे अपने घरों के अंदर और बाहर साफ-सफाई का ध्यान रखें। कहीं भी पानी जमा न होने दें। बच्चे और बुजुर्गों को सलाह दी गई कि वे पूरे कपड़े डाल कर शरीर को डकें ताकि डेंगू से बचा जा सके।
यह भी पढ़ें- बारिश से राजौरी में तबाही, कई सड़कों पर भूस्खलन के कारण कई रास्ते हुए बंद, फंसे वाहनों को निकालने की कोशिश
इस मौके पर निगम के हेल्थ आफिसर डा. विनोद शर्मा ने कहा है कि डेंगू से बचाव के लिए मलेरिया विभाग की ओर से फागिंग व स्प्रे करवाई जा रही है। निगम इसमें सहयोग कर रहा है। उन्होंने कहा कि डेंगू बुखार मच्छरों द्वारा फैलाए जाने वाले वायरस के कारण होता है, जो मच्छर के काटने से मनुष्यों में स्थानांतरित हो जाता है।
डेंगू बुखार दो प्रकार का होता है - हल्का और गंभीर। हल्के डेंगू बुखार में तेज बुखार और फ्लू जैसे लक्षण दिखाई देते हैं। हालांकि हल्के डेंगू बुखार के ज़्यादातर मामले एक सप्ताह में ठीक हो जाते हैं लेकिन कुछ मामलों में गंभीर डेंगू बुखार हो जाता है, जो जानलेवा हो सकता है। डेंगू बुखार के लक्षण वायरस के संक्रमण के कुछ दिनों बाद दिखाई देते हैं और अक्सर नज़रअंदाज हो जाते हैं। जल्दी ठीक होने के लिए डेंगू बुखार का जल्द पता लगाना और उसका इलाज करवाना जरूरी है।
लोगों को सतर्क रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि निगम ने रोस्टर तैयार किया है जिसके तहत 24 जुलाई को वार्ड नंबर 36, 37, 25 जुलाई को 27,28,29, 26 जुलाई को 30,31,32, 28 जुलाई को 12,13,14 व 19, 29 जुलाई को 39 व 40, 30 जुलाई को वार्ड नंबर 41, 61 और 31 जुलाई को वार्ड नंबर 64 व 65 में फागिंग की जाएगी। यह अभियान 28 अगस्त तक जारी रहेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।